Bihar

Sep 22 2023, 15:28

लालू प्रसाद यादव हाजिर हों..', कोर्ट का आदेश, यहां डिटेल में पढ़िए, सात मामले

जिनमे लोगों से 'जमीन' लेकर रेलवे में नौकरी देने का राजद अध्यक्ष पर लगा है आरोप


गृह मंत्रालय द्वारा जमीन के बदले नौकरी घोटाले में RJD सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक नए आरोपपत्र को मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद, दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को उन्हें को समन जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव के अलावा रेलवे के पूर्व अधिकारियों को भी 4 अक्टूबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि, 12 सितंबर को, CBI ने अदालत को सूचित किया था कि मामले में एक ताजा आरोप पत्र में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय से प्राप्त की गई थी। यह घटनाक्रम जुलाई में कोर्ट द्वारा लालू यादव और अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी प्राप्त करने के लिए सीबीआई को समय दिए जाने के बाद हुआ। बता दें कि, यह मामला उस भ्रष्टाचार से संबंधित है जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री। आरोप है कि, उस समय लालू ने लोगों की बेशकीमती जमीनें अपने और अपने परिवार के नाम पर लिखवाकर उन्हें रेलवे में नौकरी दी। 

CBI ने अपनी जांच में कहा था कि लालू यादव और उनके परिवार ने महज 26 लाख रुपये में 1 लाख वर्ग फुट से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया है, जबकि इस जमीन की वास्तविक कीमत करोड़ों में थी। ये लोगों को रेलवे में नौकरी देने के एवज में आने-पौने दामों पर खरीदी गई और कुछ जमीनें तो गिफ्ट के रूप में यूँ ही ले ली गई। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, CBI ने अपनी जांच में पाया है कि लालू यादव को पटना में 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन दी गई। इन जमीनों की खरीद में नकद भुगतान हुआ और उन्हें बेहद कम दाम पर खरीदा गया। लालू यादव और उनके परिजनों को 7 उम्मीदवारों की नौकरी के बदले में जमीनें मिलीं। इनमें से 5 जमीनों को बेच दिया गया, जबकि दो जमीनें उन्हें उपहार के रूप में दी गईं। इस घटना में, केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने अपनी जांच में खुलासा किया कि यह डील में लालू यादव ही नहीं, उनके व्यक्तिगत सहायक भोला यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती, और हेमा यादव जैसे कुछ उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस मामले में CBI 2022 में भ्रष्टाचार के एक नए केस की दर्ज़ी किया था। 

मामला-1

 जांच में CBI ने पाया कि फरवरी 2007 में पटना के निवासी हजारी राय ने अपनी 9527 वर्ग फुट जमीन को एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया। इस जमीन की कीमत 10.83 लाख रुपये थी। बाद में हजारी राय के दो भतीजे दिलचंद कुमार और प्रेमचंद कुमार को रेलवे में नौकरी मिली। CBI की जांच में यह बात सामने आई कि साल 2014 में एके इन्फोसिस्टम के सभी हक़ और संपत्तियाँ राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर चली गईं। साल 2014 में राबड़ी देवी ने इस कंपनी के अधिकांश शेयर ख़रीदे और इस कंपनी की डायरेक्टर बन गईं।

मामला-2:

नवंबर 2007 में पटना की निवासी किरण देवी ने अपनी 80,905 वर्ग फुट जमीन को लालू यादव की बेटी मीसा भारती के नाम पर कर दिया। इस डील की कीमत सिर्फ 3.70 लाख रुपये थी। बाद में किरण देवी के बेटे अभिषेक कुमार को मुंबई में नियुक्ति मिली।

मामला-3

इसी तरह, फरवरी 2008 में पटना के निवासी किशुन देव राय ने अपनी 3375 वर्ग फुट जमीन को राबड़ी देवी को बेच दिया। इस जमीन की कीमत 3.75 लाख रुपये थी। इसके बदले में किशुन राय के परिवार के तीन लोगों को रेलवे में नौकरी मिली।

मामला-4

इसी तरह, फरवरी 2008 में पटना के महुआबाग में निवासी संजय राय ने अपनी 3375 वर्ग फुट जमीन को राबड़ी देवी को बेच दिया। इस जमीन की कीमत 3.75 लाख रुपये थी। इसके बदले में संजय राय और उनके परिवार के दो सदस्यों को रेलवे में नौकरी मिली थी।

मामला-5

इसी तरह, मार्च 2008 में ब्रिज नंदन राय ने अपनी 3375 वर्ग फुट जमीन को ह्रदयानंद चौधरी को बेच दिया। इस डील की कीमत 4.21 लाख रुपये थी। इसके बाद ह्रदयानंद चौधरी ने यह जमीन लालू यादव की बेटी हेमा यादव को तोहफ़े में दे दी। ह्रदयानंद चौधरी को साल 2005 में हाजीपुर में रेलवे में नियुक्ति मिली थी।

मामला-6

मार्च 2008 में विशुन देव राय ने अपनी 3375 वर्ग फुट जमीन को सिवान के निवासी ललन चौधरी को बेच दिया। उसी साल ललन के पोते पिंटू कुमार को पश्चिमी रेलवे में नियुक्ति मिली। इसके बाद फरवरी 2014 में ललन चौधरी ने यह जमीन लालू यादव की एक और बेटी हेमा यादव को गिफ्ट कर दी।

मामला-7

इसी तरह, मई 2015 में पटना के निवासी लाल बाबू राय ने अपनी 1360 वर्ग फुट जमीन को राबड़ी देवी को बेच दी। इस डील की कीमत 13 लाख रुपये थी। CBI की जांच में पता चला कि साल 2006 में लाल बाबू राय के बेटे लाल चंद कुमार को रेलवे में नियुक्ति मिली थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CBI की जांच में पता चला कि लालू यादव और उनके परिवार ने बिहार में 1.05 लाख वर्ग फीट की जमीन को सिर्फ 26 लाख रुपए में ख़रीदी थी। जबकि उस समय के सर्किल रेट के अनुसार उन जमीनों की कुल कीमत लगभग 4.40 करोड़ रुपए थी। CBI ने यह खुलासा किया कि जमीनों की ख़रीद के मामले में अधिकांश जमीनों के लिए नकद पैसे दिए गए थे। इसी नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में ED ने लालू परिवार के खिलाफ शिकंजा कसा है।

Bihar

Sep 22 2023, 10:59

देश की राजनीति में सबसे बेदाग और ऊंची छवि के नेता है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : विजय कुमार चौधरी

डेस्क : जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के वित्त वाणिज्यकर तथा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अब बिहार के ही नेता नहीं रहे। उनकी चमक पूरे देश में दिख रही है। कल तक जो विपक्ष के लोग बिखरे-हताश पड़े थे, उनको नीतीश कुमार ने एक साथ लाकर ऐसी आवाज उत्पन्न की जिसकी सिहरन और कंपन पूरे देश में दिख रही है।

बीते गुरुवार को जदयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर पार्टी द्वारा आयोजित में श्री चौधरी ने कहा कि देश की राजनीति में सबसे बेदाग और ऊंची छवि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिखती है। यही वजह है कि केन्द्र सरकार का त्रिशूल, अर्थात सीबीआई, ईडी और आईटी इनकी तरफ नहीं आता। 

उन्होंने कहा कि पासवान समाज जागरूक समाज है और यह किसी का पिछलग्गू नहीं है। इसी का प्रमाण है कि पासवान समाज भी अन्य समाज की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपना समर्पण जाहिर कर रहा है। 

वहीं ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज की राजनीति में गरीब और कमजोर वर्गों बारे में सोचने वाले बहुत कम लोग हैं। लोकतंत्र को मिटाने की कोशिश हो रही है और चुनाव के दौरान जुमलों की बौछार की जाती है।

Bihar

Sep 22 2023, 09:43

पटना में नहीं थम रहा डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला, 98 नये मरीजों के साथ पीड़ितों की संख्या पहुंची 1 हजार के पार

डेस्क : पटना में डेंगू का प्रकोप खतरनाक रुप ले रहा हैं। पटना में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। गुरुवार को एकबार 98 नये मरीज मिले। जिसके बाद पटना में डेंगू पीड़ितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। जिले में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 1080 हो गई है।

बता दें बुधवार को 105 नए मरीज मिले थे। इससे पहले मंगलवार को 121 मिले थे। पाटलिपुत्रा अंचल के मोहल्लों में डेंगू लगभग अनियंत्रित हो गया है। बुधवार को यहां 41 नए मरीज मिले थे। वहीं गुरुवार को 45 मरीज मिले। 

इसके अलावा बांकीपुर और एनसीसी अंचल से 12-12, अजीमाबाद से चार और कंकड़बाग में एक डेंगू मरीज मिला है। इसके अलावा 24 मरीजों में फतुहा, मसौढ़ी, बिहटा, धनरुआ, परसा, दानापुर, फुलवारी आदि इलाके के पीड़ित शामिल हैं।

अस्पतालों के डेंगू वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 60 हो गई है। गुरुवार को 8 नए डेंगू पीड़ित भर्ती हुए हैं, जबकि 10 डिस्चार्ज हो गए हैं। अब एम्स में 18, पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में 16-16 तथा एनएमसीएच में 10 मरीज भर्ती हैं।

Bihar

Sep 22 2023, 09:20

महिला आरक्षण को जल्दी से लागू करना चाहिए : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि महिला आरक्षण को जल्दी से लागू करना चाहिए। यही नहीं जिस तरह से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया गया है, उसी तरह से इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री गुरुवार को सचिवालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।  

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी महिलाओं को इसका लाभ मिले। हमने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। जब महिला आरक्षण लागू हो जाएगा तो मुझे बहुत खुशी होगी।

उन्होंने कहा कि हमलोग तो शुरू से चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल पास हो। यही उद्देश्य है कि महिला आरक्षण बिल जल्द लागू हो जाए। इससे महिलाओं का काफी उत्थान होगा। हमलोगों ने अपने राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किया है। 

वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात के सवाल पर सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेताओं से हमारी मुलाकात होती रहती है, आपस में बातचीत होती रहती है। इसमें नया कुछ नहीं है।

Bihar

Sep 22 2023, 09:19

विकास मित्र, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान बोले सीएम नीतीश कुमार, ठीक ढंग से करें अपने दायित्वों का निर्वहन

डेस्क : बीते गुरुवार को एक अणे मार्ग में विकास मित्र, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मानदेय में बढ़ोतरी किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार प्रकट कर उनका अभिनंदन किया। शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पौधा, पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिह्न व फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। 

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास मित्र, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिष्टमंडल से अपील किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक समय पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि आपके कार्य की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी की है। आपकी जिम्मेवारियों को और अधिक बढ़ाया जाएगा। आप सभी पूरी निष्ठा से अपना काम करें। इसके पहले

इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा और शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव उपस्थित थे।

Bihar

Sep 21 2023, 17:29

बिहार में 8 आईएएस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

कला संस्कृति विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का निदेशक बनाया गया है। कृषि विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार झा को राजस्व पर्षद का सचिव बनाया गया है। सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार को मनरेगा का आयुक्त बनाया गया है। 

भागलपुर के आयुक्त दया निधान पांडेय को स्थानांतरित कर निदेशक चकबंदी बनाया गया है। वहीं मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार सिंह को भागलपुर कमिश्नरी के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

श्रीमती रूबी को कला संस्कृति निदेशालय का निदेशक बनाया गया है। कृषि विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। 

सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव अभय झा को बिहार पथ परिवहन निगम का प्रशासक बनाया गया है। सन्नी सिन्हा को परिवहन विभाग के विशेष सचिव से स्थानांतरित कर पाठ्य पुस्तक निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

Bihar

Sep 21 2023, 13:11

पटना में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, लगातार दूसरे दिन मिले 100 से अधिक मरीज

डेस्क : पटना में डेंगू का प्रकोप खतरनाक रुप ले रहा हैं। पटना में लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक डेंगू के मरीज मिले। बुधवार को 105 नए मरीज मिले। इससे पहले मंगलवार को 121 मिले थे। पाटलिपुत्रा अंचल के मोहल्लों में डेंगू लगभग अनियंत्रित हो गया है। यहां पिछले एक सप्ताह से लगातार बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। बुधवार को यहां 41 नए मरीज मिले। इससे पहले मंगलवार को यहां 55 संक्रमित मिले थे। 

वहीं एनसीसी और बांकीपुर अंचल में भी अब डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ने लगा है। बुधवार को बांकीपुर में 17 और एनसीसी अंचल में 16 नए डेंगू मरीज मिले। वहीं कंकड़बाग में सात, पटना सिटी में तीन और अजीमाबाद अंचल में आठ नए पीड़ित मिले।

पटना के ग्रामीण इलाके में भी डेंगू का प्रकोप और प्रसार बढ़ने लगा है। बख्तियारपुर, धनरुआ, मसौढ़ी के बाद अब बेलछी, मोकामा, संपतचक आदि इलाके से डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावित इलाके में निगम के माध्यम से सघन फॉगिंग कराई जा रही है।

Bihar

Sep 21 2023, 11:07

देर रात हुई झमाझम बारिश ने राजधानीवासियों को दी उमश भरी गर्मी से राहत, पटना में आज भी बारिश के आसार

डेस्क : बीते कुछ दिनों से उमश भरी गर्मी की मार झेल रहे पटनावासियों को बीते बुधवार की रात झमाझम बारिश से बड़ी राहत मिली है। पटना समेत प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी है। बादलों की आवाजाही से पटना समेत प्रदेश के 28 शहरों में तापमान नीचे आया है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम वर्षा की संभावना है। 

बुधवार को पटना में तीन चक्र में दस मिमी बारिश हुई। दोपहर में अशोक राजपथ के इलाके में तेज बारिश हुई जबकि शाम में राजधानी के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। रात साढ़े नौ बजे के बाद एक बार फिर बादल बरसे। दस से 15 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

राजधानी पटना में बीते बुधवार को सुबह से धूप खिली थी। दोपहर में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। शाम तक मौसम में बदलाव और बादलों के छाए रहने से उमस और गर्मी से भारी राहत मिली है। 

वहीं आज गुरुवार को भी पटना में आंशिक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे प्रदेश में बादलों की सक्रियता बढ़ी है। इससे कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार बने हैं। गुरुवार को 10 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मधेपुरा एवं कटिहार में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना समेत शेष भागों में हल्की वर्षा के आसार हैं। राज्य के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून के दौरान राज्य में सामान्य से 30 फीसदी कम वर्षा हुई है। राजधानी समेत 28 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है।

Bihar

Sep 21 2023, 09:46

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह का महिला आरक्षण विधेयक को लेकर केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का है य

डेस्क : जनता दल यूनाइटेड जहां एक ओर महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने की बात कर रही है। वहीं इस विधेयक को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए हमलावर भी है। 

पहले सीएम नीतीश कुमार ने इस विधेयक को स्वागत योग्य बताया। फिर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इसे लागू नहीं करेगी। वहीं अब उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने हमला बोला है। 

ललन सिंह ने नारी शक्ति वंदन विधेयक को केन्द्र सरकार का नया जुमला करार देते हुए कहा कि यह विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का पैनिक रिएक्शन है। जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करते हुए जाति जनगणना कराने की मांग भी दोहराई है।

लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बहस में हिस्सा लेते हुए राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जदयू विधेयक का समर्थन करती है, क्योंकि हम महिला सशक्तीकरण में विश्वास रखते हैं। पर यह सरकार वर्ष 2024 का चुनावी जुमला है। इसके साथ उन्होंने सरकार पर युवाओं और गरीबों को ठगने का भी आरोप लगाया। 

राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह विधेयक कुछ और नहीं, बल्कि विपक्षी गठबंधन इंडिया का पैनिक रिएक्शन है। जाति जनगणना कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है। सरकार को महिला सशक्तीकरण से कोई मतलब नहीं है। सरकार को सिर्फ 2024 में अपनी सत्ता बचाने की चिंता है। 

कहा कि बिहार में जातिगत सर्वेक्षण के खिलाफ केंद्र सरकार के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं का वंदन नहीं कर रही है, बल्कि सत्ता का वंदन कर रही है। सरकार को अपनी सत्ता बचानी है, इसलिए विशेष सत्र मंश यह जुमला लाया गया है।

Bihar

Sep 21 2023, 09:32

सीएम नीतीश कुमार का महिला आरक्षण बिल को लेकर बड़ा बयान : हम तो इसके पक्ष में, लेकिन केन्द्र सरकार नहीं करेगी इसे लागू

डेस्क : केन्द्र सरकार द्वारा संसद में लाए गए महिला आरक्षण बिल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि संसद में जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है, वह स्वागत योग्य कदम है। लेकिन इसके साथ ही उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार की नीयत पर भी शंका जाहिर करते हुए कहा है कि बीजेपी इसे लागू नहीं करेगी। 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि संसद और विधानसभा सब जगह महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिक्कत है कि ये लोग तो इसे लागू करेंगे नहीं। 

सीएम ने कहा कि महिलाओं को सबसे पहले 50आरक्षण बिहार ने ही दिया। वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं और इसके बाद वर्ष 2007 में नगर निकायों में हमने महिलाओं को 50आरक्षण दिया। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 आरक्षण दिया। बाद में सभी सरकारी नौकरियों में उनके लिए 35 सीट आरक्षित की गई। पुलिस में भी 35 आरक्षण दिया गया। आज बिहार पुलिस में जितनी महिलाएं हैं, उतनी देश में कहीं नहीं है। महिलाओं के लिए बिहार में काफी काम हुए हैं।