पटना में नहीं थम रहा डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला, 98 नये मरीजों के साथ पीड़ितों की संख्या पहुंची 1 हजार के पार
डेस्क : पटना में डेंगू का प्रकोप खतरनाक रुप ले रहा हैं। पटना में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। गुरुवार को एकबार 98 नये मरीज मिले। जिसके बाद पटना में डेंगू पीड़ितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। जिले में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 1080 हो गई है।
बता दें बुधवार को 105 नए मरीज मिले थे। इससे पहले मंगलवार को 121 मिले थे। पाटलिपुत्रा अंचल के मोहल्लों में डेंगू लगभग अनियंत्रित हो गया है। बुधवार को यहां 41 नए मरीज मिले थे। वहीं गुरुवार को 45 मरीज मिले।
इसके अलावा बांकीपुर और एनसीसी अंचल से 12-12, अजीमाबाद से चार और कंकड़बाग में एक डेंगू मरीज मिला है। इसके अलावा 24 मरीजों में फतुहा, मसौढ़ी, बिहटा, धनरुआ, परसा, दानापुर, फुलवारी आदि इलाके के पीड़ित शामिल हैं।
अस्पतालों के डेंगू वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 60 हो गई है। गुरुवार को 8 नए डेंगू पीड़ित भर्ती हुए हैं, जबकि 10 डिस्चार्ज हो गए हैं। अब एम्स में 18, पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में 16-16 तथा एनएमसीएच में 10 मरीज भर्ती हैं।
Sep 22 2023, 10:59