सांसद जयंत सिन्हा को वित्त संबंधी स्थाई समिति का अध्यक्ष पांचवीं बार बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता मे हर्ष का माहौल
रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा को वित्त संबंधी स्थाई समिति का अध्यक्ष पांचवीं बार बनाए जाने पर रामगढ़ जिले एवं हजारीबाग जिले भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता मे हर्ष का माहौल है।
इसके लिए हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने पुनः स्थाई समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के लिए यह गौरव का विषय है। लोकसभा में 100% उपस्थिति रहकर जनहित के मुद्दों के सवाल निरंतर इनके द्वारा सदन उठाए गए , ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
15 सितंबर को दिशा की बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव सांसद द्वारा दिए गए एवं कई सुझावों पर अमल किया गया जिसमें खास कर के किसानों के लिए कुसुम योजना के तहत 90% सब्सिडी, के आधार पर 1000 से ज्यादा किसानों को सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध कराने कार्य चल रहा है जो 31 सितंबर तक ऑनलाइन इसका रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
इसके अलावा बिजुलिया तालाब के सौंदर्य करण की बात हो, रामगढ़ जिले में पर्यटन के लिए माया टुंगरी मंदिर सौंदर्य करण, टूटी झरना का सौंदर्य करण, कैथा मंदिर का सौंदर्य करण हो ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।विकास की बात हो तो डी एम एफ टी फंड के द्वारा 88 डॉक्टर एवं पा रा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।
साथ ही साथ बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने एवं नया मोड़ गिद्दी सी सड़क निर्माण, एवं गिद्दी पुल निर्माण एवं प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक भवन ,विवाह भवन, जैसे महत्वपूर्ण निर्णय पर विस्तृत से चर्चा की गई । इसके अलावे पटना तारामंडल की तर्ज पर, साइंस सिटी का निर्माण, जैविक पार्क का निर्माण आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता,सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा, रंजीत पांडे, रविंद्र शर्मा, नारायण चंद्र भौमिक, सुमन सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय ओझा ,सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव साहब दीनबंधु पोद्दार, बबलू साहू जितेंद्र साहू, वरुण सिंह आदि प्रमुख लोक ने बधाई एवं शुभकामना दी है। आदि लोगों ने सांसद को शुभकामनाएं बधाई दिया ।












Sep 21 2023, 17:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k