*अयोध्या रामनगरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के कड़े निर्देश पर पुलिस के एंटी रोमियो दल ने दिखाए कड़े तेवर*
अयोध्या। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे चल रहा एण्टी रोमियो अभियान, एण्टी रोमियो दल द्वारा महिलाओं बालिकाओं को किया जा रहा जागरुक।
स्कूल/कालेज के खुलने व बन्द होने के समय की जा रही सघन चेकिंग, स्कूल के आस पास संदिग्धो को दी जा रही कड़ी चेतवानी, छींटाकाशी करने वाले शोहदों पर की गयी कार्यवाही के क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर के निर्देशन में महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अयोध्या के सभी थानों द्वारा गठित एण्टी रोमियो पुलिस बल द्वारा स्कूल/कालेज के खुलने व बन्द होने के समय चलाया गया।
व्यापक एण्टी रोमियों अभियान, सभी थानों के एण्टी रोमियो पुलिस बल द्वारा बालिकाओं/छात्राओं पर छींटाकाशी व भद्दी हरकतें करने वाले शोहदों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम मे आज थाना पूराकलन्दर द्वारा 18 व्यक्ति, थाना हैदरगंज द्वारा 11 व्यक्ति, थाना मवई द्वारा 4 व्यक्ति, थाना बाबा बाजार द्वारा 3 व्यक्ति, थाना खण्डासा द्वारा 5 व्यक्ति तथा थाना रूदौली द्वारा 4 व्यक्ति, थाना कुमारगंज द्वारा 08 व्यक्ति, थाना इनायतनगर द्वारा 04 व्यक्ति, थाना तारुन द्वारा 03 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। तथा महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, यूपी-112,181,1076 आदि नंबर युक्त पैंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।
वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।
Sep 21 2023, 17:34