*अवध विवि द्वारा ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण*

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा माधवपुर मसौधा में बांस की उपयोगिता एवं उद्यमिता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला उद्यमी पूर्णिमा साहू ने ग्रामीण महिलाओं को बांस को काटने की विधि, बांस को चिकना करने की विधि तथा उसको जोड़ने की विधि से प्रशिक्षित किया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बनाए गए सामान का मूल्य कैसे निर्धारित करना, मूल्य का निर्धारण, सामान की मात्रा के टिप्स दिए।कार्यक्रम में पूर्णिमा ने बताया कि रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए संसाधनों की कमी नहीं है। अपने आस पास की अलग-अलग की चीजों से भी कुछ ऐसी उपयोगी वस्तु बना सकते हैं। ऐसा होने से रोजगार बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आय को भी बढ़ा सकते हैं। प्रकृति ने हमें बहुत से ऐसे संसाधन दिए है जैसे बांस, मिट्टी, फूल जिसे आप इन सबसे बहुत सुंदर से सुंदर एवं बहुउपयोगी चीजों को तैयार कर सकते है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बांस का उपयोग कर हम बहुत सी ऐसी चीज बना सकते हैं जैसे बास की बनी बोतल में पानी ठंडा रहता है।

मोबाइल स्टैंड, मोबाइल चार्जिंग स्टैंड, फ्लावर पॉट, टेबल लैंप, लेटर बॉक्स इत्यादि चीजों को निर्माण कर सकते है। बांस आसानी से बहुतायत मात्रा में मिल सकता है और इसको बनाने की लागत काफी कम होती है। अपना रोजगार चलाने के लिए बहुत से पैसे की जरूरत नहीं होगी। यदि कोई सामान टूट भी जाता है तो आसानी से मरम्मत कर उपयोग में ला सकते हैं। कार्यक्रम में पूर्णिमा ने कहा कि यदि इस तरह की चीजों को हम उपयोग में लाते हैं तो पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।

कार्यक्रम में प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ0 महिमा चौरसिया ने बताया कि बांस की फसल 5 वर्षों में अपनी उपज देने लगती है। इस पर सूखे तथा बरसात का कोई भी असर नहीं पड़ता है। यह एक ऐसा संसाधन है जिसको हम काट के पुनः लगाकर फिर से उसको उत्पन्न कर सकते हैं। यदि इसका उपयोग करके रोजगार परख वस्तु बनाकर महिलाएं अपनी आय बढ़ती हैं तो इससे अच्छा रोजगार का साधन क्या हो सकता है।

इससे बनी चीजों का उपयोग करके दुनिया में व्याप्त प्लास्टिक प्रदूषण को भी कम कर सकते हैं। सरकार भी बांस मिशन योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्य को प्रोत्साहित कर रही है। तथा इस योजना के अंतर्गत बस की बहुत सी प्रजातियां जैसे बैम्बूसा बाल्कोआ, बैम्बूसा न्यूटन्स, बैम्बूसा, डैन्ड्रोक्लेमस हैमिल्टोनी और डैन्ड्रोक्लेमस जाइजेन्टियस जैसी प्रजातियों के पौधे उगाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 स्नेहा पटेल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा, डॉ0 मनीषा यादव, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, सुश्री गायत्री वर्मा, संगम लाल वर्मा एवं गांववासी उपस्थित रहें।

*नया घाट से परिक्रमा मार्ग चौराहा फेज एक काम हुआ तेज, दीपोत्सव तक चमकाने की योजना*

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गत दिवस श्रीरामजन्मभूमि पथ में लापरवाही के आरोपी दो अधिकारियों को हटाए जाने के बाद राम पथ का काम भी तेज हो गया है।

नयाघाट से लेकर छोटी देवकाली मंदिर तक डामरीकरण काम लगभग पूरा हो गया है। यह काम सड़क के दोनों ओर हो रहा है। नयाघाट से परिक्रमा मार्ग चौराहा तक फेज एक काम दीपोत्सव के पहले पूरा किया जाना है।

बताया जाता है कि 797 करोड़ 69 लाख से फोर लेन राम पथ का निर्माण 12 किलोमीटर 940 मीटर लंबा होना है। इस पूरे पथ का निर्माण इसी दिसंबर तक पूरा किया जाना है। फेज दो बड़ा डाकखाना से लेकर सहादतगंज का काम नवंबर माह में पूरा होना है। सिविल लाइंस डाकखाना से लेकर परिक्रमा मार्ग चौराहा के फेज तीन का काम दिसंबर तक होना है ।

दीपोत्सव,दीपावली,हनुमान जयंती के साथ कार्तिक परिक्रमा और पूर्णिमा मेला को देखते हुए फेज एक के काम में पूरी ताकत झोंक दी गई है। नयाघाट से श्रीराम अस्पताल के सामने तक सड़क पूरी तरह समतल कर दी गई है। इसमें नयाघाट से छोटी देवकाली तक मार्ग के दोनों ओर डामरीकरण हो रहा है। इस बीच श्रृंगारघाट डाकखाना मोड़ पर मार्ग खोद पानी और बिजली आदि के शेष काम को पूरा किया जा रहा है। रामपथ से जुड़ी अधिकांश गलियों के मोड़ पर यह काम शेष है जिसे तेजी से किया जा रहा है ।

इस बीच नयाघाट लता चौक से लेकर साकेत पेट्रोल पंप तक धर्म पथ का चौड़ीकरण होना है। मार्ग के दोनों ओर नाले का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। इसे भी दीपोत्सव तक काफी हद तक तैयार करने का प्रयास चल रहा है। इस काम को पुराने सरयू पुल तक किया जाना है। इसी में नयाघाट बंधा तिराहे का सुंदरीकरण का काम भी शामिल है।65 करोड़ 40 लाख की लागत से दो किलोमीटर लंबे धर्म पथ का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण किया जा रहा है । बताया जाता है कि रामजन्मभूमि पथ के निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर राजकीय निर्माण निगम के दो अधिकारियों को दो दिन पहले ही तत्काल प्रभाव से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

गत 9 सितंबर को भवन निर्माण समिति की बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने इस पथ का निरीक्षण कर कर लापरवाही देखी। इस बारे में मीटिंग में आरोपी अधिकारी संतोषजनक जबाब भी नहीं दे पाए थे । नृपेंद्र मिश्र की नाराजगी के बाद अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने आरएनएन के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कहा कि रामजन्मभूमि पथ पर कैनोपी का निर्माण होना है। ये दोनों अधिकारी जीएम अजय मिश्रा और प्रोजक्ट मैनेजर अनूप शुक्ला इस काम में रुचि नहीं ले रहे रहे हैं।

एक माह से गड्‌ढा खोद कर छोड़ा गया है। रामलला के दर्शन मार्ग के सबसे छोट व महत्वपूर्ण इस मार्ग से शेष काम में लापरवाही अक्षम्य है। कमिश्वर के इस पत्र के बाद आएनएन के एमडी योगेश पवार ने इन दोनों अधिकारियों को आरोप पत्र थमा दिया।

*ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान साबित होगी निःशुल्क ग्रामीण पुस्तकालय -डा निर्मल खत्री*

अयोध्या । जनपद के अंजना ग्राम स्थित पी डी पांडेय राजपति महाविद्यालय के प्रांगण में पुस्तकालय का उद्घाटन पूर्व सांसद डा निर्मल खत्री द्वारा किया गया। 

इस अवसर बोलते हुए डा निर्मल खत्री ने कहा कि अयोध्या जनपद के युवाओं के लिए यह पुस्तकालय वरदान साबित होगा। शिक्षा से ही देश का विकास संभव है । इस दिशा में इस पुस्तकालय की भूमिका प्रशंसनीय है जहा सबके लिए शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध है।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पी डी पांडेय राजपति महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश पांडेय ने बताया कि ग्रामीण पुस्तकालय नाम से संचालित यह पुस्तकालय सभी विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है, इसके साथ छात्र - छात्राओं को बैठने के लिए कुर्सी मेज, पीने को स्वच्छ RO जल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

इस पुस्तकालय में विषय वस्तु, पाठ्यक्रम की किताबों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं, सामान्य ज्ञान, साहित्यिक, प्रसिद्ध लेखकों की विख्यात पुस्तकों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र व पत्रिकाएं भी उपलब्ध रहेंगी।  यह पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है जहां कंप्यूटर, Wi-Fi और e-books आदि की सुविधा की पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध हैं। पुस्तकालय सभी कार्य दिवसों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किसी भी विद्यार्थी व पुस्तकप्रेमी के लिए खुला रहेगा।इच्छुकअभ्यर्थी WWW.PDPANDEYRM.CO .INपर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

इस अवसर पर .कांगेसपार्टी  के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह. ,ए आई सी सी सदस्य उग्रसेन मिश्र, पूर्वप्रधान अनिल तिवारी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,.हरिशंकर तिवारी,प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी, जिला मंत्री आलोक तिवारी,भाजपा नेता अरूण तिवारी महाविद्यालय के प्राचार्य जय शंकर यादव ,राधेश्याम तिवारी ,अशोक कुमार आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अयोध्या भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने दी आई टी सेल की कार्यशाला में आवश्यक जानकारी*

अयोध्या । भाजपा महानगर तथा जिला की आई.टी. एवं सोशल मीडिया की एक कार्यशाला सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। कार्यशाला को मुख्य रूप से आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग अवध क्षेत्र के संयोजक आयुष वाजपेई ने सम्बोधित किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान में सूचना के आदान प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम है।

सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचारों को त्वरित रूप से एक व्यापक स्तर पर प्रचारित व प्रसारित किया जा सकता है। जिसका उपयोग करते हुए भाजपा के विचारों को प्रसारित करने में अपना योगदान देना चाहिए। डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को प्रसारित किया जा सकता है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि आई टी व सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ता सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लगातार एक्टिव रहें। सरकार की नीतियां का प्रचार-प्रसार करें। आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रहेगी।

कार्यकर्ता इसके लिए अभी से तैयारी बनाएं।कार्यशाला में प्रमुख रूप से परमानंद मिश्र, राघवेन्द्र पाण्डेय, लवकुश यादव, शिवम मिश्र, परवेश मिश्र, शशिकांत, विवेक पाण्डेय, गौरव सिंह, आशुतोष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*साइबर थाना अयोध्या की टीम द्वारा साइबर ठगी के 1285000/- रूपये वादिनी के खाते में वापस कराये गये*

अयोध्या। वादिनी से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी से यूट्यूब पर मार्केटिंग प्रमोशन कराने का प्रलोभन देकर वादिनी के खाते से धनराशि 1510000/- भिन्न – भिन्न खातों में जमा करा लिया गया था।  जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2023 धारा 419/420 भादवि व 66डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया था ।

उक्त धोखाधड़ी की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

उक्त क्रम में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या व पुलिस उप- महानिरीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के घटना के अनावरण के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ व अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय से टीम का गठन कर घटना का सफल अनावरण हेतु प्रयास किया जा रहा है । जिसमें नोडल अधिकारी थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र क्षेत्राधिकारी लाइन्स जनपद अयोध्या के कुशल मार्ग दर्शन में साइबर क्राइम थाना अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या की टीम द्वारा इस घटना को चुनौती के रूप में लेकर परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करते हुए तकनीकी सहायता से अभियुक्तों के खातों में फ्रीज कराया गये कुल रूपये 1285000/-  ( बारह लाख पच्चासी हजार रूपये ) धनराशि  वादिनी मुकदमा के खाते में अब तक वापस करायी गयी । वादिनी व वादिनी के पिता ने थाना साइबर क्राइम अयोध्या की भूरि-भूरि प्रशंसा की और साइबर टीम को सहृदय धन्यवाद दिया । थाना साइबर क्राइम अयोध्या पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार वर्मा मु0आ0 सुजीत पटेल आरक्षी शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी आरक्षी अरूणेश प्रताप सिहं क0 आपरेटर अखिलेश यादव आदि शामिल रहे।

*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के सराहनीय प्रयास से ग्रामीण खुश*


अयोध्या। जनपद की नौ बाजारों तथा 4 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटों की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए सांसद लल्लू सिंह ने परियोजना अधिकारी नेडा को पत्र लिख कर अपनी स्वीकृत प्रदान की है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बाजारों में तथा बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अर्न्तगत ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना की जाएगी।सांसद लल्लू सिंह ने बताया केन्द्र व प्रदेश की सरकारें नगरों के साथ ग्रामीणांचल का विकास के पथ पर ले जा रही है।

शहरी की तरह ग्रामीणांचल में व्यापारिक गतिविधियां रात में संचालित होती रहे। सड़कों पर प्रकाश की समुचित प्रबंध रहे। इसके लिए बाजारों तथा ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाई जा रही है। सरकार ऊर्जा के वैकल्पिक सोत्रों का बढावा दे रही है। इसमें सोलर एनर्जी एक महत्वपूर्ण अंग है। जिससे परम्परागत संसाधनों पर निर्भरता कम होगी।

सोलर लाइट के लिए पूरा बाजार, मसौधा, सोहावल के ड्योढी़, रामपुर भगन, धर्मगंज, बाबा बाजार, सिंधारी बाजार, भक्त नगर-रूदौली, कुचेरा बाजारों के साथ पूरा बाजार की अंजना ग्राम पंचायत, सोहावल की सीवार, हरिग्टनगंज की सिंधौरा तथा रूदौली की मांगी चांदपुर का चयन किया गया है। सांसद लल्लू सिंह के इस प्रयास के लिए ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त किया है।

*अयोध्या में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लिया जायजा*


अयोध्या। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अयोध्या आकर लिया जायजा । इस अवसर पर सनातन धर्म पर विपक्ष द्वारा टिप्पणी किए जाने पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि दुनिया में केवल धर्म एक ही है वह सनातन धर्म है, दूसरा कोई धर्म नहीं है बाकी सब तो मजहब है ।

उन्होनें कहा कि सनातन का अर्थ सदैव है, जब से प्रकृति बनी है जब से सृष्टि बनी है तब से सनातन धर्म है और जब तक सृष्टि रहेगी तब तक सनातन धर्म रहेगा, कोई 2000 साल से कोई ढाई हजार साल जाना जाता से यह सब मजहब है ।

उन्होनें कहा कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म मानने वालों का सबसे बड़ा आकर्षण राम मंदिर निर्माण है।

भगवान राम की वजह से भारतवर्ष की पहचान है, राम मंदिर का उद्घाटन किसी महापुरुष से ही कराया जाता है । उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के नहीं पूरे विश्व के नेता हैं, सीएम योगी ने राम मंदिर आंदोलन पूरी तरीके से चलाया था, बहुत बड़ी सफलता मिली है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है ।

उन्होनें कहा कि मुख्यमत्री योगी जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, राम मंदिर निर्माण से पहले जब जनवरी में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होगा उससे पहले अयोध्या में सभी सुविधायुक्त कार्य पूर्ण हो जाएंगे । इस अवसर पर मंत्री ने चीनी मिल संचालक परिक्षेत्र की समीक्षा बैठक में भाग लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 

*अयोध्या की रामलीला इस बार अपने पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी*

अयोध्या। आज कांफ्रेंस होटल सागर विला (रोहतक)मे अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बोला इस साल अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। हमें बहुत खुशी हो रही है कि पिछले साल 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था। इस साल भी हमारी कोशिश है की राम भक्त अयोध्या की रामलीला को ज्यादा से ज्यादा देख पाए। इस साल अयोध्या के रामलीला को यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा।

इस साल अयोध्या के रामलीला में हरयाणवी फेमस एक्टर ममता सिंह (परी)काम कर रही हैं। उनकी हरयाणवी वेब सीरीज (कुनबा धर्मे का) मे रामो के किरदार से फेमस हैं।उन्होंनो हिंदी की कई सारी वेब सीरीज मे काम किया हुआ हैं। गोवेर्मेंट एडवरटाइजिंग मे काम किया हुआ हैं।उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अयोध्या की रामलीला में इस साल कम कर रही हूं। मैंने हरयाणवी की कई फिल्मो मे काम किया हुआ हैं। मुझे भगवान राम जी की जन्मभूमि मे काम करने मे खुशी है।मैं अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक का मैं धन्यवाद करती हूं।उन्होंने मुझे अयोध्या की रामलीला में काम करने का मौका दिया।और इस मौके पर जाने-माने बॉलीवुड कलाकार गजिंदर चौहान भी मौजूद थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस साल भी अयोध्या की रामलीला में काम करने का मौका मिल रहा है। मैं पिछले 3 साल से अयोध्या की रामलीला मे काम कर रहा हूँ।

इसके लिए मैं अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक( बॉबी )और महासचिव शुभम मलिक का धन्यवाद करता हूं । हरयाणा के कलाकार रूबी चौहान भी प्रेस कांफ्रेंस मे मौजूद थे ।उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हैं कि इस साल अयोध्या की रामलीला मे काम करने का मौका मिल रहा हैं।इसके लिए मे अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी जी ) का धन्यवाद करता हूँ।इस साल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक राम कथा पार्क,नया घाट अयोध्या से लाइव दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा। इस साल अयोध्या के रामलीला को सेटेलाइट चैनल्स द्वारा टीवी पर लाइव और दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा।अयोध्या के रामलीला का अपना यूट्यूब चैनल हैं उस पर लाइव दिखाया जायेगा।अयोध्या के रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है।

इस साल अयोध्या के रामलीला चौथा संस्करण हैं।हमें इस बात की बहुत खुशी है। अयोध्या की रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और सांस्कृतिक मंत्री श्री जयवीर सिंह के के सहयोग से होता है। हम इनका धन्यवाद करते हैं।इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड टीवी के यह कलाकार काम कर रहे हैं -पूनम ढिल्लों जी (मां शबरी) गजिंदर चौहान (राजा जनक )रजा मुराद (अहिरावण) राकेश बेदी( विभीषण)गिरिजा शंकर (रावण)अनिल धवन (इंद्रदेव) रवि किशन जी (केवट), वरून सागर (हनुमान जी ) सुनील पाल (नारद मुनी), राहुल भूचर( श्री राम), (मां सीता ) लिली सिंह जिया (केकई ) मंघिशा (कोसल्या )अमिता नागिया ( मंदोदरी )शिबा (वैदेही)ऋतू शिवपुरी (कोसल्या )भाग्यश्री (वेदमती ) शिवा (कुम्भकरण )बनवारी लाल झोल (परशुराम )मनोज बक्शी (राजा दशरथ )गुलशन पाण्डेय,अवतार गिल और हरयाणा की फेमस एक्टर्स ममता सिंह काम कर रहे हैं।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया निमार्णाधीन धर्मपथ का जायजा*

अयोध्या।अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियो के साथ अयोध्या स्थित निमार्णाधीन धर्मपथ का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियो और निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मियों को कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करने की कड़ी हिदायत दिया ।


इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल ने मौजूद अधिकारियो से निर्माण में के बारे में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त किया और जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
*अवध विश्वविद्यालय में हुए व्याख्यान में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को तकनीकी बदलाव को समझने व सीखने की जरूरत पर दिया गया बल*


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सोमवार को डिजिटल मीडिया के दौर में पत्रकारिता के आयाम विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विपिन तिवारी, कंटेंट विशेषज्ञ ईटीवी भारत हैदराबाद रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान संदर्भ में प्रिंट मीडिया के लिए और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की स्क्रिप्ट में काफी अंतर होता है।


उस अंतर को बारीकी से समझना अत्यंत आवश्यक है। डिजिटल युग की पत्रकारिता में सूचनाओं का प्रवाह काफी तेजी से होता है। इसीलिए ब्रेकिंग न्यूज़ काफी तेजी से ट्रेड करता है। अब समाचार एवं सूचनाएँ संक्षिप्त कर तेजी से वायरल की जाती है। उन्होंने बताया कि वेब पत्रकारिता में भी व्यापक बदलाव हुआ है ।


तकनीकी रूप से हिंदी, अंग्रेजी भाषा की बेसिक जानकारी आवश्यक है। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को तकनीकी बदलाव को समझने  व सीखते रहने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि  पत्रकारिता के क्षेत्र में विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए निरन्तर अध्ययन करते रहे।
कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 चतुर्वेदी ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अनिल कुमार विश्वा द्वारा  किया गया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ0 राजनारायण पांडे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।