*ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान साबित होगी निःशुल्क ग्रामीण पुस्तकालय -डा निर्मल खत्री*
अयोध्या । जनपद के अंजना ग्राम स्थित पी डी पांडेय राजपति महाविद्यालय के प्रांगण में पुस्तकालय का उद्घाटन पूर्व सांसद डा निर्मल खत्री द्वारा किया गया।
इस अवसर बोलते हुए डा निर्मल खत्री ने कहा कि अयोध्या जनपद के युवाओं के लिए यह पुस्तकालय वरदान साबित होगा। शिक्षा से ही देश का विकास संभव है । इस दिशा में इस पुस्तकालय की भूमिका प्रशंसनीय है जहा सबके लिए शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध है।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पी डी पांडेय राजपति महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश पांडेय ने बताया कि ग्रामीण पुस्तकालय नाम से संचालित यह पुस्तकालय सभी विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है, इसके साथ छात्र - छात्राओं को बैठने के लिए कुर्सी मेज, पीने को स्वच्छ RO जल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
इस पुस्तकालय में विषय वस्तु, पाठ्यक्रम की किताबों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं, सामान्य ज्ञान, साहित्यिक, प्रसिद्ध लेखकों की विख्यात पुस्तकों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र व पत्रिकाएं भी उपलब्ध रहेंगी। यह पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है जहां कंप्यूटर, Wi-Fi और e-books आदि की सुविधा की पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध हैं। पुस्तकालय सभी कार्य दिवसों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किसी भी विद्यार्थी व पुस्तकप्रेमी के लिए खुला रहेगा।इच्छुकअभ्यर्थी WWW.PDPANDEYRM.CO .INपर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।
इस अवसर पर .कांगेसपार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह. ,ए आई सी सी सदस्य उग्रसेन मिश्र, पूर्वप्रधान अनिल तिवारी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,.हरिशंकर तिवारी,प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी, जिला मंत्री आलोक तिवारी,भाजपा नेता अरूण तिवारी महाविद्यालय के प्राचार्य जय शंकर यादव ,राधेश्याम तिवारी ,अशोक कुमार आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Sep 20 2023, 20:17