*साइबर थाना अयोध्या की टीम द्वारा साइबर ठगी के 1285000/- रूपये वादिनी के खाते में वापस कराये गये*
अयोध्या। वादिनी से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी से यूट्यूब पर मार्केटिंग प्रमोशन कराने का प्रलोभन देकर वादिनी के खाते से धनराशि 1510000/- भिन्न – भिन्न खातों में जमा करा लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2023 धारा 419/420 भादवि व 66डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया था ।
उक्त धोखाधड़ी की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त क्रम में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या व पुलिस उप- महानिरीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के घटना के अनावरण के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ व अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय से टीम का गठन कर घटना का सफल अनावरण हेतु प्रयास किया जा रहा है । जिसमें नोडल अधिकारी थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र क्षेत्राधिकारी लाइन्स जनपद अयोध्या के कुशल मार्ग दर्शन में साइबर क्राइम थाना अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या की टीम द्वारा इस घटना को चुनौती के रूप में लेकर परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करते हुए तकनीकी सहायता से अभियुक्तों के खातों में फ्रीज कराया गये कुल रूपये 1285000/- ( बारह लाख पच्चासी हजार रूपये ) धनराशि वादिनी मुकदमा के खाते में अब तक वापस करायी गयी । वादिनी व वादिनी के पिता ने थाना साइबर क्राइम अयोध्या की भूरि-भूरि प्रशंसा की और साइबर टीम को सहृदय धन्यवाद दिया । थाना साइबर क्राइम अयोध्या पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार वर्मा मु0आ0 सुजीत पटेल आरक्षी शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी आरक्षी अरूणेश प्रताप सिहं क0 आपरेटर अखिलेश यादव आदि शामिल रहे।
Sep 20 2023, 20:15