*अयोध्या भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने दी आई टी सेल की कार्यशाला में आवश्यक जानकारी*

अयोध्या । भाजपा महानगर तथा जिला की आई.टी. एवं सोशल मीडिया की एक कार्यशाला सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। कार्यशाला को मुख्य रूप से आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग अवध क्षेत्र के संयोजक आयुष वाजपेई ने सम्बोधित किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान में सूचना के आदान प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम है।

सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचारों को त्वरित रूप से एक व्यापक स्तर पर प्रचारित व प्रसारित किया जा सकता है। जिसका उपयोग करते हुए भाजपा के विचारों को प्रसारित करने में अपना योगदान देना चाहिए। डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को प्रसारित किया जा सकता है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि आई टी व सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ता सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लगातार एक्टिव रहें। सरकार की नीतियां का प्रचार-प्रसार करें। आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रहेगी।

कार्यकर्ता इसके लिए अभी से तैयारी बनाएं।कार्यशाला में प्रमुख रूप से परमानंद मिश्र, राघवेन्द्र पाण्डेय, लवकुश यादव, शिवम मिश्र, परवेश मिश्र, शशिकांत, विवेक पाण्डेय, गौरव सिंह, आशुतोष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*साइबर थाना अयोध्या की टीम द्वारा साइबर ठगी के 1285000/- रूपये वादिनी के खाते में वापस कराये गये*

अयोध्या। वादिनी से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी से यूट्यूब पर मार्केटिंग प्रमोशन कराने का प्रलोभन देकर वादिनी के खाते से धनराशि 1510000/- भिन्न – भिन्न खातों में जमा करा लिया गया था।  जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2023 धारा 419/420 भादवि व 66डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया था ।

उक्त धोखाधड़ी की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

उक्त क्रम में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या व पुलिस उप- महानिरीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के घटना के अनावरण के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ व अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय से टीम का गठन कर घटना का सफल अनावरण हेतु प्रयास किया जा रहा है । जिसमें नोडल अधिकारी थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र क्षेत्राधिकारी लाइन्स जनपद अयोध्या के कुशल मार्ग दर्शन में साइबर क्राइम थाना अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या की टीम द्वारा इस घटना को चुनौती के रूप में लेकर परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करते हुए तकनीकी सहायता से अभियुक्तों के खातों में फ्रीज कराया गये कुल रूपये 1285000/-  ( बारह लाख पच्चासी हजार रूपये ) धनराशि  वादिनी मुकदमा के खाते में अब तक वापस करायी गयी । वादिनी व वादिनी के पिता ने थाना साइबर क्राइम अयोध्या की भूरि-भूरि प्रशंसा की और साइबर टीम को सहृदय धन्यवाद दिया । थाना साइबर क्राइम अयोध्या पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार वर्मा मु0आ0 सुजीत पटेल आरक्षी शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी आरक्षी अरूणेश प्रताप सिहं क0 आपरेटर अखिलेश यादव आदि शामिल रहे।

*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के सराहनीय प्रयास से ग्रामीण खुश*


अयोध्या। जनपद की नौ बाजारों तथा 4 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटों की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए सांसद लल्लू सिंह ने परियोजना अधिकारी नेडा को पत्र लिख कर अपनी स्वीकृत प्रदान की है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बाजारों में तथा बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अर्न्तगत ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना की जाएगी।सांसद लल्लू सिंह ने बताया केन्द्र व प्रदेश की सरकारें नगरों के साथ ग्रामीणांचल का विकास के पथ पर ले जा रही है।

शहरी की तरह ग्रामीणांचल में व्यापारिक गतिविधियां रात में संचालित होती रहे। सड़कों पर प्रकाश की समुचित प्रबंध रहे। इसके लिए बाजारों तथा ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाई जा रही है। सरकार ऊर्जा के वैकल्पिक सोत्रों का बढावा दे रही है। इसमें सोलर एनर्जी एक महत्वपूर्ण अंग है। जिससे परम्परागत संसाधनों पर निर्भरता कम होगी।

सोलर लाइट के लिए पूरा बाजार, मसौधा, सोहावल के ड्योढी़, रामपुर भगन, धर्मगंज, बाबा बाजार, सिंधारी बाजार, भक्त नगर-रूदौली, कुचेरा बाजारों के साथ पूरा बाजार की अंजना ग्राम पंचायत, सोहावल की सीवार, हरिग्टनगंज की सिंधौरा तथा रूदौली की मांगी चांदपुर का चयन किया गया है। सांसद लल्लू सिंह के इस प्रयास के लिए ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त किया है।

*अयोध्या में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लिया जायजा*


अयोध्या। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अयोध्या आकर लिया जायजा । इस अवसर पर सनातन धर्म पर विपक्ष द्वारा टिप्पणी किए जाने पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि दुनिया में केवल धर्म एक ही है वह सनातन धर्म है, दूसरा कोई धर्म नहीं है बाकी सब तो मजहब है ।

उन्होनें कहा कि सनातन का अर्थ सदैव है, जब से प्रकृति बनी है जब से सृष्टि बनी है तब से सनातन धर्म है और जब तक सृष्टि रहेगी तब तक सनातन धर्म रहेगा, कोई 2000 साल से कोई ढाई हजार साल जाना जाता से यह सब मजहब है ।

उन्होनें कहा कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म मानने वालों का सबसे बड़ा आकर्षण राम मंदिर निर्माण है।

भगवान राम की वजह से भारतवर्ष की पहचान है, राम मंदिर का उद्घाटन किसी महापुरुष से ही कराया जाता है । उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के नहीं पूरे विश्व के नेता हैं, सीएम योगी ने राम मंदिर आंदोलन पूरी तरीके से चलाया था, बहुत बड़ी सफलता मिली है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है ।

उन्होनें कहा कि मुख्यमत्री योगी जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, राम मंदिर निर्माण से पहले जब जनवरी में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होगा उससे पहले अयोध्या में सभी सुविधायुक्त कार्य पूर्ण हो जाएंगे । इस अवसर पर मंत्री ने चीनी मिल संचालक परिक्षेत्र की समीक्षा बैठक में भाग लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 

*अयोध्या की रामलीला इस बार अपने पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी*

अयोध्या। आज कांफ्रेंस होटल सागर विला (रोहतक)मे अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बोला इस साल अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। हमें बहुत खुशी हो रही है कि पिछले साल 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था। इस साल भी हमारी कोशिश है की राम भक्त अयोध्या की रामलीला को ज्यादा से ज्यादा देख पाए। इस साल अयोध्या के रामलीला को यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा।

इस साल अयोध्या के रामलीला में हरयाणवी फेमस एक्टर ममता सिंह (परी)काम कर रही हैं। उनकी हरयाणवी वेब सीरीज (कुनबा धर्मे का) मे रामो के किरदार से फेमस हैं।उन्होंनो हिंदी की कई सारी वेब सीरीज मे काम किया हुआ हैं। गोवेर्मेंट एडवरटाइजिंग मे काम किया हुआ हैं।उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अयोध्या की रामलीला में इस साल कम कर रही हूं। मैंने हरयाणवी की कई फिल्मो मे काम किया हुआ हैं। मुझे भगवान राम जी की जन्मभूमि मे काम करने मे खुशी है।मैं अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक का मैं धन्यवाद करती हूं।उन्होंने मुझे अयोध्या की रामलीला में काम करने का मौका दिया।और इस मौके पर जाने-माने बॉलीवुड कलाकार गजिंदर चौहान भी मौजूद थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस साल भी अयोध्या की रामलीला में काम करने का मौका मिल रहा है। मैं पिछले 3 साल से अयोध्या की रामलीला मे काम कर रहा हूँ।

इसके लिए मैं अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक( बॉबी )और महासचिव शुभम मलिक का धन्यवाद करता हूं । हरयाणा के कलाकार रूबी चौहान भी प्रेस कांफ्रेंस मे मौजूद थे ।उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हैं कि इस साल अयोध्या की रामलीला मे काम करने का मौका मिल रहा हैं।इसके लिए मे अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी जी ) का धन्यवाद करता हूँ।इस साल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक राम कथा पार्क,नया घाट अयोध्या से लाइव दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा। इस साल अयोध्या के रामलीला को सेटेलाइट चैनल्स द्वारा टीवी पर लाइव और दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा।अयोध्या के रामलीला का अपना यूट्यूब चैनल हैं उस पर लाइव दिखाया जायेगा।अयोध्या के रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है।

इस साल अयोध्या के रामलीला चौथा संस्करण हैं।हमें इस बात की बहुत खुशी है। अयोध्या की रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और सांस्कृतिक मंत्री श्री जयवीर सिंह के के सहयोग से होता है। हम इनका धन्यवाद करते हैं।इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड टीवी के यह कलाकार काम कर रहे हैं -पूनम ढिल्लों जी (मां शबरी) गजिंदर चौहान (राजा जनक )रजा मुराद (अहिरावण) राकेश बेदी( विभीषण)गिरिजा शंकर (रावण)अनिल धवन (इंद्रदेव) रवि किशन जी (केवट), वरून सागर (हनुमान जी ) सुनील पाल (नारद मुनी), राहुल भूचर( श्री राम), (मां सीता ) लिली सिंह जिया (केकई ) मंघिशा (कोसल्या )अमिता नागिया ( मंदोदरी )शिबा (वैदेही)ऋतू शिवपुरी (कोसल्या )भाग्यश्री (वेदमती ) शिवा (कुम्भकरण )बनवारी लाल झोल (परशुराम )मनोज बक्शी (राजा दशरथ )गुलशन पाण्डेय,अवतार गिल और हरयाणा की फेमस एक्टर्स ममता सिंह काम कर रहे हैं।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया निमार्णाधीन धर्मपथ का जायजा*

अयोध्या।अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियो के साथ अयोध्या स्थित निमार्णाधीन धर्मपथ का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियो और निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मियों को कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करने की कड़ी हिदायत दिया ।


इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल ने मौजूद अधिकारियो से निर्माण में के बारे में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त किया और जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
*अवध विश्वविद्यालय में हुए व्याख्यान में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को तकनीकी बदलाव को समझने व सीखने की जरूरत पर दिया गया बल*


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सोमवार को डिजिटल मीडिया के दौर में पत्रकारिता के आयाम विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विपिन तिवारी, कंटेंट विशेषज्ञ ईटीवी भारत हैदराबाद रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान संदर्भ में प्रिंट मीडिया के लिए और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की स्क्रिप्ट में काफी अंतर होता है।


उस अंतर को बारीकी से समझना अत्यंत आवश्यक है। डिजिटल युग की पत्रकारिता में सूचनाओं का प्रवाह काफी तेजी से होता है। इसीलिए ब्रेकिंग न्यूज़ काफी तेजी से ट्रेड करता है। अब समाचार एवं सूचनाएँ संक्षिप्त कर तेजी से वायरल की जाती है। उन्होंने बताया कि वेब पत्रकारिता में भी व्यापक बदलाव हुआ है ।


तकनीकी रूप से हिंदी, अंग्रेजी भाषा की बेसिक जानकारी आवश्यक है। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को तकनीकी बदलाव को समझने  व सीखते रहने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि  पत्रकारिता के क्षेत्र में विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए निरन्तर अध्ययन करते रहे।
कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 चतुर्वेदी ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अनिल कुमार विश्वा द्वारा  किया गया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ0 राजनारायण पांडे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*आईईटी संस्थान में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर तकनीकी कौशल किया प्रदर्शन*



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान में इंजीनियर्स डे पर आयोजित तीन दिवसीय सृजन-2023 का समापन रविवार को किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपने तकनीकी कौशल का बढ़चढ कर माॅडल प्रदर्शन किया।

छात्रों के गगनयान, होम आटोमेशन तथा सेफ्टी चेन माॅडल ने शिक्षकों एवं छात्रों का ध्यान आकर्षित किया। संस्थान में विद्यार्थियों के माॅडल प्रदर्शन पर विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


वहीं आईईटी के निदेशक प्रो0 एसएस मिश्र ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इनेविटाबल ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर शक्ति तिवारी रहे। कार्यक्रम का समन्वय डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय द्वारा किया गया।प्रदर्शनी माॅडल में आईईटी के छात्र मुकेश भारती ने सेफ्टी नेकलेस उपकरण बनाया।


महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं शारीरिक गतिविधियों में बदलाव को पहचान कर यह लक्षित व्यक्ति या एडमिन के पास फोन कॉल, संदेश, जीपीएस लोकेशन और लाइव वॉयस रिकॉर्डिंग को तुरंत प्रेषित करेगा।


छात्र शशांक भट्ट और प्रिया मिश्रा ने स्टीयरिंग सिस्टम द्वारा चलती हेडलाइट का प्रदर्शन किया। इन्होंने बताया कि इसका उपयोग विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में तीव्र मोड़ वाले क्षेत्र पर सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए किया जाता है।

प्रदर्शनी में आदित्य यादव एवं अमन सिंह ने फ्लैपिंग विंग माइक्रो एयर वाहन का माडल प्रदर्शित किया। वहीं भूपेश कुमार मौर्य और जया सिंह ने इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम उपकरण बनाया। यह उपकरण इलेक्ट्रिक ब्रेक सिस्टम का उपयोग करने में सहायक रहेगा। माॅडल प्रदर्शनी में नीतू मौर्य ने गगनयान मॉडल और होम ऑटोमेशन मॉडल का प्रदर्शन किया।

इन्होंने बताया कि गगनयान माॅडल पृथ्वी की निचली कक्षा में मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन को समझने के लिए उपयोगी होगा। वहीं होम ऑटोमेशन सिस्टम कोई भी व्यक्ति फोन का उपयोग करके घरेलू उपकरणों को नियंत्रित कर सकता है।

माॅडल प्रदर्शन में संस्थान के शिक्षक इंजीनियर रमेश मिश्र, इंजीनियर चन्दन अरोड़ा, नवीन, दीपक, कन्हैया, समरेन्द्र, विपिन, धमेन्द्र, रतीन्द्र, रितिक कुमार मिश्र, रिषभ देव मिश्र और विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
*श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने तस्वीर जारी कर किया नमन*



अयोध्या। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपने एक्स हैंडल से आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर श्री गणेश जी की उकेरी गई अद्भुत अलौकिक दिव्य छटा बिखेरती मनमोहक फोटो किया अपलोड।

उन्होंने फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर निर्माणधीन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के आंतरिक भाग में उत्कीर्ण गणेश जी को बारंबार नमन ।

इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से समाज के लिए अनंत मंगलकामनाए।
*अयोध्या पुलिस की एन्टी रोमियो टीम ने अश्लील हरकतें करने वाले चार नवयुवकों के विरूद्ध की कार्रवाई*


अयोध्या। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पटरंगा पुलिस द्वारा शोहदों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई क्रम में आज दिनांक 19.09.23 को एंटी रोमियो टीम प्रभारी कमलेश मय हमराह टीम एवं उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हाईवे द्वारा स्कूल छुटने के समय ट.छ.र स्कूल धमौरा के पास से  02 एवं गजकारी नहर पुलिया के पास से 02 कुल 04 नवयुवकों को अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया, जिसमें से 02 लोगों को उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत करते हुए सुपुर्दगी में दिया गया, 02 के खिलाफ मु0अ0सं0 217/23 धारा 294 भादवि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है ।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये शोहदो में पंकज वर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी  गजकरी थाना पटरंगा अयोध्या , शिवा पुत्र दिलीप कुमार मिश्रा नि0 गजकरी थाना पटरंगा , कैफ अहमद पुत्र मुशीर अहमद निवासी अलियाबाद लालइमली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ,तारिक पुत्र सैयद अहमद निवासी अलियाबाद लालइमली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश थानाध्यक्ष पटरंगा उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हाईवे पटरंगा उ0नि0 कमलेश सरोज , का0 अमरेश कुमार  अंजू दुबे थाना पटरंगा जनपद अयोध्या शामिल रहे ।