*अयोध्या में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लिया जायजा*
अयोध्या। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अयोध्या आकर लिया जायजा । इस अवसर पर सनातन धर्म पर विपक्ष द्वारा टिप्पणी किए जाने पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि दुनिया में केवल धर्म एक ही है वह सनातन धर्म है, दूसरा कोई धर्म नहीं है बाकी सब तो मजहब है ।
उन्होनें कहा कि सनातन का अर्थ सदैव है, जब से प्रकृति बनी है जब से सृष्टि बनी है तब से सनातन धर्म है और जब तक सृष्टि रहेगी तब तक सनातन धर्म रहेगा, कोई 2000 साल से कोई ढाई हजार साल जाना जाता से यह सब मजहब है ।
उन्होनें कहा कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म मानने वालों का सबसे बड़ा आकर्षण राम मंदिर निर्माण है।
भगवान राम की वजह से भारतवर्ष की पहचान है, राम मंदिर का उद्घाटन किसी महापुरुष से ही कराया जाता है । उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के नहीं पूरे विश्व के नेता हैं, सीएम योगी ने राम मंदिर आंदोलन पूरी तरीके से चलाया था, बहुत बड़ी सफलता मिली है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है ।
उन्होनें कहा कि मुख्यमत्री योगी जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, राम मंदिर निर्माण से पहले जब जनवरी में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होगा उससे पहले अयोध्या में सभी सुविधायुक्त कार्य पूर्ण हो जाएंगे । इस अवसर पर मंत्री ने चीनी मिल संचालक परिक्षेत्र की समीक्षा बैठक में भाग लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
Sep 20 2023, 20:14