सगी भाइयों के बीच लाठी डंडा फावड़ा चले, दो की हालत गंभीर सीएचसी में भर्ती
नवाबगंज फर्रुखाबाद l दो सगे भाइयों के बीच लाठी डंडे और फावड़ा चले, जो लोग घायल हुए हैं जिनका सीएससी में इलाज चल रहा है l बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बेग निवासी श्रीनिवास पुत्र खुशीराम अपने घर पर बैठे हुए थे l
उस समय उनका भाई सर्वेश कुमार पुत्र खुशीराम आया पानी के निकास को लेकर दोनों पक्षों में तकरार होने लगी जिसमें सर्वेश कुमार एवं उसकी पत्नी ने श्रीनिवास उनकी पुत्री प्रिया एवं सोनी को जमकर लाठी डंडों लात घुसो से मारा पीटा एवं फावड़ा से काट डाला।
जिससे श्रीनिवास के काफी गंभीर चोट आई श्रीनिवास का सिर फट गया दोनोंहाथ कट गये जब श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए उनके भांजे की बहू एकता पत्नी दीपू बचाने आई उसको भी मारा पीटा इसकी सूचना जब हल्का प्रभारी राहुल कुमार को मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे तब तक सर्वेश कुमार एवं उसकी पत्नी घर से भाग गई थी l श्रीनिवास एवं उसकी पुत्री प्रिया का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है
Sep 20 2023, 18:56