बेगूसराय में दो बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर में 3 युवकों की मौत 2 घायल, ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
बेगूसराय : जिले में सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गए। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर के पास की है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के दौरान एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इलाज समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवकों की पहचान समस्तीपुर जिले के नगर गामा निवासी सत्यम कुमार और अमन कुमार के रूप में की गई है।
दोस्तों के साथ जा रहा था बहन के घर
परिजनों ने बताया कि सत्यम और अमन अपने एक अन्य साथी के साथ अपने बहन के घर बेगूसराय जिले के गोविंदपुर जाने के लिए निकला था। रास्ते में ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ और तीन युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट








Sep 20 2023, 09:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k