सैनिकों के बलिदान का बदला मांगता है हिंदुस्तान : रंजन फौजी
रामगढ़: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में राम टहल महतो की अध्यक्षता में देश के शहीद सैनिकों को पूर्व सैनिक एवं रामगढ़ के बुद्धिजीवों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश संयोजक रंजन फौजी ने कहा कि मां भारती के सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा समस्त देश की जनता इन सैनिकों के बलिदान का बदला मांगती है।
पूर्व सैनिक रविंद्र शर्मा ने कहा की एक सैनिक सैदव बलिदान के लिए तत्पर रहता है एवं उनकी शहादत के बदौलत ही आज देश के नागरिक चयन की नींद सो पाते हैं। रामटहल महतो ने कहा कि आज हर एक भारतीय का खून खौल रहा है।
हिंदुस्तान की जनता इस बलिदान का बदला मानती है इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सैनिक रविंद्र शर्मा, राम टहल महतो, मनोज यादव, आरपी सिंह, बृज बिहारी सिंह यादव, अरविंद सिंह, बंसी साहू, अरविंद महतो, ललन सिंह, गोपाल सिंह, जितेंद्र बेदीया, आरके सिंह, यू सी पाठक, आर्यन सिंह, आरके सिंह, शिव शंकर शाह के साथ
दशहरा समिति के अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीन मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी रंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, रणजीत सिन्हा, बृजेश पाठक, ओमप्रकाश खंडेलवाल एवं अन्य गण मन लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Sep 19 2023, 19:46