उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय 15वें वित्त आयोग एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन समिति की बैठक
रामगढ़:-उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय 15वें वित्त आयोग एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत जिले को प्राप्त आवंटन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली जिसके उपरांत उन्होंने आवंटन के विरुद्ध किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली।
बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के तहत रामगढ़ जिले में स्वास्थ्य उपकेंद्र जोराकरम, स्वास्थ्य उपकेंद्र सोसो, स्वास्थ्य उपकेंद्र साडम, स्वास्थ्य उपकेंद्र सुथरपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 5, 9, 10, 16, 20, 25 में अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र बरगवान, स्वास्थ्य उपकेंद्र लइयो, स्वास्थ्य उपकेंद्र सौंदा, स्वास्थ्य उपकेंद्र सीयूर, स्वास्थ्य उपकेंद्र टेरपा, स्वास्थ्य उपकेंद्र मदगी, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट पतरातु के निर्माण के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी हरिनाथ महतो, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं समिति के अन्य सदस्यों के साथ किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर टेंडर प्रकाशित करने, विकास कार्यों से संबंधित प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य विषयों पर चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्देश दिए वही उपायुक्त ने निर्माण कार्यों के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं विकास कार्यों से संबंधित जिओ टैग फोटोग्राफ नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
Sep 19 2023, 19:41