*अयोध्या पुलिस की एन्टी रोमियो टीम ने अश्लील हरकतें करने वाले चार नवयुवकों के विरूद्ध की कार्रवाई*
अयोध्या। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पटरंगा पुलिस द्वारा शोहदों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई क्रम में आज दिनांक 19.09.23 को एंटी रोमियो टीम प्रभारी कमलेश मय हमराह टीम एवं उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हाईवे द्वारा स्कूल छुटने के समय ट.छ.र स्कूल धमौरा के पास से 02 एवं गजकारी नहर पुलिया के पास से 02 कुल 04 नवयुवकों को अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया, जिसमें से 02 लोगों को उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत करते हुए सुपुर्दगी में दिया गया, 02 के खिलाफ मु0अ0सं0 217/23 धारा 294 भादवि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है ।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये शोहदो में पंकज वर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गजकरी थाना पटरंगा अयोध्या , शिवा पुत्र दिलीप कुमार मिश्रा नि0 गजकरी थाना पटरंगा , कैफ अहमद पुत्र मुशीर अहमद निवासी अलियाबाद लालइमली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ,तारिक पुत्र सैयद अहमद निवासी अलियाबाद लालइमली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश थानाध्यक्ष पटरंगा उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हाईवे पटरंगा उ0नि0 कमलेश सरोज , का0 अमरेश कुमार अंजू दुबे थाना पटरंगा जनपद अयोध्या शामिल रहे ।
Sep 19 2023, 18:49