*किसी भी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट आने पर उसे समय से व सही तरीके से सीपीआर देने से उसकी जान बचाई जा सकती है:डीएम*


अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में एक दिवसीय सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।


जिसमे राजकीय चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी डा. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदीे ने कार्डियक अरेस्ट आने पर बरती जाने वाली सावधानियों और सीपीआर की बारीकियों से सब को अवगत कराया तथा जनपद के विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर का प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद कार्डियक अरेस्ट के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।

आजकल जांगिंग और डांस करते समय भी लोगों को कार्डियक अरेस्ट हो रहा है। ऐसी घटनाओं में देश के विभिन्न हिस्सों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे समय में सीपीआर देने की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट में मरीज के लिए पहला तीन मिनट गोल्डन टाइम होता है। अगर नौ मिनट तक मस्तिष्क को ऑक्सीजन नहीं मिले तो व्यक्ति ब्रेन डेथ का शिकार हो सकता है। इस समय मरीज को सीपीआर दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। 


डा. द्विवेदी ने बताया कि सीपीआर एक मेडिकल थेरेपी की तरह है। इससे कार्डियक अरेस्ट आने पर मरीज को सीपीआर देते हुए अस्पताल पहुंचाया जाता है।


सीपीआर तब तक देते रहना चाहिए जब तक एंबुलेंस न आ जाए या मरीज अस्पताल या विशेषज्ञ चिकित्सक के पास नहीं पहुंच जाए। ऐसा करने से मरीज के बचने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि अगर व्यक्ति की सांस या धड़कन रुक गई है तो ऑक्सीजन की कमी से शरीर की कोशिकाएं बहुत जल्द खत्म होने लगी है। इसका असर मस्तिष्क पर भी पड़ता है।


सही समय पर सीपीआर और इलाज शुरू नहीं होने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इस विधि से व्यक्ति की सांस वापस लाने तक या दिल की धड़कन सामान्य हो जाने तक छाती को विशेष तरीके से दबाया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान डा. द्विवेदी ने मानव शरीर की डमी पर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रक्रिया को करके दिखाया।


उन्होंने दिखाया कि सीपीआर के लिए सबसे पहले पीड़ित को किसी ठोस जगह पर लिटा दिया जाता है और प्राथमिक उपचार देने वाला व्यक्ति उसके पास घुटनों के बल बैठ जाता है। उसकी नाक और गला चेक कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि उसे सांस लेने में कोई रुकावट तो नहीं है। इसके बाद अपने दोनों हाथों की मदद से विशेष तरीके से एक मिनट में 100 से 120 बार छाती के बीच में तेजी से दबाना होता है।


हर एक पुश के बाद छाती को वापस अपनी सामान्य स्थिति में आने देना चाहिए। इससे शरीर में पहले से मौजूद रक्त को हृदय पंप करने लगता है। 30 बार पुश करने के बाद मुंह पर साफ रूमाल रखकर दो बार सांसें दी जाती हैं। इससे शरीर में रक्त का प्रवाह शुरू होता है और मस्तिष्क को ऑक्सीजन मिलने लगती है।

प्रशिक्षण के उपरांत जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मानव शरीर के डमी पर पुनः सीपीआर की समस्त प्रक्रियाओं को चरणबद्ध तरीके से करके दिखाया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर के बारीकियों की अन्य लोगों को भी जानकारी देने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्डियक अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं व इससे हो रही मृत्यु के दृष्टिगत सीपीआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट आने पर उसे समय से सही तरीके से सीपीआर देने से उसकी जान बचाई जा सकती है।


*सीपीआर क्या होता है?*

कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है। जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डियक अरेस्ट कहते हैं। कार्डियक अरेस्ट के दौरान हृदय, मस्तिष्क और फेफड़ों सहित शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त पंप नहीं कर सकता है ।


इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी एलओ जितेंद्र कुमार कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार द्विवेदी, विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी एवम् कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।
*रैगिंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - कुलपति*


कुमारगंज अयोध्या ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र ने मंगलवार को एंटी रैगिंग को लेकर विशेष बैठक बुलाई। कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में उन्होंने विवि एवं जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर रैगिंग रोकने रोकने पर चर्चा की।


रैगिंग रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छह कमेटी पहले से ही गठित की जा चुकी है जो रैगिंग करने वालों पर पैनी नजर रख रही है। बैठक में कुलपति ने कहा कि रैगिंग लेने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे रैगिंग करने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आएं।  छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी ने बताया कि रैगिंग रोकने के लिए छह कमेटी गठित की गई है।


जिन महिला एवं परुष छात्रावासों में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं रह रहे हैं वहां शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जो शाम के समय दो शिफ्ट में रैगिंग के खिलाफ अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान बैठक में थानाध्यक्ष कुमारगंज संजीव सिंह, एसडीएम मिल्कीपुर आर. आर. सिंह,  सुरक्षा अधिकारी आर.के सिंह सहित कमेटी के समस्त अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे।
*सोहावल ब्लॉक मुख्यालय में बीकापुर विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव और बीकापुर की पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने किया वितरण*


अयोध्या। उप मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान (जूपिटर हाल) गोमती नगर  लखनऊ में कार्यक्रम के क्रम में आज सोहावल ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एवं प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के वर्ष 2023 के लाभार्थियों की प्रथम क़िस्त की धनराशि का डिजिटल अंतरण किया गया ।


जनपदों के लाभार्थियों को अपने ब्लाक मुख्यालय पर बुलाकर उनको कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाने के निर्देश थे तथा कार्यक्रम में अपने जनप्रतिधियों ( सांसद,  विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य,  प्रमुख) को विशेष रूप भी आमंत्रित किया जाने के निर्देश थे व उनके माध्यम से मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रधामंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाना था ।


तत्क्रम में विकास खंड सोहावल से प्रेषित आमंत्रण पर विधायक बीकापुर डाक्टर अमित सिंह चौहान  के प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव व पूर्व विधायक बीकापुर श्रीमती शोभा सिंह चौहान के द्वारा विकास खंड सोहावल के मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2023 के 60 एवं  प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के वर्ष 2023 के 15 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया । लाभार्थियों को सर्व प्रथम प्रदेश के कार्यक्रम का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया ।

उसके बाद स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया और धनराशि प्राप्त होते ही आवास निर्माण प्रारंभ करने का आवाहन किया गया । इस अवसर पर विकास खंड की तरफ से लाभार्थियों के लिए लंच पैकेट व पानी की भी व्यवस्थ की गयी थी जिसे ग्रहण करके ही जाने का अनुरोध लाभार्थियों से किया गया ।


कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी का प्रभार देख रही श्रीमती सविता सिंह उपायुक श्रम रोजगार अयोध्या  मनोज तिवारी सहायक विकास  अधिकारी (आई०एस०बी०), श्रीमती  सुषमा रानी  सहायक विकास  अधिकारी (महिला ) कौशलेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ सहायक एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
*कुमारगंज थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार , नकदी और असलहा बरामद*


अयोध्या । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा अवैध असलहों व अवैध असलहों के निर्माण की रोकथाम के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष कुमार मौर्य मय हमराही टीम द्वारा दिनांक 19.9.2023 को थाना स्थानीय के मु0अ0स0 मु0अ0सं0 174/23  धारा 458/382/411 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश महरा पुत्र जंगली उर्फ बिरेन्द्र महरा निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को चोरी गये रूपया 11100 नकद व एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर नाजायज व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ व अभियुक्त अभिनन्दन पुत्र पतिराज निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को चोरी गये रूपया 9300 नकद के साथ  पिठला मोड के पास  थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया।


जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विवरण मुकदमा मु0अ0सं0 175/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या । मु0अ0सं0 174/23 धारा 458/382/411  भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश महरा पुत्र जंगली उर्फ बिरेन्द्र महरा निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या । मु0अ0सं0 306/2008 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या।


गिरफ्तार अभियुक्त में अभिनन्दन पुत्र पतिराज निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या उम्र लगभग 28 वर्ष , ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश महरा पुत्र जंगली उर्फ बिरेन्द्र महरा निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या उम्र 30 वर्ष ।

ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश महरा पुत्र जंगली उर्फ बिरेन्द्र महरा निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को चोरी गये रूपया  11100 नकद व एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर नाजायज व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , अभिनन्दन पुत्र पतिराज उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या  को चोरी गये रूपया 9300 नकद बरामद किया गया ।

गिरफ्तारकर्ता टीम में प्रमुख रूप से  उ0नि0 संतोष कुमार मौर्य चौकी इंचार्ज उ0नि0 अभिषेक सिंह , हे0का0 कुलदीप का0 राहुल सिंह  थाना कुमारगंज अयोध्या ।
*अयोध्या जिला के मया ब्लॉक परिसर में रोजगार मेला 21 को , तैयारी तेज*

अयोध्या । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से विधानसभा गोसाईगंज स्थान विकास खण्ड परिसर मया, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियाॅ जैसे-बूसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लिमिटेड, जी0फोर0एस0 सिक्योर सोल्युशन इण्डिया प्रा0लि0 हाइट-170 से0मी0, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डीएसएस ग्रुप एवं ब्राइट फ्यूचर आदि प्रतिभाग करेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर एवं स्नातक हैं, प्रतिभाग कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in] ncs.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आईडी-8264 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को विकास खण्ड परिसर मया में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या में राम पथ निर्माण कार्य में प्रभावित दुकानदारों को दी गई जानकारी*

अयोध्या। अयोध्या में रामपथ तथा भक्ति पथ मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित ऐसे दुकारदार जिनके पास जीवन-यापन हेतु कोई अन्य संसाधन नहीं है तथा पूर्ण रूप से विस्थापित हैं, जिन्हें टेढ़ी बाजार (पूर्वी) एवं (पश्चिमी) में दुकान आवंटन हेतु पत्र प्राप्त हुए है तथा उन्हें दुकान आवंटित नहीं हुई।

उन्हें विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अमानीगंज में व्यावसायिक/पार्किंग एवं टेढी बाजार (पूर्वी) एवं (पश्चिमी) काम्पलेक्स में पूर्व में दुकानों के आवंटन के पश्चात् शेष बची हुई दुकानों का आवंटन दिनांक 25 सितम्बर 2023 को दिन में 11 बजे आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या सभागार कक्ष में लाटरी के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।

उपरोक्तानुसार सभी पूर्ण रूप से विस्थापित, जिन्हें अमानीगंज में तथा टेढ़ी बाजार (पूर्वी) एवं टेढी बाजार (पश्चिमी) में आवंटन के पश्चात् हुई बची शेष दुकानों के आवंटन हेतु पत्र प्राप्त हुए हैं, दिनांक 25.09.2023 को दिन में 11 बजे आवंटन प्रति एवं आधार कार्ड अभिलेखों के साथ आयुक्त सभागार कक्ष में आवंटन हेतु सम्पादित की जाने वाली लाटरी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या पुलिस ने भी तेज किया अभियान*

अयोध्या।अंबेडकरनगर की छेड़खानी घटना पर अलर्ट हुई अयोध्या पुलिस ।अश्लील हरकत व छेड़खानी करने वाले एक बाल अपचारी समेत 6 लोग को लिया कस्टडी में और चार युवकों को हिदायत देते हुए परिजनों को सौंपा । पुलिस ने एक के खिलाफ कार्रवाई किया ।

पटरंगा थाना के लालाराम इंटर कॉलेज के पास पटरंगा मंडी के गेट पर एंटी रोमियो स्क्वायड ने किया गिरफ्तार । कोतवाली नगर पुलिस ने एक बाल एबचारी को किया गिरफ्तार। अंबेडकरनगर में छेड़खानी के दौरान शोहदों ने एक छात्रा को कुचल दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इससे सबक लेते हुए अयोध्या पुलिस भी काफी मुस्तैद हो गई है।

*बब्बू पांडेय ने दल बल के साथ तेज किया जनसंपर्क अभियान*

अयोध्या।कुंडौली गांव स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर में एक अक्तूबर को आयोजित होने वाले विधान ब्राह्मण महापंचायत की तैयारी तेज कर दी गई है। इसकी तैयारी बैठक शनिवार को आयोजित की गई ।

आयोजक पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगो में शिवसेना के दिग्गज नेता रहे संतोष दूबे समेत दिग्गज समाजसेवी और छात्र नेता और विधान सभा प्रत्याशी रहे सुनील पाठक समेत ब्राह्मण समाज के अन्य सैकड़ो लोगो से प्रतिदिन मिलने का सिलसिला तेज किया जा रहा है जिससे कि महापंचायत को भव्य और ऐतिहासिक बनाया जा सके ।

आयोजक बब्बू पांडेय ने अपने सभी सहयोगियों के साथ दिन रात मेहनत करके कार्यक्रम को भव्यता बनाने के लिए कड़ी मेहनत तेज कर दिया है । उन्होंने बताया कि सिलसिलेवार सभी सजातीय बंधुओ से मिलकरके कार्यक्रम को भव्य और पूरी तरह से सफल बनाने के लिए वे प्रतिदिन संपर्क अभियान तेज कर दिए है ।

इस अवसर पर अमरजीत पांडेय भी दल बल के साथ दर्जनों जगह पर जाकर सजातीय बंधुओ से अपील किया है और कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोगो को शामिल होने का अनुरोध किया है ।

गुड्डू बाबा के आवास पर आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में हजारों की संख्या में भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

अयोध्या । अयोध्या जिला के प्रमुख समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ठाकुर अर्जुन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबा के देवराकोट स्थित आवास पर हजारों की संख्या में भक्तो ने सामूहिक हवन पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर सुबह से ही भक्तो का आना शुरू हुआ और देर रात तक हजारों की संख्या में भक्तो ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य आयोजन में अपना आशीर्वाद देने वाली में प्रमुख लोगो में अयोध्या के प्रमुख महंत 1008श्री कमलनयन दास जी महाराज , पूर्व सांसद निर्मल खत्री ,अनिमेष प्रताप सिंह राहुल सिंहभाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पाण्डेय उर्फ खुन्नू पाण्डेय उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति महामंत्री अतुल सिंह , बीकापुर पूर्व विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, पूर्व ब्लॉक प्रमुख फ़िरदौस खान , समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद , कुमारगंज के प्रख्यात समाजसेवी राजन पाण्डेय के सुपुत्र जिलापंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय , दरियावाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख चमन सिंह , बनींकोडर जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र सिंह रिंकु , सोहावल

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत , अनुराग सिंह प्रधान कुंदुर्खा खुर्द ड्योढी ,

अमानीगंज प्रधान संघ अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह बबलू , पिलखावा प्रधान प्रतिनिधि शत्रोंहन वर्मा समेत काफी संख्या में शामिल भक्तों का

कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक

अर्जुन कुमार सिंह गुड्डू बाबा ने अपने परिवारी जनों राजेंद्र प्रताप सिंह

शैलेन्द्र कुमार सिंह महेंद्र प्रताप सिंह

सतेंद्र प्रताप सिंह आशुतोष सिंह अतुल कुमार सिंह रामशंकर सिंह ध्रुव सिंह

उमाशंकर सिंह एडवोकेट कैलाश बक्श सिंह कल्लू सिंह डेविड सिंह

लल्लू सिंह कुंवर बहादुर सिंह

विनोद सिंह पूर्व प्रधान पुजारी सिंह

संतोष सिंह शैलेन्द्र कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह यश प्रताप सिंह पवन कुमार सिंह अंशुमान सिंह आदित्य सिंह ओम सिंह संस्कार सिंह शौर्य प्रताप सिंह अच्छूतम सिंह समेत काफी संख्या में मौजूद पत्रकारों समेत हजारों की संख्या में भक्तो की मौजूदगी में हजारों लोगो का स्वागत किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक अर्जुन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबा ने अपने सभी परिजनो के साथ मौजूद सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण करवा कर आशीर्वाद लिया ।

*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओ ने किसान समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियनअ राजनैतिक द्वारा तहसील सदर तिकोनिया पार्क में किसान समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत कर संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को 6 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौपा जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने की पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह आगामी 25 तारीख लखनऊ होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा चलने की किसानों से अपील की वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार हमारे किसानों की जमीन आने दम में ले रही है।

जो की 2017 से सरकार ने जिले का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया सर्किल रेट को बढ़ाकर ही किसानों की जमीन ली जाए और जिले में छुटटा जानवर खुले आम घूम कर फसलों को चौपट कर रहे हैं और रोड पर छुट्टा जानवरों से आए दिन एक्सीडेंट होकर तमाम लोग चोटिल हो रहे हैं और तमाम मवेशी भी दुर्घटना में मर जा रहे हैं जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा मांझा बरेटा शाहनवाजपुर उपरहार कूड़ा केशवपुर की धारा 1965 का प्रकाशन 7 सितंबर को किया गया था जो अन्याय पूर्ण है।

सोहावल मकसूमगंज कटरौली मगलसी की जमीनों का मार्केट रेट से 4 गुना रेट दिया जाए मांझा बरेटा में किसनो की खरीदी गई जमीन में अभी तक कोई विकास कर नहीं शुरू किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में उपरोक्त गांव में किसानों की अधिकांश जमीनी आवास विकास खरीद चुका है शेष बची जमीन उनकी जीविका का साधन है पंचायत में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या माहा नगर अध्यक्ष अजय यादव राजेंद्र किसान राजू बाबा मोहम्मद इस्लाम रामजीतपाण्डेय राजमणि यादव सुनील यादव रामप्यारी धुरिया अमरनाथ अवधेश कुमार वर्मा मंगरु राम रोशनी नीलम कौशल्या जसमती जनक दुलारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।