*अयोध्या जिला के मया ब्लॉक परिसर में रोजगार मेला 21 को , तैयारी तेज*

अयोध्या । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से विधानसभा गोसाईगंज स्थान विकास खण्ड परिसर मया, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियाॅ जैसे-बूसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लिमिटेड, जी0फोर0एस0 सिक्योर सोल्युशन इण्डिया प्रा0लि0 हाइट-170 से0मी0, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डीएसएस ग्रुप एवं ब्राइट फ्यूचर आदि प्रतिभाग करेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर एवं स्नातक हैं, प्रतिभाग कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in] ncs.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आईडी-8264 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को विकास खण्ड परिसर मया में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या में राम पथ निर्माण कार्य में प्रभावित दुकानदारों को दी गई जानकारी*

अयोध्या। अयोध्या में रामपथ तथा भक्ति पथ मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित ऐसे दुकारदार जिनके पास जीवन-यापन हेतु कोई अन्य संसाधन नहीं है तथा पूर्ण रूप से विस्थापित हैं, जिन्हें टेढ़ी बाजार (पूर्वी) एवं (पश्चिमी) में दुकान आवंटन हेतु पत्र प्राप्त हुए है तथा उन्हें दुकान आवंटित नहीं हुई।

उन्हें विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अमानीगंज में व्यावसायिक/पार्किंग एवं टेढी बाजार (पूर्वी) एवं (पश्चिमी) काम्पलेक्स में पूर्व में दुकानों के आवंटन के पश्चात् शेष बची हुई दुकानों का आवंटन दिनांक 25 सितम्बर 2023 को दिन में 11 बजे आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या सभागार कक्ष में लाटरी के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।

उपरोक्तानुसार सभी पूर्ण रूप से विस्थापित, जिन्हें अमानीगंज में तथा टेढ़ी बाजार (पूर्वी) एवं टेढी बाजार (पश्चिमी) में आवंटन के पश्चात् हुई बची शेष दुकानों के आवंटन हेतु पत्र प्राप्त हुए हैं, दिनांक 25.09.2023 को दिन में 11 बजे आवंटन प्रति एवं आधार कार्ड अभिलेखों के साथ आयुक्त सभागार कक्ष में आवंटन हेतु सम्पादित की जाने वाली लाटरी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या पुलिस ने भी तेज किया अभियान*

अयोध्या।अंबेडकरनगर की छेड़खानी घटना पर अलर्ट हुई अयोध्या पुलिस ।अश्लील हरकत व छेड़खानी करने वाले एक बाल अपचारी समेत 6 लोग को लिया कस्टडी में और चार युवकों को हिदायत देते हुए परिजनों को सौंपा । पुलिस ने एक के खिलाफ कार्रवाई किया ।

पटरंगा थाना के लालाराम इंटर कॉलेज के पास पटरंगा मंडी के गेट पर एंटी रोमियो स्क्वायड ने किया गिरफ्तार । कोतवाली नगर पुलिस ने एक बाल एबचारी को किया गिरफ्तार। अंबेडकरनगर में छेड़खानी के दौरान शोहदों ने एक छात्रा को कुचल दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इससे सबक लेते हुए अयोध्या पुलिस भी काफी मुस्तैद हो गई है।

*बब्बू पांडेय ने दल बल के साथ तेज किया जनसंपर्क अभियान*

अयोध्या।कुंडौली गांव स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर में एक अक्तूबर को आयोजित होने वाले विधान ब्राह्मण महापंचायत की तैयारी तेज कर दी गई है। इसकी तैयारी बैठक शनिवार को आयोजित की गई ।

आयोजक पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगो में शिवसेना के दिग्गज नेता रहे संतोष दूबे समेत दिग्गज समाजसेवी और छात्र नेता और विधान सभा प्रत्याशी रहे सुनील पाठक समेत ब्राह्मण समाज के अन्य सैकड़ो लोगो से प्रतिदिन मिलने का सिलसिला तेज किया जा रहा है जिससे कि महापंचायत को भव्य और ऐतिहासिक बनाया जा सके ।

आयोजक बब्बू पांडेय ने अपने सभी सहयोगियों के साथ दिन रात मेहनत करके कार्यक्रम को भव्यता बनाने के लिए कड़ी मेहनत तेज कर दिया है । उन्होंने बताया कि सिलसिलेवार सभी सजातीय बंधुओ से मिलकरके कार्यक्रम को भव्य और पूरी तरह से सफल बनाने के लिए वे प्रतिदिन संपर्क अभियान तेज कर दिए है ।

इस अवसर पर अमरजीत पांडेय भी दल बल के साथ दर्जनों जगह पर जाकर सजातीय बंधुओ से अपील किया है और कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोगो को शामिल होने का अनुरोध किया है ।

गुड्डू बाबा के आवास पर आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में हजारों की संख्या में भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

अयोध्या । अयोध्या जिला के प्रमुख समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ठाकुर अर्जुन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबा के देवराकोट स्थित आवास पर हजारों की संख्या में भक्तो ने सामूहिक हवन पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर सुबह से ही भक्तो का आना शुरू हुआ और देर रात तक हजारों की संख्या में भक्तो ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य आयोजन में अपना आशीर्वाद देने वाली में प्रमुख लोगो में अयोध्या के प्रमुख महंत 1008श्री कमलनयन दास जी महाराज , पूर्व सांसद निर्मल खत्री ,अनिमेष प्रताप सिंह राहुल सिंहभाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पाण्डेय उर्फ खुन्नू पाण्डेय उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति महामंत्री अतुल सिंह , बीकापुर पूर्व विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, पूर्व ब्लॉक प्रमुख फ़िरदौस खान , समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद , कुमारगंज के प्रख्यात समाजसेवी राजन पाण्डेय के सुपुत्र जिलापंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय , दरियावाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख चमन सिंह , बनींकोडर जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र सिंह रिंकु , सोहावल

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत , अनुराग सिंह प्रधान कुंदुर्खा खुर्द ड्योढी ,

अमानीगंज प्रधान संघ अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह बबलू , पिलखावा प्रधान प्रतिनिधि शत्रोंहन वर्मा समेत काफी संख्या में शामिल भक्तों का

कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक

अर्जुन कुमार सिंह गुड्डू बाबा ने अपने परिवारी जनों राजेंद्र प्रताप सिंह

शैलेन्द्र कुमार सिंह महेंद्र प्रताप सिंह

सतेंद्र प्रताप सिंह आशुतोष सिंह अतुल कुमार सिंह रामशंकर सिंह ध्रुव सिंह

उमाशंकर सिंह एडवोकेट कैलाश बक्श सिंह कल्लू सिंह डेविड सिंह

लल्लू सिंह कुंवर बहादुर सिंह

विनोद सिंह पूर्व प्रधान पुजारी सिंह

संतोष सिंह शैलेन्द्र कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह यश प्रताप सिंह पवन कुमार सिंह अंशुमान सिंह आदित्य सिंह ओम सिंह संस्कार सिंह शौर्य प्रताप सिंह अच्छूतम सिंह समेत काफी संख्या में मौजूद पत्रकारों समेत हजारों की संख्या में भक्तो की मौजूदगी में हजारों लोगो का स्वागत किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक अर्जुन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबा ने अपने सभी परिजनो के साथ मौजूद सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण करवा कर आशीर्वाद लिया ।

*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओ ने किसान समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियनअ राजनैतिक द्वारा तहसील सदर तिकोनिया पार्क में किसान समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत कर संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को 6 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौपा जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने की पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह आगामी 25 तारीख लखनऊ होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा चलने की किसानों से अपील की वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार हमारे किसानों की जमीन आने दम में ले रही है।

जो की 2017 से सरकार ने जिले का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया सर्किल रेट को बढ़ाकर ही किसानों की जमीन ली जाए और जिले में छुटटा जानवर खुले आम घूम कर फसलों को चौपट कर रहे हैं और रोड पर छुट्टा जानवरों से आए दिन एक्सीडेंट होकर तमाम लोग चोटिल हो रहे हैं और तमाम मवेशी भी दुर्घटना में मर जा रहे हैं जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा मांझा बरेटा शाहनवाजपुर उपरहार कूड़ा केशवपुर की धारा 1965 का प्रकाशन 7 सितंबर को किया गया था जो अन्याय पूर्ण है।

सोहावल मकसूमगंज कटरौली मगलसी की जमीनों का मार्केट रेट से 4 गुना रेट दिया जाए मांझा बरेटा में किसनो की खरीदी गई जमीन में अभी तक कोई विकास कर नहीं शुरू किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में उपरोक्त गांव में किसानों की अधिकांश जमीनी आवास विकास खरीद चुका है शेष बची जमीन उनकी जीविका का साधन है पंचायत में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या माहा नगर अध्यक्ष अजय यादव राजेंद्र किसान राजू बाबा मोहम्मद इस्लाम रामजीतपाण्डेय राजमणि यादव सुनील यादव रामप्यारी धुरिया अमरनाथ अवधेश कुमार वर्मा मंगरु राम रोशनी नीलम कौशल्या जसमती जनक दुलारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*पीएचडी प्रवेश परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के परीक्षाफल घोषित*

अयोध्या । डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022-23 का अंतिम परीक्षाफल घोषित किया। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अंतिम सफल अभ्यर्थियों के परीक्षाफल घोषित किए गए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। इनमें 40 विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है। उक्त परीक्षाफल विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।

*खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती और अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती ने की लोगों से अपील*

सोहावल अयोध्या।खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती और अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती ने नगर पंचायत छेत्र के सभी लोगो से अपील किया है कि जो व्यक्ति आवास के पात्र हैं वह अपना अपना फार्म शीघ्र ही नगर पंचायत कार्यालय में अविलंब जमा करवा दे । उन्होंने सभी से कहा कि जिससे शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लोगो को आवास का आबंटन हो सके ।

*भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय 'खन्नू' ने आरती कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ*

सोहावल अयोध्या।बड़ागांव बरसेंडी मार्ग पर स्थित पूर्व ग्राम प्रधानकाली प्रसाद विश्वकर्मा की आरा मशीन पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय 'खुन्नू' ने भगवान विश्वकर्मा की आरती करके कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। इससे पूर्व इस अवसर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ भी किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान शिवबक्श सिंह 'पिंटू', प्रधान राजेश तिवारी, कमलेश सिंह, कुबेरदत्त मिश्रा, पवन मिश्रा, अयोध्या प्रसाद शर्मा, शत्रुहन सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, पारसनाथ पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इसी तरह अनिल विश्वकर्मा की बड़ागांव स्थित दुकान तथा राजेश फर्नीचर हाउस पर विश्वकर्मा भगवान की विधवत पूजा की।

*अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलीला में आठ हीरोइन करेंगी मंचन*

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या की रामलीला में इस साल 8 बड़ी हीरोइन काम कर रही हैं । पूनम ढिल्लों (मां शबरी )भाग्यश्री (वेदमती) शिबा ,अमिता नागिया(मंदोदरी ),ऋतू शिवपुरी, ( कौशल्या )मांगिशा,ममता सिंह जिया(केकई )लिली (मां सीता ) का किरदार निभा रही हैं।आज अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी)और महासचिव शुभम मलिक ने कहा की हमें बहुत खुशी हो रही हैं। हर साल की भांति इस साल भी बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्म स्टार भाग्यश्री अयोध्या की रामलीला मे वेदमती की भूमिका निभाएंगी।

दावा, 25 करोड़ से ज्यादा रामभक्त देखेंगे रामलीला

भाग्यश्री ने कहा कि इस बात की मुझे बहुत खुशी हो रही हैं। इस साल मैं अयोध्या की रामलीला में वेदमती का रोल करने जा रही हूं। पिछले साल मैंने शबरी का किरदार निभाया था।उससे पिछले साल मां सीता का किरदार निभाया था।इस मौके पर अयोध्या रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी)और महासचिव शुभम मलिक को धन्यवाद करती हूं।अयोध्या के रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने बोला कि इस साल अयोध्या की रामलीला 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्त देखेंगे।

14 अक्टूबर से शुरू हो रही रामलीला

जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या की रामलीला पिछले चार साल से कर रहे है।हमें साधु संतों का प्यार सम्मान मिलता है। इस साल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक राम कथा पार्क,नया घाट अयोध्या से लाइव दिखाया जाएगा। अयोध्या के रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। हमें इस बात की बहुत खुशी है। अयोध्या की रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांस्कृतिक मंत्री श जयवीर सिंह के सहयोग से होता है। हम इनका धन्यवाद करते हैं।

रामलीला का किया जाता है लाइव प्रसारण

अयोध्या का रामलीला देखने के लिए प्रदेश से ही देशभर के लोग यहां देखने के लिए आते है। चूंकि अयोध्या में श्रीराम की जन्मभूमि होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। यहां पर दिखाई जाने वाला रामलीला का लाइव प्रसारण देशभर में किया जाता है। इसीलिए रामलीला के मंचन में भाग लेने के लिए फिल्मी सितारे भी लालायित रहते है। रामलीला के मंचन को भव्य बनाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। रामलीला का मंचन 14 से 24 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें फ्री पास से एंट्री मिलेगी।