*अयोध्या में राम पथ निर्माण कार्य में प्रभावित दुकानदारों को दी गई जानकारी*
अयोध्या। अयोध्या में रामपथ तथा भक्ति पथ मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित ऐसे दुकारदार जिनके पास जीवन-यापन हेतु कोई अन्य संसाधन नहीं है तथा पूर्ण रूप से विस्थापित हैं, जिन्हें टेढ़ी बाजार (पूर्वी) एवं (पश्चिमी) में दुकान आवंटन हेतु पत्र प्राप्त हुए है तथा उन्हें दुकान आवंटित नहीं हुई।
उन्हें विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अमानीगंज में व्यावसायिक/पार्किंग एवं टेढी बाजार (पूर्वी) एवं (पश्चिमी) काम्पलेक्स में पूर्व में दुकानों के आवंटन के पश्चात् शेष बची हुई दुकानों का आवंटन दिनांक 25 सितम्बर 2023 को दिन में 11 बजे आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या सभागार कक्ष में लाटरी के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।
उपरोक्तानुसार सभी पूर्ण रूप से विस्थापित, जिन्हें अमानीगंज में तथा टेढ़ी बाजार (पूर्वी) एवं टेढी बाजार (पश्चिमी) में आवंटन के पश्चात् हुई बची शेष दुकानों के आवंटन हेतु पत्र प्राप्त हुए हैं, दिनांक 25.09.2023 को दिन में 11 बजे आवंटन प्रति एवं आधार कार्ड अभिलेखों के साथ आयुक्त सभागार कक्ष में आवंटन हेतु सम्पादित की जाने वाली लाटरी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, अयोध्या ने दी है।
Sep 19 2023, 09:54