सबका साथ व सबका प्रयास के मूलमंत्र से हो रहा रामगढ़ का विकास: जयंत सिन्हा
सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने कहा कि समय-समय पर डीएमएफटी व दिशा बैठकों के माध्यम से हज़ारीबाग व रामगढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं।जिससे सबका साथ और सबके प्रयास से इस क्षेत्र का विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र में चल रहीं विकासशील परियोजनाओं की प्रगति को बढ़ावा देना है। साथ ही पारदर्शिता के साथ जनता के समक्ष उन्हें प्रस्तुत करना है।
उन्होंने 15 सितंबर 2023 को रामगढ़ स्थित समाहरणालय में दिशा व डीएमएफटी बैठक में विभिन्न विकासशील परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जयंत सिन्हा ने इन बैठकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेंशन योजना, पेयजल व स्वच्छता, सामुदायिक केंद्र, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि हम रामगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को मज़बूत बना रहे हैं। यहाँ जिला खनिज मद के तहत मेडिकल स्टाफ्स की बहाली की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना का सर्वाधिक लोगों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए हर साधन दिए जा रहे हैं।
रामगढ़ की सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाए जाएंगे, जहाँ शौचालय व मूलभूत सुविधाएँ होंगी। उन्होंने इस दौरान मनरेगा के तहत तालाब निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यो के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए। पेंशन योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को योग्य लाभुकों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने को कहा है। इस बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा गया है।
जयंत सिन्हा ने बैठक में ज़िले में स्मार्ट मीटर कनेक्शन लगाए जाने के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रामगढ़ की 125 पंचायतों में सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा। हर केंद्र के निर्माण में ₹1.5 करोड़ की लागत आएगी। क्षेत्र में हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिये युद्धस्तर पर काम जारी है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत योग्य लाभुकों को सोलर पंप का लाभ दिया जा रहा है।
जयंत सिन्हा ने रामगढ़ में चल रहीं विकासशील योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी क्षेत्रों की प्रगति व हर वर्ग के उत्थान हेतु निरंतर कार्यरत हैं। 'सबका साथ, सबका विकास व सबका प्रयास' के मूलमंत्र से रामगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जा रहा है। टीम रामगढ़ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु एकजुट होकर कार्यरत है।
Sep 18 2023, 19:42