गुड्डू बाबा के आवास पर आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में हजारों की संख्या में भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

अयोध्या । अयोध्या जिला के प्रमुख समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ठाकुर अर्जुन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबा के देवराकोट स्थित आवास पर हजारों की संख्या में भक्तो ने सामूहिक हवन पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर सुबह से ही भक्तो का आना शुरू हुआ और देर रात तक हजारों की संख्या में भक्तो ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य आयोजन में अपना आशीर्वाद देने वाली में प्रमुख लोगो में अयोध्या के प्रमुख महंत 1008श्री कमलनयन दास जी महाराज , पूर्व सांसद निर्मल खत्री ,अनिमेष प्रताप सिंह राहुल सिंहभाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पाण्डेय उर्फ खुन्नू पाण्डेय उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति महामंत्री अतुल सिंह , बीकापुर पूर्व विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, पूर्व ब्लॉक प्रमुख फ़िरदौस खान , समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद , कुमारगंज के प्रख्यात समाजसेवी राजन पाण्डेय के सुपुत्र जिलापंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय , दरियावाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख चमन सिंह , बनींकोडर जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र सिंह रिंकु , सोहावल

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत , अनुराग सिंह प्रधान कुंदुर्खा खुर्द ड्योढी ,

अमानीगंज प्रधान संघ अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह बबलू , पिलखावा प्रधान प्रतिनिधि शत्रोंहन वर्मा समेत काफी संख्या में शामिल भक्तों का

कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक

अर्जुन कुमार सिंह गुड्डू बाबा ने अपने परिवारी जनों राजेंद्र प्रताप सिंह

शैलेन्द्र कुमार सिंह महेंद्र प्रताप सिंह

सतेंद्र प्रताप सिंह आशुतोष सिंह अतुल कुमार सिंह रामशंकर सिंह ध्रुव सिंह

उमाशंकर सिंह एडवोकेट कैलाश बक्श सिंह कल्लू सिंह डेविड सिंह

लल्लू सिंह कुंवर बहादुर सिंह

विनोद सिंह पूर्व प्रधान पुजारी सिंह

संतोष सिंह शैलेन्द्र कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह यश प्रताप सिंह पवन कुमार सिंह अंशुमान सिंह आदित्य सिंह ओम सिंह संस्कार सिंह शौर्य प्रताप सिंह अच्छूतम सिंह समेत काफी संख्या में मौजूद पत्रकारों समेत हजारों की संख्या में भक्तो की मौजूदगी में हजारों लोगो का स्वागत किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक अर्जुन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबा ने अपने सभी परिजनो के साथ मौजूद सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण करवा कर आशीर्वाद लिया ।

*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओ ने किसान समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियनअ राजनैतिक द्वारा तहसील सदर तिकोनिया पार्क में किसान समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत कर संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को 6 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौपा जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने की पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह आगामी 25 तारीख लखनऊ होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा चलने की किसानों से अपील की वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार हमारे किसानों की जमीन आने दम में ले रही है।

जो की 2017 से सरकार ने जिले का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया सर्किल रेट को बढ़ाकर ही किसानों की जमीन ली जाए और जिले में छुटटा जानवर खुले आम घूम कर फसलों को चौपट कर रहे हैं और रोड पर छुट्टा जानवरों से आए दिन एक्सीडेंट होकर तमाम लोग चोटिल हो रहे हैं और तमाम मवेशी भी दुर्घटना में मर जा रहे हैं जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा मांझा बरेटा शाहनवाजपुर उपरहार कूड़ा केशवपुर की धारा 1965 का प्रकाशन 7 सितंबर को किया गया था जो अन्याय पूर्ण है।

सोहावल मकसूमगंज कटरौली मगलसी की जमीनों का मार्केट रेट से 4 गुना रेट दिया जाए मांझा बरेटा में किसनो की खरीदी गई जमीन में अभी तक कोई विकास कर नहीं शुरू किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में उपरोक्त गांव में किसानों की अधिकांश जमीनी आवास विकास खरीद चुका है शेष बची जमीन उनकी जीविका का साधन है पंचायत में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या माहा नगर अध्यक्ष अजय यादव राजेंद्र किसान राजू बाबा मोहम्मद इस्लाम रामजीतपाण्डेय राजमणि यादव सुनील यादव रामप्यारी धुरिया अमरनाथ अवधेश कुमार वर्मा मंगरु राम रोशनी नीलम कौशल्या जसमती जनक दुलारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*पीएचडी प्रवेश परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के परीक्षाफल घोषित*

अयोध्या । डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022-23 का अंतिम परीक्षाफल घोषित किया। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अंतिम सफल अभ्यर्थियों के परीक्षाफल घोषित किए गए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। इनमें 40 विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है। उक्त परीक्षाफल विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।

*खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती और अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती ने की लोगों से अपील*

सोहावल अयोध्या।खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती और अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती ने नगर पंचायत छेत्र के सभी लोगो से अपील किया है कि जो व्यक्ति आवास के पात्र हैं वह अपना अपना फार्म शीघ्र ही नगर पंचायत कार्यालय में अविलंब जमा करवा दे । उन्होंने सभी से कहा कि जिससे शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लोगो को आवास का आबंटन हो सके ।

*भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय 'खन्नू' ने आरती कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ*

सोहावल अयोध्या।बड़ागांव बरसेंडी मार्ग पर स्थित पूर्व ग्राम प्रधानकाली प्रसाद विश्वकर्मा की आरा मशीन पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय 'खुन्नू' ने भगवान विश्वकर्मा की आरती करके कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। इससे पूर्व इस अवसर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ भी किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान शिवबक्श सिंह 'पिंटू', प्रधान राजेश तिवारी, कमलेश सिंह, कुबेरदत्त मिश्रा, पवन मिश्रा, अयोध्या प्रसाद शर्मा, शत्रुहन सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, पारसनाथ पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इसी तरह अनिल विश्वकर्मा की बड़ागांव स्थित दुकान तथा राजेश फर्नीचर हाउस पर विश्वकर्मा भगवान की विधवत पूजा की।

*अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलीला में आठ हीरोइन करेंगी मंचन*

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या की रामलीला में इस साल 8 बड़ी हीरोइन काम कर रही हैं । पूनम ढिल्लों (मां शबरी )भाग्यश्री (वेदमती) शिबा ,अमिता नागिया(मंदोदरी ),ऋतू शिवपुरी, ( कौशल्या )मांगिशा,ममता सिंह जिया(केकई )लिली (मां सीता ) का किरदार निभा रही हैं।आज अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी)और महासचिव शुभम मलिक ने कहा की हमें बहुत खुशी हो रही हैं। हर साल की भांति इस साल भी बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्म स्टार भाग्यश्री अयोध्या की रामलीला मे वेदमती की भूमिका निभाएंगी।

दावा, 25 करोड़ से ज्यादा रामभक्त देखेंगे रामलीला

भाग्यश्री ने कहा कि इस बात की मुझे बहुत खुशी हो रही हैं। इस साल मैं अयोध्या की रामलीला में वेदमती का रोल करने जा रही हूं। पिछले साल मैंने शबरी का किरदार निभाया था।उससे पिछले साल मां सीता का किरदार निभाया था।इस मौके पर अयोध्या रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी)और महासचिव शुभम मलिक को धन्यवाद करती हूं।अयोध्या के रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने बोला कि इस साल अयोध्या की रामलीला 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्त देखेंगे।

14 अक्टूबर से शुरू हो रही रामलीला

जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या की रामलीला पिछले चार साल से कर रहे है।हमें साधु संतों का प्यार सम्मान मिलता है। इस साल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक राम कथा पार्क,नया घाट अयोध्या से लाइव दिखाया जाएगा। अयोध्या के रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। हमें इस बात की बहुत खुशी है। अयोध्या की रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांस्कृतिक मंत्री श जयवीर सिंह के सहयोग से होता है। हम इनका धन्यवाद करते हैं।

रामलीला का किया जाता है लाइव प्रसारण

अयोध्या का रामलीला देखने के लिए प्रदेश से ही देशभर के लोग यहां देखने के लिए आते है। चूंकि अयोध्या में श्रीराम की जन्मभूमि होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। यहां पर दिखाई जाने वाला रामलीला का लाइव प्रसारण देशभर में किया जाता है। इसीलिए रामलीला के मंचन में भाग लेने के लिए फिल्मी सितारे भी लालायित रहते है। रामलीला के मंचन को भव्य बनाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। रामलीला का मंचन 14 से 24 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें फ्री पास से एंट्री मिलेगी।

अयोध्या में सपा कार्यालय पर मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती


अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भगवान विश्वकर्मा की चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया । श्री यादव ने कहा भगवान विश्वकर्मा शिल्पकार के आविष्कारक और सर्वश्रेष्ठ ज्ञाता माने जाते हैं । श्री यादव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने विश्व के प्राचीनतम तकनीकीग्रंथों की रचना की थी इन ग्रंथों ने न केवल भवनवस्तु विद्या रथ आदि के वाहनों का निर्माण बल्कि विभिन्न रत्नों के प्रभाव व उपयोग आदि का भी निर्माण किया।

श्री यादव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के विमान का भी रचना किया था । श्री यादव ने कहा कि उनके दिखाए हुए रास्तों पर चलकर ही देश और प्रदेश का विकास संभव है । पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर कहा कि इस विशेष अवसर पर दुकानों कारखानों उद्योगो में विशेष रूप से मनाया जाता है । इस जयंती पर कारखाने और औद्योगिक क्षेत्रो के श्रमिक अपने औजारों की पूजा करते हैं । महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने जो निर्माण किया है ।

पौराणिक काल के इंजीनियर माने जाते है। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर भगवान भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई । पार्टी के नेता कार्यकतार्ओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, छोटेलाल यादव, अंसार अहमद बबन,चौधरी बलराम यादव, श्री चन्द यादव,सरोज यादव, अपर्णा जैसवाल,जेपी यादव,जगन्नाथ यादव, मुकेश यादव, मायाराम यादव,राकेश कुमार चौरसिया, मोहम्मद असलम, विशाल यादव, स्वामीनाथ वर्मा, डॉ. घनश्याम यादव,वीरेंद्र गौतम, चंदन सिंह यादव, गौरव पांडे, रोहित यादव भल्लू, प्रीतम विश्वकर्मा, दाता दीन यादव, गोविंद विश्वकर्मा,राम शंकर विश्वकर्मा,अखिलेश चतुवेर्दी, सुरेंद्र यादव, सूर्यभान यादव,कृष्ण गोपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

*पालीथिन में शव मिलने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,हत्या करने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अयोध्या। जनपद अयोध्या थानाखण्डासा व सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या के संयुक्त प्रयास से एक व्यक्ति की हत्या कर घटौली चौराहे पर छोड़कर भागने वाले 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या राजकरन नय्यर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद अयोध्या अतुल सोनकर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम के दिशा निर्देशन में17 सितंबर को सर्विलांस टीम की मदद से थानाध्यक्ष खण्डासा मनोज कुमार मय हमराह द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर घटौली चौराहे पर छोड़कर भागने के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0 202/23 धारा 302/201 आई0पी0सी0 से सम्बन्धित अभियुक्त सलीम पुत्र पीर मोहम्मद नि0ग्रा0 भदाव कल्याण पुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी और मो. गुलफाम पुत्र मो. यासीन नि0ग्रा0 घटौली थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को डबल नहर पुलिया ग्राम घटौली से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 02 अदद कुल्हाड़ी बरामद किया गया।

*गोड़वा विद्युत उपकेंद्र पर जेई ज्ञान चंद्र ने किया सामूहिक पूजन*

सोहावल अयोध्या।भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर गोड़वा विद्युत उपकेंद्र पर पावर कापोर्रेशन के अवर अभियंता ज्ञानचंद ने विधि विधान पूर्वक सामूहिक पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर इस केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारियों ने भी विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को प्रसाद ग्रहण कराया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से संतोष सिंह समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*अयोध्या में हुई इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की बैठक*

अयोध्या। जनपद के एक होटल में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस उत्तर प्रदेश की हुई बैठक।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने की।बैठक को संबोधित करते हुए सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की आज पत्रकार एक जुट नहीं है पत्रकारिता में जातिवाद की भावना बढ़ती जा रही है लेकिन हमारा संगठन जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य करेगी।

हमारा संगठन पत्रकारों कों एक मंच पर एक जुट होकर पत्रकार हित में कार्य करेगा। वहीं जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता निर्भीक और निडर होकर करें व समाज में फैली बुराइयों को उजागर करें उन्होंने कहा की हमारा संगठन पत्रकारों को एक दूसरे का सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए।

संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार दूबे(राजू) ने कहा युवा पत्रकारों में जुनून होना चाहिए अपने कार्य के प्रति सच्ची लगान होनी चाहिए। इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस सभी सदस्यों ने बैठक को संबोधित किया। और अपनी - अपनी बात रखी।इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव सोनू चौधरी, लव कुमार पांडेय एडवोकेट, अम्बिकानंद त्रिपाठी, अनूप कुमार जायसवाल, गुलजार, अमित कुमार, राम धीरज पाठक, जितेंद्र कुमार शुक्ला, प्रशांत पांडेय ,अभिषेक पांडेय ,सुधीर श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, करन दूबे, अंतरिक्ष तिवारी आदि बैठक में मौजूद रहे।