*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओ ने किसान समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
![]()
अयोध्या।भारतीय किसान यूनियनअ राजनैतिक द्वारा तहसील सदर तिकोनिया पार्क में किसान समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत कर संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को 6 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौपा जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने की पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह आगामी 25 तारीख लखनऊ होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा चलने की किसानों से अपील की वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार हमारे किसानों की जमीन आने दम में ले रही है।
जो की 2017 से सरकार ने जिले का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया सर्किल रेट को बढ़ाकर ही किसानों की जमीन ली जाए और जिले में छुटटा जानवर खुले आम घूम कर फसलों को चौपट कर रहे हैं और रोड पर छुट्टा जानवरों से आए दिन एक्सीडेंट होकर तमाम लोग चोटिल हो रहे हैं और तमाम मवेशी भी दुर्घटना में मर जा रहे हैं जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा मांझा बरेटा शाहनवाजपुर उपरहार कूड़ा केशवपुर की धारा 1965 का प्रकाशन 7 सितंबर को किया गया था जो अन्याय पूर्ण है।
सोहावल मकसूमगंज कटरौली मगलसी की जमीनों का मार्केट रेट से 4 गुना रेट दिया जाए मांझा बरेटा में किसनो की खरीदी गई जमीन में अभी तक कोई विकास कर नहीं शुरू किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में उपरोक्त गांव में किसानों की अधिकांश जमीनी आवास विकास खरीद चुका है शेष बची जमीन उनकी जीविका का साधन है पंचायत में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या माहा नगर अध्यक्ष अजय यादव राजेंद्र किसान राजू बाबा मोहम्मद इस्लाम रामजीतपाण्डेय राजमणि यादव सुनील यादव रामप्यारी धुरिया अमरनाथ अवधेश कुमार वर्मा मंगरु राम रोशनी नीलम कौशल्या जसमती जनक दुलारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।






Sep 18 2023, 18:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k