बेगूसराय में सड़क हादसे में किन्नर की मौत,तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, किन्नरों ने एनएच 31को किया जाम
बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दिया। इस दौरान टेंपो सवार एक किन्नर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना से गुस्साए किन्नरों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
सड़क पर टायर जलाकर कर रहे हैं प्रदर्शन
वहीं एनएच 31को जाम रहने से काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न बना रहा। मृतक किन्नर की पहचान वाल्मीकि पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी किन्नर किसी जगह से प्रोग्राम कर एक ही टेंपो पर सवार होकर बेगूसराय लौट रहे थे। तभी सिंघौल स्थित एनएच 31 के पास तेज रफ्तार वाहन ने जबरदस्त टेंपो में धक्का मार दिया। वही टेंपो पर सवार एक किन्नर की दर्दनाक घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कई किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मौत की खबर लगते ही किन्नर समाज के लोग एकजुट होकर एनएच 31 को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा करने लगा
समझाने में जुटी पुलिस
वही इस घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में लगे हुए हैं। किन्नर समाज के लोग मानने को तैयार नहीं है। उन लोगों को कहना है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा मिले और घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी आने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस घटना के बाद उसे जगह काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में लगे हुए हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट








Sep 18 2023, 16:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k