*अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलीला में आठ हीरोइन करेंगी मंचन*
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या की रामलीला में इस साल 8 बड़ी हीरोइन काम कर रही हैं । पूनम ढिल्लों (मां शबरी )भाग्यश्री (वेदमती) शिबा ,अमिता नागिया(मंदोदरी ),ऋतू शिवपुरी, ( कौशल्या )मांगिशा,ममता सिंह जिया(केकई )लिली (मां सीता ) का किरदार निभा रही हैं।आज अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी)और महासचिव शुभम मलिक ने कहा की हमें बहुत खुशी हो रही हैं। हर साल की भांति इस साल भी बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्म स्टार भाग्यश्री अयोध्या की रामलीला मे वेदमती की भूमिका निभाएंगी।
दावा, 25 करोड़ से ज्यादा रामभक्त देखेंगे रामलीला
भाग्यश्री ने कहा कि इस बात की मुझे बहुत खुशी हो रही हैं। इस साल मैं अयोध्या की रामलीला में वेदमती का रोल करने जा रही हूं। पिछले साल मैंने शबरी का किरदार निभाया था।उससे पिछले साल मां सीता का किरदार निभाया था।इस मौके पर अयोध्या रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी)और महासचिव शुभम मलिक को धन्यवाद करती हूं।अयोध्या के रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने बोला कि इस साल अयोध्या की रामलीला 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्त देखेंगे।
14 अक्टूबर से शुरू हो रही रामलीला
जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या की रामलीला पिछले चार साल से कर रहे है।हमें साधु संतों का प्यार सम्मान मिलता है। इस साल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक राम कथा पार्क,नया घाट अयोध्या से लाइव दिखाया जाएगा। अयोध्या के रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। हमें इस बात की बहुत खुशी है। अयोध्या की रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांस्कृतिक मंत्री श जयवीर सिंह के सहयोग से होता है। हम इनका धन्यवाद करते हैं।
रामलीला का किया जाता है लाइव प्रसारण
अयोध्या का रामलीला देखने के लिए प्रदेश से ही देशभर के लोग यहां देखने के लिए आते है। चूंकि अयोध्या में श्रीराम की जन्मभूमि होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। यहां पर दिखाई जाने वाला रामलीला का लाइव प्रसारण देशभर में किया जाता है। इसीलिए रामलीला के मंचन में भाग लेने के लिए फिल्मी सितारे भी लालायित रहते है। रामलीला के मंचन को भव्य बनाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। रामलीला का मंचन 14 से 24 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें फ्री पास से एंट्री मिलेगी।
Sep 18 2023, 10:36