*सामुदायिक विज्ञान में छात्राओं के लिए अपार संभावनाएं*

कुमारगंज ,अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में नव आगंतुक छात्र छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डॉ.बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी.के. द्विवेदी ने समस्त छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के सभी नियमों एवं सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक विज्ञान में छात्राओं के लिए अपार संभावनाएं हैं।

महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह ने स्नातक पाठ्यक्रम में पढ़ाये जाने वाले सभी विषयों तथा विश्वविद्यालय में लागू क्रेडिट सिस्टम को विस्तार से समझाया। विभागों में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रमों एवं विभाग में उपलब्ध प्रयोगशाला एवं अध्ययन कक्ष की सुविधाओं के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई । डॉ साधना ने बताया कि महाविद्यालय से स्नातक परास्नातक तथा पीएचडी की शिक्षा प्राप्त करते हैं तो भविष्य में हम सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक का कार्य कर सकते हैं। शोध के क्षेत्र में छात्र छात्राएं उद्योग भी स्थापित कर सकते हैं। इस दौरान बच्चों को मिलने वाली विभिन्न छात्रवृतियों के विषय में जानकारी दी गई।

डॉ जे़बा जमाल ने छात्रावास से संबंधित सभी नियमों एवं सुविधाओं के बारे में बताया। डॉ विभा परिहार ने खेल, एनसीसी और एनएसएस आदि कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए छात्राओ को प्रेरित किया। कार्यक्रम से पूर्व डॉ साधना सिंह जी ने सभी नव आगंतुक छात्राओं एंव मुख्य अतिथि का स्वागत किया l कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रज्ञा पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जे़बा जमाल ने किया।

*चिरंजीव हॉस्पिटल में अब ह्रदय रोगियों को भी मिलेगी सुविधायें- डॉ० उमेश चौधरी*

अयोध्या- चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट में हृदय रोगियों के लिये एक निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा० सतेन्द्र तिवारी ने लगभग सौ से अधिक मरीजों की जाँच की, तथा उनकी हदय सम्बन्धी समस्याओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि बड़े शहरों की तर्ज पर आज अयोध्या में भी स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर होती जा रही हैं, हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में जल्द ही हम यहाँ हार्ट सर्जरी की सुविधा भी प्रदान करेंगे, डॉ. तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान हमेशा रखते हुए समय-समय पर अपनी जांच कराते रहना चाहिये, उन्होंने कहा कि इस भाग-दौड़ की दुनिया में हृदय सम्बन्धी समस्याएं लोगों में ज्यादा नजर आ रही हैं, जिसका इलाज उन्हें तत्काल अपने हृदय रोग विशेषज्ञ से मिलकर कराना चाहिये।

डा. तिवारी ने कहा कि जनपद अयोध्या का चिरंजीव हॉस्पिटल आने वाले समय में अपने मरीजों के लिये जल्द ही हृदय रोग सम्बन्धी सुविधाएं प्रदान कराने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है, डॉ. तिवारी के साथ आये लखनऊ के वेलसन मेडीसिटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीईओ गौरव खुराना ने बताया कि हमारा हॉस्पिटल ह्रदय रोग के उपचार के लिए ही विशेषकर जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर चिरंजीव हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ० उमेश चौधरी का कहना था कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को डॉ० सतेन्द्र तिवारी के आने से अयोध्या में हृदय रोगियों को काफी सुविधा प्रदान हो रही है, साथ ही हम इस क्षेत्र में आगे भी कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करने जा रहे हैं, हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ० जयन्ती चौधरी ने सभी अयोध्या वासियों के साथ-साथ आस-पास में स्थित जिलों के लोगों को यह संदेश दिया कि वे हृदय सम्बन्धी समस्याओं के लिए एक बार चिरंजीव हॉस्पिटल आयें और डॉ. सतेन्द्र तिवारी जो कि एक सीनियर हृदय रोग सर्जन हैं जिनसे अपनी समस्याओं को साझा करके उनका निदान करा सकते हैं।

इस मौके पर चिरंजीव हॉस्पिटल के डॉ० अविनाश साहू, डा० महेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, के०पी० मिश्र व हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश यादव, भरत प्रकाश, विनीत निगम, विजेन्द्र, सहदेव, रोहित, पंकज सहित समस्त स्टाफ मौजूद थे।

*ब्राह्मण महापंचायत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, हजारों की संख्या में जुटेंगे ब्राह्मण समाज के दिग्गज*

अयोध्या- कुंडौली गांव स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर में एक अक्तूबर को आयोजित होने वाले विधान ब्राह्मण महापंचायत की तैयारी तेज कर दी गई है। इसकी तैयारी बैठक शनिवार को आयोजित की गई । इस अवसर पर हजारों हजार की भारी संख्या में शामिल होने के लिए पधार रहे ब्राह्मण समाज के दिग्गजों के आगमन पर होने वाले स्वागत की भी व्यापक स्तर पर तैयारी तेज की जा रही है ।

बैठक में जानकारी देते हुए अयोध्या जनपद में ब्राह्मण समाज के दिग्गज नेता और अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने बताया कि ब्राह्मण समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सभी समाज के लोगो को आपसी एकता और भाईचारा रूपी अटूट बंधन में बंधाते हुए समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है इसलिए सभी समाज के लोगो को चाहिए कि हमारे ब्राह्मण समाज के लोगो का हर तरह से सम्मान देते हुए गौरवशाली परंपरा के वाहक रहे ब्राह्मण समाज के गौरव को और उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए कदम से कदम मिला कर चले जिससे आपसी एकता भाईचारा और एकजुटता बनाई जा सके।

आयोजक पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने जनपद के और छेत्र के ब्राह्मण समाज के सभी बंधुओ से अनुरोध किया है कि एक अक्तूबर दिन रविवार को प्रातः ग्यारह बजे से मजनावा ग्राम पंचायत के कुंडौली गांव स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक विशाल ब्राह्मण महापंचायत में बढ़ चढ़ कर भारी संख्या में शामिल होकर समाज की तरक्की ,एकता भाईचारा और समाज को एकजुटता बनाने में सहयोग दे जिससे ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ाया जा सके।

*अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी शुरू*

अयोध्या- इस बार राम की पैड़ी पर 21 लाख दिए जलाए जाएंगे। अवध विश्वविद्यालय ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। प्रांतीयकृत दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है।

अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग की प्रोफेसर संत शरण मिश्र दीपोत्सव नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने राम की पैड़ी पर 21 लाख दिए जलाने का लक्ष्य दिया है। 25 हजार वालंटियर तैनात होंगे। दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए कई समितियां बनाई जा रही है। 11 नवंबर को दीपोत्सव का आयोजन होगा। इस दौरान राज्यपाल मुख्यमंत्री समेत कई वीवीआईपी शामिल होते है।

*रेलवे के अधिकारियो ने लिया अयोध्या रेलवे स्टेशन का जायजा*

अयोध्या- रेलवे भी भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है। इस दौरान लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान रेखा शर्मा ने कहा कि जनवरी में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या कैंट में समन्वय बैठक की गई और सभी पहलुओं पर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर कितने श्रद्धालुओं की हो सकती है भीड़, दोनों रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के फ्लो को देखते हुए रेलवे तैयारी कर रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग सभी विभागों से समन्वय बनाकर तैयारी कर रहा है।

इस अवसर पर अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार समेत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तथा रेलवे विभाग के अन्य अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*अयोध्या भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव का डा अवधेश कुमार वर्मा ने किया भव्य स्वागत*

अयोध्या- आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और भाजपा महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव को नवीन दायित्व मिलने पर अयोध्या जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता डा अवधेश कुमार वर्मा ने भव्य स्वागत किया।

उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाए दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा परिवार की विचाधारा के अनुरूप पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ इस दायित्व का निर्वहन करेंगे।

*संपूर्ण समाधान दिवस पर हुआ खुलासा, आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर बड़ा घोटाला*

अयोध्या- संपूर्ण समाधान दिवस पर आयुष्मान भारत योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। रौनाही निवासी अजीम पत्नी फयमीदा बानो का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में ट्यूमर का इलाज कराने जाने पर हुआ बडा खुलसा।

दरअसल, बिना इलाज के आयुष्मान कार्ड से कैंसर नामक बीमारी के नाम पर पैसा निकल गया।अस्पताल में कार्ड चेक करने पर मामले का खुलासा हुआ। रौनाही निवासी अजीम का कहना है कि इस कार्ड से किसी भी बीमारी का परिवार में किसी भी सदस्य का उपचार नहीं हुआ है। रौनाही निवासी अजीम बावर्ची का काम करता है।अब पत्नी के ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहा।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सदर तहसील में सुनी जन समस्या

अयोध्या: जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सदर तहसील में शनिवार को जन समस्याओं को सुना । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आने वाली शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की कड़ी हिदायत दिया । जनपद की अन्य सभी तहसीलों में भी मौजूद अधिकारियो ने आने वाली शिकायतों को सुना और यथोचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।

*पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने स्वयंभू श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में किया पूजन*

अयोध्या- बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान की माता और बीकापुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने सोहावल छेत्र के महोली ग्राम पंचायत अन्तर्गत महादेवपुर में स्वयंभू श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से कांवरिया रथयात्रा में शामिल हुई।

इस अवसर पर उन्होंने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया और मौजूद कावरियो से भी मुलाकात करते हुए आशीर्वाद दिया और हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोहावल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान रामनगर धौरहरा ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी सरदार सिंह आदि समेत भारी संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही।

*पेंशन के रुपए से संवार रहे बचपन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं अवकाश प्राप्त शिक्षक*

अयोध्या- वैसे तो गरीबों की शिक्षा के लिए प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन अभी भी कुछ बच्चे ऐसे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री जैसे कॉपी, पेंसल, रबड़ और कटर तक नहीं मिल पाता है। वे दूसरों के भरोसे रहते है। ऐसे बच्चो के लिए अयोध्या जनपद का एक अवकाश प्राप्त शिक्षक और महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित त्रिभवनदत्त मौर्य सहारा बन गए है।

श्री मौर्य सोहावल ब्लॉक के मजनावा ग्राम पंचायत के कुडौली ग्राम के निवासी है। वर्ष 2014 में सेवानिवृत हुए। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत होने के बाद से अनवरत वे निर्धन असहाय बच्चों को अपनी पेंशन से स्टेशनरी वितरित करते आ रहे है। श्री मौर्य ने बताया कि अभी तक उन्होंने अयोध्या जनपद में करीब ग्यारह सौ बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरित की है। उन्होंने बताया कि सोहावल, मिल्कीपुर, मसौधा, मवई, अमानीगंज आदि ब्लॉकों में और नगर क्षेत्र के विद्यालयों में भी पाठ्य सामग्री वितरित कर चुके हैं।

राष्ट्रपति से शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक मास्टर त्रिभवनदत्त मौर्य ने बताया कि सेवा काल से ही वे अनवरत प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग देते आ रहे है। उन्होंने बताया कि अवकाश प्राप्त होने के बाद से वे लगातार अपनी पेंशन से एक हजार रुपए प्रति माह की सहायता राशि वे प्रधानमंत्री राहत कोष में देते आ रहे है। उन्होंने बताया कि देश सेवा की भावना उनके अंदर कूट कूट कर भरी हुई है इसी लिए वे ऐसा कार्य वे करते है जिससे कि देश मजबूत हो सके।