Raibareli

Sep 16 2023, 20:10

*डीएम के सामने उठा निराश्रित पशुओं का मामला*

रायबरेली- प्रदेश भर में जहां एक तरफ सीएम योगी निराश्रित गोवंशों को गौशाला ने संरक्षित करने हेतु आईएएस स्तर के अधिकारियो को कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं वहीं रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र में इसका कोई प्रभाव नही पड़ रहा है।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के दीनशाह गौरा विकास खण्ड अंतर्गत थुलरई गांव में लाखों की लागत से गौशाला का निर्माण कराया गया है मगर अब तक गौशाला के चारो तरफ बैरिकेडिंग तक कार्य पूर्ण नही हो सका है। डीएम माला श्रीवास्तव के तहसील दिवस में पहुंचने पर गांव निवासी देवेश कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में गौशाला निर्माण के बाद अबतक गोवंश गांव में बड़ी सख्या में घूम घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं कुछ सांड लोगों पर हमलावर होकर नुकसान पहुंचा रहे है।

जबकि इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर करने पर गैर जिम्मेदाराना मजाकिया निस्तारण कर दिया जाता है। डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी दीनशाह गौरा को मामले में स्वयं मॉनिटरिंग करके गौशाला में पहुंचाए गए सभी गोवंशों की टैगिंग कराने व थुलरई गांव के निराश्रित पशुओं को संरक्षित कराने के निर्देश दिए हैं और शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता व फीडबैक के भी निर्देश दिए हैं।

Raibareli

Sep 13 2023, 19:19

*शिक्षक दिवस पर शिक्षक के निलंबन पर शिक्षकों में नाराजगी*


शिक्षक संघ ने की बीएसए बंदायू पर की कार्रवाई की मांग

रायबरेली।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में पहुँचकर बंदायू के शिक्षक को बीएसए के द्वारा शिक्षक दिवस के दिन पूर्वाग्रह में आकर निलंबित कर देने के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन को प्रेषित किया ।

संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि बंदायू जिले के अनुभवहीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 4 सितंबर के धरने प्रदर्शन के दूसरे दिन प्रतिशोध स्वरूप बंदायू जिला के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को बदले की भावना से निलंबित करने की कार्यवाही की है। जो कि पूर्वाग्रह से ग्रसित कार्यवाही है जिससे चारों ओर आक्रोश व्याप्त है ।

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि यदि बंदायू जिले की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर अगर दंडात्मक कार्यवाही नही की जाती है ,तो आगामी 20 सिंतबर को प्रदेश के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसका समस्त उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बंदायू का होगा ।

महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने बताया कि बंदायू जिले में धरने के अवसर पर लाखों शिक्षकों के प्रतिनिधि और बेसिक शिक्षा परिषद के पदेन सदस्य डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के उपस्थित होने के बावजूद अंहकार में डूबी हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है जिससे प्रदेश का शिक्षक आक्रोशित है ।

इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री डॉ चंद्रमणि बाजपेई,अरविंद द्विवेदी,शैलेश पांडेय,विनोद अवस्थी,पंकज द्विवेदी,यादवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ संजय सिंह,गजेंद्र सिंह,शशि प्रकाश श्रीवास्तव , जनपदीय उपाध्यक्ष डॉ ब्रिज किशोर , मनीष पांडे , अकाउंटेंट गंगा चरण भारती , जनपदीय मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी ,सुधीर द्विवेदी, दिलीप गुप्ता,आशुतोष पांडेय,आलोक मिश्रा,अजय पटेल,प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Raibareli

Sep 12 2023, 18:59

*जिले में संपन्न हुई नैट परीक्षा,परिषदीय विद्यालयों के 1,30,707 बच्चों ने किया प्रतिभाग*

रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आखिर क्या स्तर है, इसको परखने के लिए मंगलवार को निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) आयोजित किया गया। परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेजों में मंगलवार को निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) हुआ।

इस टेस्ट में आज कक्षा चार से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। इस टेस्ट में कक्षा 4 से 8 तक कुल पंजीकृत 1,45,546 बच्चों में से 1,30,707 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिले के सभी ब्लॉकों का टेस्ट देने वाले बच्चों का प्रतिशत 89.80 रहा। इस टेस्ट में जगतपुर के सबसे अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। कक्षा से तीन क्लॉस के बच्चों का टेस्ट अब विभाग की तरफ से 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ?निदेशालय प्राप्त निर्देश के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का भाषा एवं गणित विषय तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषयों का सरल एप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में आज कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें नामांकित 145546 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 130707 छात्र-छात्राएं (89.80 प्रतिशत ) उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि बुधवार को परीक्षा की हकीकत जाने के लिए प्रावि राजापुर, उप्रावि राजापुर, प्रावि गढ़ी मुतवल्ली एवं कम्पोजिट विद्यालय मधुपुरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के बच्चों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। कम्पोजिट विद्यालय मधुपुरी में अध्ध्यनरत् कक्षा-4 का दिव्यांग छात्र अनुज जो कि ट्राई साइकिल से अपने दोस्त अंश के साथ प्रतिदिन विद्यालय आता है वह भी परीक्षा में सम्मिलित हुआ। साथ ही विद्यालय में नामांकित 7 दिव्यांग छात्रों में सभी छात्र निपुण एसेसमेंट टेस्ट हेतु उपस्थित पाये गये। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल वर्मा भी उपस्थित रहे।

अमावां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हिलगी और डिघिया में बच्चों की 100 प्रतिशत नैट में उपस्थिति रही। हिलगी के प्रधानाध्यापक शफीर्कुरहमान उर्फ गुड्डू मास्टर और शिक्षिका मीना का विशेष सहयोग रहा। उनके बेहतर प्र?यास की वजह से ही यहां पर बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति रही।

Raibareli

Aug 24 2023, 21:50

*रायपुर महेरी में बनेगा नया बिजली उपकेन्द्र, जमीन चिन्ह्यांकन का कार्य हुआ पूरा, डीएम के अनुमोदन के भेजा गया प्रस्ताव*


रायबरेली। सदर विधायिका के प्रयास से विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय में राही विकास खंड में नया बिजली उपकेन्द्र बनेगा। उपकेन्द्र बन जाने से लाखों की लो-वोल्टेज तथा निर्बाध आपूर्ति मिल पायेगी ।

राही विकास खंड में सदर विधायिका के प्रयास से रायपुर महेरी में 5 एमवीए नया बिजली उपकेन्द्र बनेगा।नया बिजली उपकेन्द्र बनने से राही विकास खंड के लोगों को लो-वोल्टेज से राहत मिलेगी। अभी तक राही विकासखण्ड के मुंशीगंज, दरसवा, डीह एवं जगतपुर उपकेंद्रों से आपूर्ति दी जाती है।

नया उपकेन्द्र बन जाने से इन उपकेंद्रो पर भी लोड कम हो जायेगा। विधायिका के प्रयास से जमीन चिन्ह्यांकन का कार्य पूरा कर तहसीलदार ने स्वीकृति कर दी । प्रस्ताव को डीएम के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है। डीएम की स्वीकृति मिलते ही बिजली उपकेन्द्र बनेगा का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि जमीन चिन्ह्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम के अनुमोदन के साथ ही उपकेंद्र बनाने का प्रारंभ करा दिया जाएगा।

Raibareli

Aug 24 2023, 18:34

*ऊंचाहार क्षेत्र पंचायत के खेल निराले,निलंबित जी एस टी पर भी भुगतान दे डाले*

रायबरेली। क्षेत्र पंचायत के कार्य में तीन फर्मों को नियम ताक पर रखकर न सिर्फ काम दिया गया , अपितु उन्हें करीब ढाई करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है । यही नहीं फर्मों की जीएसटी निलंबित होने के बावजूद उन्हें जीएसटी का भी भुगतान कर दिया गया है । इस सनसनीखेज मामले को उजागर करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने पंचायत राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को हेराफेरी के दस्तावेज के साथ शिकायत की है ।

मामला पिछले वित्तीय वर्ष 2021- 22 का है । भाजपा नेता का आरोप है कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत के कार्यों का आवंटन तीन फर्मों को किया गया था । जिनको करीब ढाई करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है । आरोप है कि कार्य आवंटन में नियमों की अनदेखी की गई , और अपनी चहेती फर्मों को मनमाने ढंग से कार्य आवंटित कर दिया गया । भाजपा नेता ने बताया कि जिन फर्मों को कार्य का आवंटन किया गया , उन फर्मों की जीएसटी निलंबित थी । नियमानुसार उन्हें कार्य आवंटित नहीं होना चाहिए ।

किन्तु न उन्हें सिर्फ कार्य का आवंटन किया गया अपितु जीएसटी निलंबित होने के बावजूद उन्हें 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान भी किया गया है । इस प्रकार से करीब 45 लाख रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है । भाजपा नेता ने पूरी गड़बड़ी के दस्तावेज के साथ अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग को शिकायती पत्र सौंपा है । उन्होंने गुरुवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से भी मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है ।

Raibareli

Aug 23 2023, 20:50

*बारिश में बिजली हुई धराशाई, कई उप केंद्रों की आपूर्ति बाधित,जर्जर लाइन एवं पेड़ों की छटाई ना होने से लाइन हुए ब्रेकडाउन*

रायबरेली।मंगलवार से जिले में शुरू हुई बरसात से जहां लोगों को राहत मिली है ।वहीं बिजली की डिमांड में भी कमी आयी। इसके बाद भी उप केंद्र की जर्जर लाइन जवाब देने लगी हैं।कई उपकेंद्रों की बत्ती अभी बहाल नहीं हो पाई है।

सूखें की मार झेल रहे जनपद में मंगलवार से बरसात शुरु हुई। जिसने बिजली की डिमांड कम कर दी,लेकिन इसके बावजूद भी उपकेंद्रों की जर्जर लाइने ब्रेकडाउन में चली गई।हालत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई उपकेन्द्रों की लाइनें नहीं चल पा रही है। कहीं तार टूटते हैं तो कहीं पेड़ की डाल छूने के कारण लाइने नहीं लग पा रही है। हालत यह है 24 घण्टे बीत जाने पर भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है।

उपकेन्द्र जगतपुर, गदागंज, ऊंचाहार, जमुनापुर, इटौरा, कटघर, डलमऊ सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी केवल जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा जरूर कर रहे हैं, लेकिन कूभकरणई नींद में सोया विभाग पहले से व्यवस्थाओं को दुरुस्त क्यों नहीं करता। अधिकारियों का इतना उदासीन रवैया है कि सीयूजी फोन भी उठाना उचित नहीं समझते।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि बारिश के कारण लाइनें ब्रेकडाउन में है। जल्द आपूर्ति बहाल करने के अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए है।

Raibareli

Aug 23 2023, 20:23

*चन्द्रयान 3 की लैंडिंग के साक्षी बने परिषदीय विद्यालयों के बच्चे*

रायबरेली। भारत के चंद्रयान-3 ने इतिहास रचते हुए चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग की हैह्ण ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया है। भारत के इस इतिहास के साक्षी जिले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे बने। आज बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में लाइव टेलीकॉस्ट दिखाया गया। बीआरसी राही में सीडीओ पूजा यादव ने बच्चों के साथ में लाइव लैंडिंग देखी। 

इस मौके उन्होंने कहा कि 1962 में शुरू हुए भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम ने आज चंद्रयान 3 के रूप में एक नई ऊंचाई तय की। पूरा देश आज भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की इस गौरवशाली यात्रा पर गर्व महसूस कर रहा है। यह हम सब लोगों के लिए बहुत ही खुशी का क्षण है। उन्होंने टीम में लगे सभी सभी वैज्ञानिकों को बधाई व शुभकामनाएं। 

चंद्र मिशन चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग पर बीईओ राही बृजलाल वर्मा ने कहा कि कभी कहा जाता था चंदा मामा बहुत दूर के हैं, अब एक दिन वो भी आएगा जब बच्चे कहा करेंगे चंदा मामा बस एक टूर के हैं। उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर बच्चों ने विद्यालय में आकर देखा कि आखिर कैसे करके देश के वैज्ञानिकों ने चन्द्रयान लैंडिंग कराई है। 

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने भी सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट्स और टीचर्स को विशेष सभा का आयोजन कर इस लाइव टेलीकास्ट किया गया। आज भारत का महत्वाकांक्षी मून मिशन 'चंद्रयान-3' चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर पहली बार लैंड करेगा तो जिले के परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी इस ऐतिहासिक लम्हे के साक्षी बने। इस अवसर पर छात्रों के ज्ञानवर्धन, उनकी जिज्ञासाओं की पूर्ति के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों को खोला गया। 

बीईओ अमावां रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि भारत के चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरना एक यादगार अवसर है, जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगा बल्कि हमारे युवाओं के मन में अन्वेषण के लिए एक जुनून भी जागेगा। उन्होंने कहा कि इससे गर्व और एकता की गहरी भावना पैदा हुई हैं क्योंकि हम सामूहिक रूप से भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी की शक्ति का उत्सव के रूप में बनाया गया। 

इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर की प्रधानाध्यापक मीना तिवारी की तरफ से विद्यालय में एलईडी लगवाकर बच्चों को दिखवाया गया। कम्पोजिट विद्यालय जरैला, सोथी, कस्तूरबा विद्यालय थुलवासा सहित कई विद्यालयों में बच्चों को लाइव टेलीकॉस्ट कराया गया।

Raibareli

Aug 23 2023, 18:55

विवाहिता की मौत का मामला गरमाया परिजनों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव

डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे भवानीदीन कुरौली दमां में दुधमुही बच्ची के साथ एक विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता शव पाए जाने के मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर एसपी ऑफिस का घेराव किया। मंगलवार को बड़ी संख्या में पहुंचे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

बीते 19 अगस्त को पूरे भवानीदीन कुरौली दमां में एक विवाहिता का दुग्धमुही बच्ची के साथ घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया था मामले में मृतका के भाई रवि कुमार ने पति सास ननंद व देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी जिस पर डलमऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन परिजनों का आरोप है कि डलमऊ पुलिस मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है ।

भाई रवि कुमार का आरोप है कि डलमऊ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है और आरोपियों को थाने बुलाने के बाद छोड़ दिया परजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस क्षेत्रीय सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में काम कर रही है परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से मामले में सख्त कार्रवाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है। घटना के मामले में डलमऊ पुलिस ने पति शैलेंद्र कुमार सास तीरथ रानी ननंद पूनम व देवर धीरेंद्र कुमार पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पति को भेजा जा चुका है जेल

विवाहिता व दुधमुही बच्ची की मौत के मामले में परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने के बाद एसपी के निर्देश पर डलमऊ पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार को आरोपी पति शैलेंद्र कुमार को डलमऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Raibareli

Aug 23 2023, 17:27

*प्रेमी ने बेटी पर डाली बुरी नजर तो जान पड़ी गवानी जान,पुलिस ने किया खुलासा मां बेटी ने ली थी अधेड़ की जान*

रायबरेली।एक मां के लिए बेटी की अस्मत से बढ़ कर कुछ नही होता। मां कैसी भी हो पर एक बेटी की इज्जत पर आंच नही आने देती । यही वाक्या बछरावां क्षेत्र में घटित हुआ जब बात अपनी बेटी की अस्मत पर आई तो मां ने बेटी के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। कानून की नजर में यह मां भले ही दोषी हो पर बेटी की नजर में आदर्श मां है। जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमिका की बेटी पर बुरी नजर डालने के कारण अधेड़ युवक की हत्या की गई थी।मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के दाउदपुर रामनगर गांव का था। जहां बीती 21 अगस्त को मेडींलाल पुत्र सुकरु (50 वर्ष) का शव गांव से बाहर थोड़ी दूर जंगल में पड़ा मिला था। मृतक के बेटे सुनील कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद जांच शुरू की जैसे ही पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सामने एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है जिसे जानकर पुलिस के होश उड़ गए पुलिस की जांच में पाया गया कि मृतक मेडीलाल कि पड़ोस में रहने वाली महिला गीता के साथ अवैध संबंध थे।

जिसकी जानकारी गांव वालों को भी थी मृतक मेड़ीलाल उसे महिला के घर भी आया जाया करता था, लेकिन उसकी नजर प्रेमिका गीता की 19 वर्षीय बेटी रोशनी पर थी।मृतक मेडींलाल आए दिन उसकी बेटी से छेड़खानी किया करता था। इसका विरोध दोनों मां बेटी ने किया,लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।इसी बात से तंग आकर दोनों मां बेटी ने मिलकर मेडींलाल को रात करीब 12 बजे अपने घर के पिछले दरवाजे पर बुलाया और डंडे से पीट कर चुनरी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद दोनों मां बेटी ने शव को चादर से लपेटकर घर से 100 मीटर दूरी पर फेंक दिया।पुलिस ने जब दोनों मां बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कर लिया।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा, चुनरी व चादर को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों मां-बेटी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Raibareli

Aug 22 2023, 21:47

*बारिश में ठप रही बिजली, पानी को तरसे लोग*

रायबरेली। बारिश और हवा के चलते मंगलवार को भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के कई इलाकों के साथ कई गांवों में पूरी रात बिजली आपूर्ति ने रुलाया। ऐसे में शहर में जलापूर्ति करने वाले कई भी नलकूप बंद रहे। जिसके चलते सुबह के समय करीब हजारो परिवारों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। सुबह स्कूल और काम पर जाने वालों को देरी हुई। लोग हैंडपंपों से पानी भरते नजर आए।

मंगलवार तड़के बारिश के बीच जिलेभर की बिजली आपूर्ति लगभग ठप रही। इससे पहले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। लोगों ने हैंडपंपों से पानी भरकर अपने दैनिक कार्य निपटाए। शहर में पावर सप्लाई खराब होने के कारण करीब पांच घंटे बिजली नही आई। शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति करीब कई घंटे तक बाधित रही।

अंधाधुंध बिजली कटौती से परेशान जनता

रायबरेली। एक तरफ प्रदेश सरकार जहां शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टो से अधिक बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है। वही जिले भर में विद्युत कटौती से उपभोक्ता नाराज हैं। डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्रों के महज पांच से 6 घण्टे ही बिजली आपूर्ति मिल रही है।सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए अघोषित कटौती जारी है।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के गदागंज उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले थुलरई, गौरा व अन्य फीडरों में अंधाधुंध विद्युत कटौती जारी है। गदागंज उपकेंद्र का सीयूजी नम्बर 8005494309 व अवर अभियंता गदागंज का दूरभाष नम्बर 9453004786 अधिकांश समय बन्द रहता है जिसके चलते उपभोक्ताओं को कोई भी सही जानकारी तक नही मिल पा रही है। गदागंज उपकेंद्र के तहत आने वाले गांवों भरसना, सुरसना, बनापार , गौरा ख़सपरी, सन्तपुर, तेलियानी, थुलरई, विनोवापुरी सहित दर्जनों गांवों में लाखों की आबादी को सोमवार रात से समाचार लिखे जाने तक 8 घण्टे भी बिजली आपूर्ति नही मिल पाई है। सोमवार की रात अंधाधुंध कटौती के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जगतपुर उपकेंद्र में भी कटौती की स्थिति बदतर बनी हुई है।इस सम्बंध में ऊंचाहार के अधिशाषी अभियंता से उनके दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया , मगर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।

पेड़ गिरने से विद्युत उप केंद्र जायस के 5 फीडर ठप, बिजली पानी का मचा हाहाकार

जायस /अमेठी। मगलवार की क़रीब 9 बजे तेज़ बारिश के बाद पेड़ गिरने से 132 के वी ए गौरीगंज से 33 केवीए गौरीगंज ज़िला मुख्यव्यालाय से होते हुवे जायस बिजलीघर आने वाली लाइन ब्रेक डाउन हो गईं जिससे विद्युत उप केन्द्र जायस के सभी 5 फीडर जायस, बहादुरपुर, तिलोई,सलोन ठप जिसके चलते जायस नागरपालिका क्षेत्र , बहादुरपुर, मिल एरिया,पूरे दिखित,नसीराबाद रोड, बनया का पुरवा, बेहटा मुर्तजा, नसीरबाद थाना, सी एच सी नसीराबाद में बिजली सप्लाई बाधित हो गईं और इन क्षेत्रों में बिजली पानी का संकट गहरा गया जनता की आक्रोश और बेचैनी देख गौरिगंज जे ई अमृत लाल और विद्युत उप केन्द्र जायस के जे ई महेश कुमार पांडे प्रभावित विद्युत लाइन पर युद्ध स्तर पर काम किया और विद्युत लाइन पर गिरे पेड़ को कटा कर हटवा दिया फिर तार सेट कराया नतीजे में दोपहर बाद करीब 3 बजे 5 घंटे बाद विद्युत उप केन्द्र जायस की बिजली सपलाई बहाल हो गईं।