*डीपीआरओ और सफाई कर्मियों के बीच चल रहा कई दिनों से आरोप प्रत्यारोप, धरना दे रहे सफाई कर्मी की हुई मौत*
![]()
सुल्तानपुर- शहर के तिकोनिया पार्क में संगठन के साथ धरना देते हुए सफाइकर्मी की तबियत बिगड़ी।
गम्भीर हालत में साथी सफाई कर्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद सफाई कर्मी को मृत घोषित कर दिया। सफाईकर्मी ओमप्रकाश दूबे जयसिंहपुर विकास खण्ड में तैनात था।
कर्मचारी की मौत से प्रदर्शन कर रहे लोगों में देखा जा रहा काफी गुस्सा। जिलाधिकारी जसजीत कौर बोलीं,मृतक के परिजनों की हर संभव मदद के लिए खड़ा है जिला प्रशासन।
इस मामले में की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।
मौत की खबर से पत्नी बिंदु,बेटा शिवेंद्र और बेटी सृष्टि का रो-रो कर है बुरा हाल।आखिर इसका जिम्मेदार कौन,जिला प्रशासन या फिर सफाई कर्मी जिलाध्यक्ष।
Sep 16 2023, 20:09