*रेलवे के अधिकारियो ने लिया अयोध्या रेलवे स्टेशन का जायजा*

अयोध्या- रेलवे भी भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है। इस दौरान लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान रेखा शर्मा ने कहा कि जनवरी में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या कैंट में समन्वय बैठक की गई और सभी पहलुओं पर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर कितने श्रद्धालुओं की हो सकती है भीड़, दोनों रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के फ्लो को देखते हुए रेलवे तैयारी कर रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग सभी विभागों से समन्वय बनाकर तैयारी कर रहा है।

इस अवसर पर अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार समेत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तथा रेलवे विभाग के अन्य अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*अयोध्या भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव का डा अवधेश कुमार वर्मा ने किया भव्य स्वागत*

अयोध्या- आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और भाजपा महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव को नवीन दायित्व मिलने पर अयोध्या जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता डा अवधेश कुमार वर्मा ने भव्य स्वागत किया।

उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाए दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा परिवार की विचाधारा के अनुरूप पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ इस दायित्व का निर्वहन करेंगे।

*संपूर्ण समाधान दिवस पर हुआ खुलासा, आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर बड़ा घोटाला*

अयोध्या- संपूर्ण समाधान दिवस पर आयुष्मान भारत योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। रौनाही निवासी अजीम पत्नी फयमीदा बानो का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में ट्यूमर का इलाज कराने जाने पर हुआ बडा खुलसा।

दरअसल, बिना इलाज के आयुष्मान कार्ड से कैंसर नामक बीमारी के नाम पर पैसा निकल गया।अस्पताल में कार्ड चेक करने पर मामले का खुलासा हुआ। रौनाही निवासी अजीम का कहना है कि इस कार्ड से किसी भी बीमारी का परिवार में किसी भी सदस्य का उपचार नहीं हुआ है। रौनाही निवासी अजीम बावर्ची का काम करता है।अब पत्नी के ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहा।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सदर तहसील में सुनी जन समस्या

अयोध्या: जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सदर तहसील में शनिवार को जन समस्याओं को सुना । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आने वाली शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की कड़ी हिदायत दिया । जनपद की अन्य सभी तहसीलों में भी मौजूद अधिकारियो ने आने वाली शिकायतों को सुना और यथोचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।

*पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने स्वयंभू श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में किया पूजन*

अयोध्या- बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान की माता और बीकापुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने सोहावल छेत्र के महोली ग्राम पंचायत अन्तर्गत महादेवपुर में स्वयंभू श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से कांवरिया रथयात्रा में शामिल हुई।

इस अवसर पर उन्होंने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया और मौजूद कावरियो से भी मुलाकात करते हुए आशीर्वाद दिया और हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोहावल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान रामनगर धौरहरा ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी सरदार सिंह आदि समेत भारी संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही।

*पेंशन के रुपए से संवार रहे बचपन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं अवकाश प्राप्त शिक्षक*

अयोध्या- वैसे तो गरीबों की शिक्षा के लिए प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन अभी भी कुछ बच्चे ऐसे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री जैसे कॉपी, पेंसल, रबड़ और कटर तक नहीं मिल पाता है। वे दूसरों के भरोसे रहते है। ऐसे बच्चो के लिए अयोध्या जनपद का एक अवकाश प्राप्त शिक्षक और महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित त्रिभवनदत्त मौर्य सहारा बन गए है।

श्री मौर्य सोहावल ब्लॉक के मजनावा ग्राम पंचायत के कुडौली ग्राम के निवासी है। वर्ष 2014 में सेवानिवृत हुए। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत होने के बाद से अनवरत वे निर्धन असहाय बच्चों को अपनी पेंशन से स्टेशनरी वितरित करते आ रहे है। श्री मौर्य ने बताया कि अभी तक उन्होंने अयोध्या जनपद में करीब ग्यारह सौ बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरित की है। उन्होंने बताया कि सोहावल, मिल्कीपुर, मसौधा, मवई, अमानीगंज आदि ब्लॉकों में और नगर क्षेत्र के विद्यालयों में भी पाठ्य सामग्री वितरित कर चुके हैं।

राष्ट्रपति से शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक मास्टर त्रिभवनदत्त मौर्य ने बताया कि सेवा काल से ही वे अनवरत प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग देते आ रहे है। उन्होंने बताया कि अवकाश प्राप्त होने के बाद से वे लगातार अपनी पेंशन से एक हजार रुपए प्रति माह की सहायता राशि वे प्रधानमंत्री राहत कोष में देते आ रहे है। उन्होंने बताया कि देश सेवा की भावना उनके अंदर कूट कूट कर भरी हुई है इसी लिए वे ऐसा कार्य वे करते है जिससे कि देश मजबूत हो सके।

*अयोध्याःपॉलीथीन में बंधा शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने हत्या के आरोप में संदिग्धों को दबोचा*

अयोध्या- पॉलीथीन में शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैसल गगई। घटना थाना खंडासा के आजाद नगर घटौली चौराहे की है। युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान रूदौली कोतवाली के परसौली गांव निवासी शाकिब के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि घटना में प्रयुक्त बाइक मृतक के नाम पर है। खंडासा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जाता है कि मृतक अपनी सारी सम्पत्ति बेचकर कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ही भेलसर में रहता था। पुलिस ने हत्या के कारण की खोजबीन में जुट गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बताया कि शनिवार को सुबह बाइक पर सवार युवक पॉलीथीन में बांध कर शव बाइक से ले जा रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद युवक भाग गया।

जब पुलिस को जानकारी मिली और छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि जिस युवक का यह शव है, वह इसी जनपद का ही रूदौली कोतवाली छेत्र के परसौली गांव निवासी शाकिब का है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध लोग पकड़े गए है, जिसका खुलासा जल्द हो जायेगा। इसके लिए टीम लगी हुई है।

*जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत ने 51 किलो की माला पहनाकर दी जन्मदिन की शुभकामना*

सोहावल अयोध्या। सोहावल प्रथम से जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत के पति व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत ने आज मसौधा से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनके निज आवास सरियावां पहुंचकर 51 किलो की माला पहनकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अजय रावत की सुभ कामना से गदगद राजा मानसिंह ने अपने जिला पंचायत सदस्य छोटे भाई को गले लगाते हुए कहा कि अजय रावत शुरू से ही हमारे प्रिय छोटे भाई रहे हैं अब जिला पंचायत सदस्य हो जाने के साथ रिश्ता और भी गहरा हो गया ।

इस अवसर पर बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत ने कहा कि राजा मानसिंह हमारे बड़े भाई हैं ये क्षेत्र में गरीबो दबो कुचलो के नेता माने जाते हैं। आज तक इनके पास से कोई भी गरीव खाली हाथ नही गया है।क्षेत्र में घूम घूम कर ये जनता की सेवा में लगे रहते हैं उसी का परिणाम रहा कि सम्मानित जनता ने इनको पहले प्रधान इसके बाद जिला पंचायत सदस्य बनाकर इनका मनोबल बढ़ा दिया है ।

आज इनके जन्मदिन पर हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं । अगर जनता का ऐसा ही प्यार मिलता रहा तो वह दिन दूर नही कि ये इससे भी बड़े राजनैतिक पायदान पर बढ़ेंगे।

*अयोध्या जिला के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज से की अपील*

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिला के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख समाजसेवी पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगो से अपील किया है कि एक अक्तूबर दिन रविवार को प्रात: दस बजे ब्राह्मण महापंचायत और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया है । 

जिसमे ब्राह्मण समाज के सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले और ब्राह्मण समाज की एकता भाईचारा एकजुटता बढ़ाने और सामाजिक भाईचारा बढ़ाने के लिए आयोजित इस भव्य आयोजन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक बनाए । श्री पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भगवान परशुराम जी के भव्य मंदिर गांव कुडौली संजयगंज बाजार से एक किमी दक्षिण पोस्ट मजनावां जिला अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है । 

इस भव्य ब्राह्मण महापंचायत के आयोजक पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगो से बारंबार अपील किया करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के सभी बंधुओ आप सभी इस भव्य आयोजन में हजारों हजार की संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से कामयाब बनाए ।

*अयोध्या में जिला मिशन समिति में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिए निर्देश*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आरकेवीवाई–रफ्तार योजना अंतर्गत संचालित रेनफेड एरिया डेवलपमेंट (आरएडी) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला मिशन समिति की बैठक की।

भारत सरकार द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार एकीकृत फसल पद्धतियां अपनाकर कृषि को अधिक उत्पादक, टिकाऊ, लाभकारी, जलवायु परिवर्तन के प्रति सहनशील बनाकर प्राकृतिक संसाधनों जैसे भूमि एवम् जल संरक्षण एवं समुचित उपयोग के माध्यम से किसी को अत्यधिक लाभकारी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य कृषि को स्थान विशिष्ट एकीकृत/संयुक्त कृषि प्रणालियों को बढावा देकर और अधिक उत्पादक,सतत् लाभकारी और जलवायु प्रत्यास्थ बनाना।

समुचित मृदा और नमी संरक्षण उपायों के माध्यमसे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना। सिंचाई संसाधनों के सर्वोत्कृष्ट/इष्टतम प्रयोग को बढ़ावा देते हुये प्रति बूँद अधिक फसल हासिल करने का प्रयास किया जाना । वर्षा सिंचित क्षेत्रों की कृषि उत्पादकता में सतत् वृद्धि करने के लिये समुचित कृषि पद्धति प्रणाली को प्रचारित करना।

कृषि विविधिकरण और कम्पोजिट कृषि पद्धति अपनाकर सूखा, बाढ़ या वर्षा का कम या असमान वितरण की दशा में फसल उत्पादन पर पड़ने वाले कुप्रभाव को कम करना । कृषकों को उन्नत तकनीकी तथा फसल उत्पादन विधि अपनाकर रोजगार का अवसर दिलाना तथा उनमें वर्षा आधारित कृषि में आत्म विश्वास जगाना।

कृषकों की आय में वृद्धि एवं जीविका उपार्जन सपोर्ट जिसमें वर्षा सिंचित कृषि क्षेत्रों में कृषक ऋण मुक्त हों। एकीकृत एवं समन्वय पद्धति द्वारा विभिन्न सेक्टर एवं संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का समावेश प्रोजेक्ट एरिया में करके संसाधनों का समुचित उपयोग करना । बैठक में जिलाधिकारी ने आर ए डी कार्यक्रम वर्ष 2023 में संचालित परियोजना गनेशपुर, विकासखंड मवई को अनुमोदन प्रदान किया ।

जिलाधिकारी ने इकाई द्वारा पूर्व के वर्षों में कराए गए कार्यों की भी समीक्षा की इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि आरएडी कार्यक्रम वर्ष 2022–23 में संचालित परियोजना रसूलपुर लिलहा, विकास खंड अमानीगंज में फसल प्रणाली आधारित तथा मूल्य संवर्धन आधारित योजनाओं में कुल 174 लाभार्थियों को 39.99 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इस अवसर पर डीएम ने योजना के तहत पूर्व के वर्षों में विकसित किए गए कलस्टरों का संबंधित अधिकारियों को भ्रमण कर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आर ए डी कार्यक्रम को पारदर्शी ढंग से संचालित करने तथा नियमानुसार लाभार्थियों सुगमता से लाभांवित करने के निर्देश दिए । बैठक में बैठक में उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला प्रबंधक लीड बैंक, जिला कृषि अधिकारी सहित योजना से लाभान्वित प्रगतिशील कृषक बंधु व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।