जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सदर तहसील में सुनी जन समस्या

अयोध्या: जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सदर तहसील में शनिवार को जन समस्याओं को सुना । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आने वाली शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की कड़ी हिदायत दिया । जनपद की अन्य सभी तहसीलों में भी मौजूद अधिकारियो ने आने वाली शिकायतों को सुना और यथोचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।

*पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने स्वयंभू श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में किया पूजन*

अयोध्या- बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान की माता और बीकापुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने सोहावल छेत्र के महोली ग्राम पंचायत अन्तर्गत महादेवपुर में स्वयंभू श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से कांवरिया रथयात्रा में शामिल हुई।

इस अवसर पर उन्होंने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया और मौजूद कावरियो से भी मुलाकात करते हुए आशीर्वाद दिया और हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोहावल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान रामनगर धौरहरा ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी सरदार सिंह आदि समेत भारी संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही।

*पेंशन के रुपए से संवार रहे बचपन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं अवकाश प्राप्त शिक्षक*

अयोध्या- वैसे तो गरीबों की शिक्षा के लिए प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन अभी भी कुछ बच्चे ऐसे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री जैसे कॉपी, पेंसल, रबड़ और कटर तक नहीं मिल पाता है। वे दूसरों के भरोसे रहते है। ऐसे बच्चो के लिए अयोध्या जनपद का एक अवकाश प्राप्त शिक्षक और महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित त्रिभवनदत्त मौर्य सहारा बन गए है।

श्री मौर्य सोहावल ब्लॉक के मजनावा ग्राम पंचायत के कुडौली ग्राम के निवासी है। वर्ष 2014 में सेवानिवृत हुए। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत होने के बाद से अनवरत वे निर्धन असहाय बच्चों को अपनी पेंशन से स्टेशनरी वितरित करते आ रहे है। श्री मौर्य ने बताया कि अभी तक उन्होंने अयोध्या जनपद में करीब ग्यारह सौ बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरित की है। उन्होंने बताया कि सोहावल, मिल्कीपुर, मसौधा, मवई, अमानीगंज आदि ब्लॉकों में और नगर क्षेत्र के विद्यालयों में भी पाठ्य सामग्री वितरित कर चुके हैं।

राष्ट्रपति से शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक मास्टर त्रिभवनदत्त मौर्य ने बताया कि सेवा काल से ही वे अनवरत प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग देते आ रहे है। उन्होंने बताया कि अवकाश प्राप्त होने के बाद से वे लगातार अपनी पेंशन से एक हजार रुपए प्रति माह की सहायता राशि वे प्रधानमंत्री राहत कोष में देते आ रहे है। उन्होंने बताया कि देश सेवा की भावना उनके अंदर कूट कूट कर भरी हुई है इसी लिए वे ऐसा कार्य वे करते है जिससे कि देश मजबूत हो सके।

*अयोध्याःपॉलीथीन में बंधा शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने हत्या के आरोप में संदिग्धों को दबोचा*

अयोध्या- पॉलीथीन में शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैसल गगई। घटना थाना खंडासा के आजाद नगर घटौली चौराहे की है। युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान रूदौली कोतवाली के परसौली गांव निवासी शाकिब के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि घटना में प्रयुक्त बाइक मृतक के नाम पर है। खंडासा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जाता है कि मृतक अपनी सारी सम्पत्ति बेचकर कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ही भेलसर में रहता था। पुलिस ने हत्या के कारण की खोजबीन में जुट गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बताया कि शनिवार को सुबह बाइक पर सवार युवक पॉलीथीन में बांध कर शव बाइक से ले जा रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद युवक भाग गया।

जब पुलिस को जानकारी मिली और छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि जिस युवक का यह शव है, वह इसी जनपद का ही रूदौली कोतवाली छेत्र के परसौली गांव निवासी शाकिब का है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध लोग पकड़े गए है, जिसका खुलासा जल्द हो जायेगा। इसके लिए टीम लगी हुई है।

*जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत ने 51 किलो की माला पहनाकर दी जन्मदिन की शुभकामना*

सोहावल अयोध्या। सोहावल प्रथम से जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत के पति व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत ने आज मसौधा से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनके निज आवास सरियावां पहुंचकर 51 किलो की माला पहनकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अजय रावत की सुभ कामना से गदगद राजा मानसिंह ने अपने जिला पंचायत सदस्य छोटे भाई को गले लगाते हुए कहा कि अजय रावत शुरू से ही हमारे प्रिय छोटे भाई रहे हैं अब जिला पंचायत सदस्य हो जाने के साथ रिश्ता और भी गहरा हो गया ।

इस अवसर पर बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत ने कहा कि राजा मानसिंह हमारे बड़े भाई हैं ये क्षेत्र में गरीबो दबो कुचलो के नेता माने जाते हैं। आज तक इनके पास से कोई भी गरीव खाली हाथ नही गया है।क्षेत्र में घूम घूम कर ये जनता की सेवा में लगे रहते हैं उसी का परिणाम रहा कि सम्मानित जनता ने इनको पहले प्रधान इसके बाद जिला पंचायत सदस्य बनाकर इनका मनोबल बढ़ा दिया है ।

आज इनके जन्मदिन पर हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं । अगर जनता का ऐसा ही प्यार मिलता रहा तो वह दिन दूर नही कि ये इससे भी बड़े राजनैतिक पायदान पर बढ़ेंगे।

*अयोध्या जिला के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज से की अपील*

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिला के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख समाजसेवी पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगो से अपील किया है कि एक अक्तूबर दिन रविवार को प्रात: दस बजे ब्राह्मण महापंचायत और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया है । 

जिसमे ब्राह्मण समाज के सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले और ब्राह्मण समाज की एकता भाईचारा एकजुटता बढ़ाने और सामाजिक भाईचारा बढ़ाने के लिए आयोजित इस भव्य आयोजन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक बनाए । श्री पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भगवान परशुराम जी के भव्य मंदिर गांव कुडौली संजयगंज बाजार से एक किमी दक्षिण पोस्ट मजनावां जिला अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है । 

इस भव्य ब्राह्मण महापंचायत के आयोजक पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगो से बारंबार अपील किया करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के सभी बंधुओ आप सभी इस भव्य आयोजन में हजारों हजार की संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से कामयाब बनाए ।

*अयोध्या में जिला मिशन समिति में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिए निर्देश*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आरकेवीवाई–रफ्तार योजना अंतर्गत संचालित रेनफेड एरिया डेवलपमेंट (आरएडी) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला मिशन समिति की बैठक की।

भारत सरकार द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार एकीकृत फसल पद्धतियां अपनाकर कृषि को अधिक उत्पादक, टिकाऊ, लाभकारी, जलवायु परिवर्तन के प्रति सहनशील बनाकर प्राकृतिक संसाधनों जैसे भूमि एवम् जल संरक्षण एवं समुचित उपयोग के माध्यम से किसी को अत्यधिक लाभकारी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य कृषि को स्थान विशिष्ट एकीकृत/संयुक्त कृषि प्रणालियों को बढावा देकर और अधिक उत्पादक,सतत् लाभकारी और जलवायु प्रत्यास्थ बनाना।

समुचित मृदा और नमी संरक्षण उपायों के माध्यमसे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना। सिंचाई संसाधनों के सर्वोत्कृष्ट/इष्टतम प्रयोग को बढ़ावा देते हुये प्रति बूँद अधिक फसल हासिल करने का प्रयास किया जाना । वर्षा सिंचित क्षेत्रों की कृषि उत्पादकता में सतत् वृद्धि करने के लिये समुचित कृषि पद्धति प्रणाली को प्रचारित करना।

कृषि विविधिकरण और कम्पोजिट कृषि पद्धति अपनाकर सूखा, बाढ़ या वर्षा का कम या असमान वितरण की दशा में फसल उत्पादन पर पड़ने वाले कुप्रभाव को कम करना । कृषकों को उन्नत तकनीकी तथा फसल उत्पादन विधि अपनाकर रोजगार का अवसर दिलाना तथा उनमें वर्षा आधारित कृषि में आत्म विश्वास जगाना।

कृषकों की आय में वृद्धि एवं जीविका उपार्जन सपोर्ट जिसमें वर्षा सिंचित कृषि क्षेत्रों में कृषक ऋण मुक्त हों। एकीकृत एवं समन्वय पद्धति द्वारा विभिन्न सेक्टर एवं संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का समावेश प्रोजेक्ट एरिया में करके संसाधनों का समुचित उपयोग करना । बैठक में जिलाधिकारी ने आर ए डी कार्यक्रम वर्ष 2023 में संचालित परियोजना गनेशपुर, विकासखंड मवई को अनुमोदन प्रदान किया ।

जिलाधिकारी ने इकाई द्वारा पूर्व के वर्षों में कराए गए कार्यों की भी समीक्षा की इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि आरएडी कार्यक्रम वर्ष 2022–23 में संचालित परियोजना रसूलपुर लिलहा, विकास खंड अमानीगंज में फसल प्रणाली आधारित तथा मूल्य संवर्धन आधारित योजनाओं में कुल 174 लाभार्थियों को 39.99 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इस अवसर पर डीएम ने योजना के तहत पूर्व के वर्षों में विकसित किए गए कलस्टरों का संबंधित अधिकारियों को भ्रमण कर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आर ए डी कार्यक्रम को पारदर्शी ढंग से संचालित करने तथा नियमानुसार लाभार्थियों सुगमता से लाभांवित करने के निर्देश दिए । बैठक में बैठक में उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला प्रबंधक लीड बैंक, जिला कृषि अधिकारी सहित योजना से लाभान्वित प्रगतिशील कृषक बंधु व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*सपा के अयोध्या जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की किया मांग*

सोहावल अयोध्या । समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने परिवाहन विभाग के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।

सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि आज रौनाही टोल टैक्स पर परिवाहन विभाग के अधिकारियों द्वारा चेकिंग के दौरान दिल्ली से बिहार जा रही वातानुकूलित बसों को कड़ी धूप में कई घंटों तक रोक कर रखा गया। जिससे गर्मी के कारण दो अलग-अलग बसों में दो यात्रियों की मौत हो गई है ।

यात्रियों द्वारा अधिकारियों से बस को कहीं छाव में खड़ी किए जाने की निवेदन करते रहे लेकिन अधिकारियो ने उनकी एक नहीं सुनी। एजाज़ अहमद ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए बताया कि दो यात्रियों की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवाहन विभाग के अधिकारियों ने बसों को वहां से रवाना कर दिया जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है अधिकारियों द्वारा उन मृतकों को बस से उतार कर आगे की कार्यवाही के लिए ज़िला अस्पताल भेजना चाहिए था लेकिन ऐसा न करके आनन फानन में उन बसों को वहां से रवाना कर दिया गया।

सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने जब मौके पर पहुंच कर ज़िम्मेदार अधिकारियों से बात करना चाहा तो परिवहन विभाग के अधिकारी वहां से भाग गए।

*अयोध्या जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी लोगों को जानकारी*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश के क्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत 'O' लेवल एवं 'CCC'  कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल पुनः खोल दिया गया है।

इच्छुक इंटरमीडिएट पास पिछड़ा वर्ग के युवक और युवतियों द्वारा निःशुल्क'O' लेवल एवं 'CCC'  कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन उक्त योजना हेतु निर्धारित पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in  पर ही किया जाएगा। आवेदक की आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों में अधिकतम एक लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इंटरमीडिएट पास बेरोजगार वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने विगत वित्तीय वर्षों में विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो। यदि किसी आवेदक ने विभाग द्वारा संचालित 'CCC  कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना का लाभ पूर्व में लिया है तो वह'O'  लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन कर सकता है।

उक्त कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना विभाग द्वारा जनपद में चयनित संस्थाओं बिट्स कंप्यूटर इंस्टिट्यूट देवकाली अयोध्या एवं एम के ग्रामोद्योग विकास एवं प्रशिक्षण समिति वजीरगंज, अयोध्या द्वारा दिया जाएगा।

जिस हेतु चयनित आवेदकों से कोई भी प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क की भरपाई विभाग द्वारा सीधे चयनित संस्थाओं को किया जाएगा ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण हेतु चयनित आवेदक का NIELIT वेबसाइट पर पंजीकरण एवं पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित PAPERS की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क उक्त वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क के अनुसार आवेदक/चयनित द्वारा ही वहन किया जाएगा।

इच्छुक आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे, स्मार्टफोन के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के उपरांत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी संलग्नको के साथ 20 सितंबर 2023 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय अयोध्या में जमा किया जाना अनिवार्य है।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया मंडलीय अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने रूदौली के अमराई गांव में बने मण्डलीय अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें 11 सितम्बर 2023 से शैक्षिक सत्र की शुरूआत हुई है। उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की फर्श आदि की साफ सफाई बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से बात की और उनसे विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली व बच्चों को मन लगा के पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

अगले चरण में उन्होंने विद्यालय के क्लास रूम सहित अन्य कक्षों का घूम घूम कर निरीक्षण किया तथा विद्यालय की दीवालों के सरफेस की फिनिसिंग बेतरतीब होने,गैलरी की लाइट एक सीध रेखा में न होने व जगह-जगह सीलन आदि को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा कहा किपरिसर की फिनिशिंग का कार्य सहित अन्य जो कमियां है उसके सम्बन्ध में सम्बंधित कार्यदायी संस्था अलग-अलग टीम लगाकर कमियों की चेक लिस्ट बनाएं और उसे किस प्रकार ठीक किया जाएगा इसकी कार्ययोजना बनाकर उसे तत्काल दुरूस्त करायें।

मंडलायुक्त ने विद्यालय के स्टाफ से विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्यालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु बनाये गये डेडीकेटेड फीडर को तत्काल ऊर्जित कर विद्युत आपूर्ति 24 घंटे विद्यालय में की जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों को इनडोर व आउटडोर गेम खेलने के लिए विद्यालय प्रशासन एक व्यापक शेड्यूल बनाये और उनको खेलो के प्रति जागरूक करे। उन्होंने अगले चरण में विद्यालय परिसर में बने बालक और बालिका छात्रावास व मेस का अवलोकन कर बच्चो के लिए बनने वाले खाने की गुणवत्ता स्वयं खाकर जांची तथा साफ सुथरा, मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अंत मे उन्होंने कहा कि परिसर में बने लॉन व खेल के मैदान को व्यवस्थित ढंग से सुदृढ़ की जाय और परिसर के पास स्थित वन विभाग की भूमि की झाड़ियों को साफ सुथरा कर आॅनार्मेंटल पौधे लगाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद चंद्र जैन, उपश्रमायुक्त श्रीमती प्रतिभा तिवारी,उपजिलाधिकारी रुदौली सहित कार्यदायी संस्था के अभियंतागण उपस्थित रहे।

इसके उपरांत मंडलायुक्त ने अयोध्या में  निमार्णाधीन खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भवन का निरीक्षण किया तथा भवन में लगने वाली टाइल्स को पैटर्न वाइस लगाने तथा सजावटी ग्रूव काटने के निर्देश देते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कलेक्टेज्ट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वीवीपैट गोदाम में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चल रहे ईवीएम के एफएलसी एवं मॉक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण किया।