जिला शिक्षा अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित नहीं होने वालों पदाधिकारीयो से मांगा स्पष्टीकरण*
साहिबगंज मध्यान भोजन योजना की जांच करने रांची से आए दो सदस्य टीम के साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं मध्यान भोजन योजना से जुड़े अन्य पदाधिकारी की बैठक तय की गई थी। बैठक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय साहिबगंज में आयोजित की गई थी। लेकिन बैठक तय समय पर न हो सकी जिसका करान रांची से आए पदाधिकारी के द्वारा भ्रमण से लौटने में विलंब हो गई। जिसके कारण बैठक का समय वह स्थान बदल दिया गया बैठक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में होना तय हुआ।यानी काफी विलंब से बैठक प्रारंभ हुई विलंब से बैठक आहूत होने के बावजूद कई प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं मध्यान भोजन योजना से संबंधित पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे ऐसे में जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।बैठक में अनुपस्थित रहने का कारण स्पष्ट करे जिसे विभाग को अवगत कराया जा सके। जिससे स्पष्टीकरण की मांग की गई है उनमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरहेट, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तालझारी, के अलावा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारीयो पतना,राजमहल, साहिबगंज,तालझारी प्रखंड मध्यान भोजन पोषण प्रभारी बोरियों, पतना, राजमहल, उधवा,बरहेट, तथा तालझारी शामिल है।
Sep 15 2023, 21:07