*अयोध्या जिला के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज से की अपील*

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिला के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख समाजसेवी पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगो से अपील किया है कि एक अक्तूबर दिन रविवार को प्रात: दस बजे ब्राह्मण महापंचायत और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया है । 

जिसमे ब्राह्मण समाज के सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले और ब्राह्मण समाज की एकता भाईचारा एकजुटता बढ़ाने और सामाजिक भाईचारा बढ़ाने के लिए आयोजित इस भव्य आयोजन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक बनाए । श्री पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भगवान परशुराम जी के भव्य मंदिर गांव कुडौली संजयगंज बाजार से एक किमी दक्षिण पोस्ट मजनावां जिला अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है । 

इस भव्य ब्राह्मण महापंचायत के आयोजक पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगो से बारंबार अपील किया करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के सभी बंधुओ आप सभी इस भव्य आयोजन में हजारों हजार की संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से कामयाब बनाए ।

*अयोध्या में जिला मिशन समिति में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिए निर्देश*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आरकेवीवाई–रफ्तार योजना अंतर्गत संचालित रेनफेड एरिया डेवलपमेंट (आरएडी) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला मिशन समिति की बैठक की।

भारत सरकार द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार एकीकृत फसल पद्धतियां अपनाकर कृषि को अधिक उत्पादक, टिकाऊ, लाभकारी, जलवायु परिवर्तन के प्रति सहनशील बनाकर प्राकृतिक संसाधनों जैसे भूमि एवम् जल संरक्षण एवं समुचित उपयोग के माध्यम से किसी को अत्यधिक लाभकारी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य कृषि को स्थान विशिष्ट एकीकृत/संयुक्त कृषि प्रणालियों को बढावा देकर और अधिक उत्पादक,सतत् लाभकारी और जलवायु प्रत्यास्थ बनाना।

समुचित मृदा और नमी संरक्षण उपायों के माध्यमसे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना। सिंचाई संसाधनों के सर्वोत्कृष्ट/इष्टतम प्रयोग को बढ़ावा देते हुये प्रति बूँद अधिक फसल हासिल करने का प्रयास किया जाना । वर्षा सिंचित क्षेत्रों की कृषि उत्पादकता में सतत् वृद्धि करने के लिये समुचित कृषि पद्धति प्रणाली को प्रचारित करना।

कृषि विविधिकरण और कम्पोजिट कृषि पद्धति अपनाकर सूखा, बाढ़ या वर्षा का कम या असमान वितरण की दशा में फसल उत्पादन पर पड़ने वाले कुप्रभाव को कम करना । कृषकों को उन्नत तकनीकी तथा फसल उत्पादन विधि अपनाकर रोजगार का अवसर दिलाना तथा उनमें वर्षा आधारित कृषि में आत्म विश्वास जगाना।

कृषकों की आय में वृद्धि एवं जीविका उपार्जन सपोर्ट जिसमें वर्षा सिंचित कृषि क्षेत्रों में कृषक ऋण मुक्त हों। एकीकृत एवं समन्वय पद्धति द्वारा विभिन्न सेक्टर एवं संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का समावेश प्रोजेक्ट एरिया में करके संसाधनों का समुचित उपयोग करना । बैठक में जिलाधिकारी ने आर ए डी कार्यक्रम वर्ष 2023 में संचालित परियोजना गनेशपुर, विकासखंड मवई को अनुमोदन प्रदान किया ।

जिलाधिकारी ने इकाई द्वारा पूर्व के वर्षों में कराए गए कार्यों की भी समीक्षा की इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि आरएडी कार्यक्रम वर्ष 2022–23 में संचालित परियोजना रसूलपुर लिलहा, विकास खंड अमानीगंज में फसल प्रणाली आधारित तथा मूल्य संवर्धन आधारित योजनाओं में कुल 174 लाभार्थियों को 39.99 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इस अवसर पर डीएम ने योजना के तहत पूर्व के वर्षों में विकसित किए गए कलस्टरों का संबंधित अधिकारियों को भ्रमण कर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आर ए डी कार्यक्रम को पारदर्शी ढंग से संचालित करने तथा नियमानुसार लाभार्थियों सुगमता से लाभांवित करने के निर्देश दिए । बैठक में बैठक में उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला प्रबंधक लीड बैंक, जिला कृषि अधिकारी सहित योजना से लाभान्वित प्रगतिशील कृषक बंधु व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*सपा के अयोध्या जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की किया मांग*

सोहावल अयोध्या । समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने परिवाहन विभाग के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।

सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि आज रौनाही टोल टैक्स पर परिवाहन विभाग के अधिकारियों द्वारा चेकिंग के दौरान दिल्ली से बिहार जा रही वातानुकूलित बसों को कड़ी धूप में कई घंटों तक रोक कर रखा गया। जिससे गर्मी के कारण दो अलग-अलग बसों में दो यात्रियों की मौत हो गई है ।

यात्रियों द्वारा अधिकारियों से बस को कहीं छाव में खड़ी किए जाने की निवेदन करते रहे लेकिन अधिकारियो ने उनकी एक नहीं सुनी। एजाज़ अहमद ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए बताया कि दो यात्रियों की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवाहन विभाग के अधिकारियों ने बसों को वहां से रवाना कर दिया जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है अधिकारियों द्वारा उन मृतकों को बस से उतार कर आगे की कार्यवाही के लिए ज़िला अस्पताल भेजना चाहिए था लेकिन ऐसा न करके आनन फानन में उन बसों को वहां से रवाना कर दिया गया।

सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने जब मौके पर पहुंच कर ज़िम्मेदार अधिकारियों से बात करना चाहा तो परिवहन विभाग के अधिकारी वहां से भाग गए।

*अयोध्या जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी लोगों को जानकारी*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश के क्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत 'O' लेवल एवं 'CCC'  कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल पुनः खोल दिया गया है।

इच्छुक इंटरमीडिएट पास पिछड़ा वर्ग के युवक और युवतियों द्वारा निःशुल्क'O' लेवल एवं 'CCC'  कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन उक्त योजना हेतु निर्धारित पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in  पर ही किया जाएगा। आवेदक की आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों में अधिकतम एक लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इंटरमीडिएट पास बेरोजगार वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने विगत वित्तीय वर्षों में विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो। यदि किसी आवेदक ने विभाग द्वारा संचालित 'CCC  कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना का लाभ पूर्व में लिया है तो वह'O'  लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन कर सकता है।

उक्त कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना विभाग द्वारा जनपद में चयनित संस्थाओं बिट्स कंप्यूटर इंस्टिट्यूट देवकाली अयोध्या एवं एम के ग्रामोद्योग विकास एवं प्रशिक्षण समिति वजीरगंज, अयोध्या द्वारा दिया जाएगा।

जिस हेतु चयनित आवेदकों से कोई भी प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क की भरपाई विभाग द्वारा सीधे चयनित संस्थाओं को किया जाएगा ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण हेतु चयनित आवेदक का NIELIT वेबसाइट पर पंजीकरण एवं पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित PAPERS की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क उक्त वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क के अनुसार आवेदक/चयनित द्वारा ही वहन किया जाएगा।

इच्छुक आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे, स्मार्टफोन के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के उपरांत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी संलग्नको के साथ 20 सितंबर 2023 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय अयोध्या में जमा किया जाना अनिवार्य है।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया मंडलीय अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने रूदौली के अमराई गांव में बने मण्डलीय अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें 11 सितम्बर 2023 से शैक्षिक सत्र की शुरूआत हुई है। उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की फर्श आदि की साफ सफाई बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से बात की और उनसे विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली व बच्चों को मन लगा के पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

अगले चरण में उन्होंने विद्यालय के क्लास रूम सहित अन्य कक्षों का घूम घूम कर निरीक्षण किया तथा विद्यालय की दीवालों के सरफेस की फिनिसिंग बेतरतीब होने,गैलरी की लाइट एक सीध रेखा में न होने व जगह-जगह सीलन आदि को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा कहा किपरिसर की फिनिशिंग का कार्य सहित अन्य जो कमियां है उसके सम्बन्ध में सम्बंधित कार्यदायी संस्था अलग-अलग टीम लगाकर कमियों की चेक लिस्ट बनाएं और उसे किस प्रकार ठीक किया जाएगा इसकी कार्ययोजना बनाकर उसे तत्काल दुरूस्त करायें।

मंडलायुक्त ने विद्यालय के स्टाफ से विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्यालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु बनाये गये डेडीकेटेड फीडर को तत्काल ऊर्जित कर विद्युत आपूर्ति 24 घंटे विद्यालय में की जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों को इनडोर व आउटडोर गेम खेलने के लिए विद्यालय प्रशासन एक व्यापक शेड्यूल बनाये और उनको खेलो के प्रति जागरूक करे। उन्होंने अगले चरण में विद्यालय परिसर में बने बालक और बालिका छात्रावास व मेस का अवलोकन कर बच्चो के लिए बनने वाले खाने की गुणवत्ता स्वयं खाकर जांची तथा साफ सुथरा, मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अंत मे उन्होंने कहा कि परिसर में बने लॉन व खेल के मैदान को व्यवस्थित ढंग से सुदृढ़ की जाय और परिसर के पास स्थित वन विभाग की भूमि की झाड़ियों को साफ सुथरा कर आॅनार्मेंटल पौधे लगाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद चंद्र जैन, उपश्रमायुक्त श्रीमती प्रतिभा तिवारी,उपजिलाधिकारी रुदौली सहित कार्यदायी संस्था के अभियंतागण उपस्थित रहे।

इसके उपरांत मंडलायुक्त ने अयोध्या में  निमार्णाधीन खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भवन का निरीक्षण किया तथा भवन में लगने वाली टाइल्स को पैटर्न वाइस लगाने तथा सजावटी ग्रूव काटने के निर्देश देते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कलेक्टेज्ट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वीवीपैट गोदाम में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चल रहे ईवीएम के एफएलसी एवं मॉक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

*पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने रौनाही टोल प्लाजा पर हुई घटना पर जताया शोक*

अयोध्या।आरटीओ की कार्रवाई में फंसी आधा दर्जन बसों में से दो यात्रियों की मौत। खड़ी बस में ही हो गई मौत। सवेरे तड़के से ही चिलचिलाती धूप में खड़ी थी सारी बसें। मृतकों को देख यात्रियों ने काटा हंगामा। हंगामा देख भाग खड़े हुए आरटीओ के कर्मचारी।

आरटीओ के मुताबिक बीमार थे दोनों मृतक। आरटीओ ने रौनाही टोल प्लाजा पर लगाई थी चेकिंग। आज की घटना ने इंसानियत को कर दिया तार तार। कार्रवाई की भेंट चढ़ गए दो यात्री। समय से इलाज मिलता तो शायद बच जाती दोनों की जान। आरटीओ ने कार्रवाई की हुई सारी बसों को मृतकों के साथ बिहार के लिए किया रवाना। दिल्ली से बिहार जा रही थी सारी बसें।

रौनाही टोल प्लाजा पर आरटीओ की कार्यवाही में कई घण्टों खड़ी आधा दर्जन बसों में से दो यात्रियों की मौत का मामला। पूर्व मंत्री पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने आरटीओ अधिकारियों को बताया लापरवाह गैर जिम्मेदार व संवेदनहीन । उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है

।उन्होंने कहा कि कार्रवाई से ज्यादा बीमार यात्रियों को थी इलाज की जरूरत। यात्रियों को समय से मिलता इलाज तो नहीं होती उनकी मौत । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गैरजिम्मेदार है इसलिए आरटीओ अधिकारियों पर करें करवाई । पूर्व मंत्री श्री यादव जिला पंचायत सदस्य मानसिंह के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने आज सरियावां पहुंचे थे ।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया जायजा*

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वी.वी.पैट गोदाम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चल रहे ई.वी.एम. के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चैकिंग) एवम् मॉक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण किया कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी में एफएलसी का कार्य कर रहे इंजीनियरों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ईवीएम के एफएलसी की समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करने की निर्देश दिए । इस अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अयोध्या जिला अध्यक्ष संजीव सिंह का पद बरकरार, अभिषेक मिश्रा हटे,कमलेश श्रीवास्तव बने अयोध्या महानगर अध्यक्ष

अयोध्या। बीजेपी की जिला अध्यक्ष की सूची जारी हो गई है । प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर अयोध्या जनपद 

के जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है । 

जिलाध्यक्ष पद पर रहे संजीव सिंह को पुनः अयोध्या जनपद का भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है ।

 महानगर अध्यक्ष रहे अभिषेक मिश्र की जगह पर अब कमलेश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है । लगातार दूसरी बार भाजपा का अयोध्या जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर संजीव सिंह ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है ।

 अयोध्या महानगर अध्यक्ष बनाए गए कमलेश श्रीवास्तव ने नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है ।

*सोहावल उपजिलाधिकारी को शिवसेना नेता ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की किया मांग*

अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के बभनियावा गांव संक्रमणीय भूमिधरी जमीन पर एक विशेष समुदाय का धार्मिक स्थल पूर्व में बनाया गया था। जिसे लेकर आये दिन विवादों में रहता है। इस पर एक समुदाय के लोगों अपना धार्मिक स्थल बताकर नमाज अदा करते हैं। जिसे लेकर कई बार विवाद की स्थिति उत्तपन्न हो चुकी है। नमाज स्थल को लेकर शिवसेना नेता संतोष दुबे ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा है।

गुरुवार को अपने दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि गांव में जिस भूमि पर प्रशासन विशेष अवसरों पर एक समाज विशेष के लोगो से नमाज पढ़वा रहा है । वह हिन्दू समाज से जुड़े खाता धारक आत्म प्रकाश सिंह की है। शासन के जारी तमाम राजाज्ञा और शासनादेशों का हवाला देते हुए भविष्य में सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की जांच और और कार्यवाही के जरिए भूमि से गैर समाज के लोगों का अबैध कब्जा हटवाने की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन मिला है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

*अयोध्या कैंट स्टेशन को भव्य बनाने की तैयारी, 600 करोड़ रुपए से पूरी तरह नई बनेगी बिल्डिग*

 

अयोध्या। अयोध्या स्टेशन के विकास के बाद अब अयोध्या कैंट स्टेशन (फैजाबाद) को 600 करोड़ रुपए से संवारा जाएगा। एक साल पहले इसके विकास के गए डीपीआर को रेल मंत्रालय से बहुत जल्द मंजूरी मिलने जा रही है। इसके बाद इसे पूरी तरह से भव्य बनाया जाएगा और इसे राम मंदिर के मॉडल के तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। यह पहले की अपेक्षा करीब दो गुना बड़ा होगा। जल्द ही डीआरएम लखनऊ और मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक आदि की टीम आने वाली है । 

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या कैंट के विकास प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की बात कभी भी सामने आ सकती है। इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास रेल विभाग की बहुत जमीन है। नए विकास के लिए रेलवे को जमीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस रेलवे स्टेशन को बेहद भव्य और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बड़ा बनाया जाना है । 

सांसद श्री सिंह ने बताया कि स्टेशन के मुख्य भवन की जगह बदलेगी और उसे ऐसी जगह बनाया जाएगा जहां मुख्य भवन के आसपास बड़ी जगह है। अयोध्या रेलवे स्टेशन और अयोध्या कैंट के रेल लाइन दोहरीकरण का काम आगामी दिसंबर तक पूरा करने की कोशिश है। हम सब की कोशिश है कि अयोध्या और अयोध्या कैंट के लिए ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए। इसको लेकर काम चल रहा है। नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या बहुत कुछ बदली नजर आएगी।