*अयोध्या में जिला मिशन समिति में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिए निर्देश*
![]()
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आरकेवीवाई–रफ्तार योजना अंतर्गत संचालित रेनफेड एरिया डेवलपमेंट (आरएडी) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला मिशन समिति की बैठक की।
भारत सरकार द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार एकीकृत फसल पद्धतियां अपनाकर कृषि को अधिक उत्पादक, टिकाऊ, लाभकारी, जलवायु परिवर्तन के प्रति सहनशील बनाकर प्राकृतिक संसाधनों जैसे भूमि एवम् जल संरक्षण एवं समुचित उपयोग के माध्यम से किसी को अत्यधिक लाभकारी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य कृषि को स्थान विशिष्ट एकीकृत/संयुक्त कृषि प्रणालियों को बढावा देकर और अधिक उत्पादक,सतत् लाभकारी और जलवायु प्रत्यास्थ बनाना।
समुचित मृदा और नमी संरक्षण उपायों के माध्यमसे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना। सिंचाई संसाधनों के सर्वोत्कृष्ट/इष्टतम प्रयोग को बढ़ावा देते हुये प्रति बूँद अधिक फसल हासिल करने का प्रयास किया जाना । वर्षा सिंचित क्षेत्रों की कृषि उत्पादकता में सतत् वृद्धि करने के लिये समुचित कृषि पद्धति प्रणाली को प्रचारित करना।
कृषि विविधिकरण और कम्पोजिट कृषि पद्धति अपनाकर सूखा, बाढ़ या वर्षा का कम या असमान वितरण की दशा में फसल उत्पादन पर पड़ने वाले कुप्रभाव को कम करना । कृषकों को उन्नत तकनीकी तथा फसल उत्पादन विधि अपनाकर रोजगार का अवसर दिलाना तथा उनमें वर्षा आधारित कृषि में आत्म विश्वास जगाना।
कृषकों की आय में वृद्धि एवं जीविका उपार्जन सपोर्ट जिसमें वर्षा सिंचित कृषि क्षेत्रों में कृषक ऋण मुक्त हों। एकीकृत एवं समन्वय पद्धति द्वारा विभिन्न सेक्टर एवं संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का समावेश प्रोजेक्ट एरिया में करके संसाधनों का समुचित उपयोग करना । बैठक में जिलाधिकारी ने आर ए डी कार्यक्रम वर्ष 2023 में संचालित परियोजना गनेशपुर, विकासखंड मवई को अनुमोदन प्रदान किया ।
जिलाधिकारी ने इकाई द्वारा पूर्व के वर्षों में कराए गए कार्यों की भी समीक्षा की इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि आरएडी कार्यक्रम वर्ष 2022–23 में संचालित परियोजना रसूलपुर लिलहा, विकास खंड अमानीगंज में फसल प्रणाली आधारित तथा मूल्य संवर्धन आधारित योजनाओं में कुल 174 लाभार्थियों को 39.99 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इस अवसर पर डीएम ने योजना के तहत पूर्व के वर्षों में विकसित किए गए कलस्टरों का संबंधित अधिकारियों को भ्रमण कर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आर ए डी कार्यक्रम को पारदर्शी ढंग से संचालित करने तथा नियमानुसार लाभार्थियों सुगमता से लाभांवित करने के निर्देश दिए । बैठक में बैठक में उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला प्रबंधक लीड बैंक, जिला कृषि अधिकारी सहित योजना से लाभान्वित प्रगतिशील कृषक बंधु व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







Sep 15 2023, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k