*पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने रौनाही टोल प्लाजा पर हुई घटना पर जताया शोक*
अयोध्या।आरटीओ की कार्रवाई में फंसी आधा दर्जन बसों में से दो यात्रियों की मौत। खड़ी बस में ही हो गई मौत। सवेरे तड़के से ही चिलचिलाती धूप में खड़ी थी सारी बसें। मृतकों को देख यात्रियों ने काटा हंगामा। हंगामा देख भाग खड़े हुए आरटीओ के कर्मचारी।
आरटीओ के मुताबिक बीमार थे दोनों मृतक। आरटीओ ने रौनाही टोल प्लाजा पर लगाई थी चेकिंग। आज की घटना ने इंसानियत को कर दिया तार तार। कार्रवाई की भेंट चढ़ गए दो यात्री। समय से इलाज मिलता तो शायद बच जाती दोनों की जान। आरटीओ ने कार्रवाई की हुई सारी बसों को मृतकों के साथ बिहार के लिए किया रवाना। दिल्ली से बिहार जा रही थी सारी बसें।
रौनाही टोल प्लाजा पर आरटीओ की कार्यवाही में कई घण्टों खड़ी आधा दर्जन बसों में से दो यात्रियों की मौत का मामला। पूर्व मंत्री पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने आरटीओ अधिकारियों को बताया लापरवाह गैर जिम्मेदार व संवेदनहीन । उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है
।उन्होंने कहा कि कार्रवाई से ज्यादा बीमार यात्रियों को थी इलाज की जरूरत। यात्रियों को समय से मिलता इलाज तो नहीं होती उनकी मौत । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गैरजिम्मेदार है इसलिए आरटीओ अधिकारियों पर करें करवाई । पूर्व मंत्री श्री यादव जिला पंचायत सदस्य मानसिंह के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने आज सरियावां पहुंचे थे ।
Sep 15 2023, 19:32