अयोध्या में पेयजलापूर्ति 33 घंटे रहेगी बंद, पानी का कर लें इंतजाम
अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के अधिकारियो ने लोगों से अपील किया और बताया कि लोक निर्माण विभाग अयोध्या की मांग पर शुक्रवार की रात्रि आठ बजे से लेकर 17 सितंबर की सुबह आठ बजे तक यानी 33 घंटा पेयजलापूर्ति बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है ।ऐसे में नगर में रहने वाले लोग इस बीच पहले से ही पानी की व्यवस्था कर लें। ताकि पानी की सप्लाई बाधित होने पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जानकारी के लिए बता दें कि नलकूप कार्यालय, जलकल कालाेनी, श्रीराम जन्मभूमि गेट के सामने, रेलवे स्टेशन रोड, दंत धावन कुण्ड, दुराही कुंआ, टेढ़ी बाजार , कजियाना, चक्रतीर्थ में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि नगर निगम की तरफ से पेयजल मुहैया कराने के लिए सात स्थानों पर टैंकर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बरवारी टोला पंचायती धर्मशाला, वर्मा कालोनी, टेढ़ी बाजार चौराहा , दुराही कुंआ कैथाना, खटिक मन्दिर के पास, चक्रतीर्थ, व इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम क्षेत्र में तीन नग ट्रैक्टर टैंकर सहित घूमते रहेंगे, कोई भी सूचना मिलने पर अविलम्ब टैंकर भेजे जायेंगे।
पानी सप्लाई बंद होने के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए पेयजलापूर्ति से सबंधित अधिकारियों के नंबर जारी किये गये है। सहायक अभियंत जल, मोबाइल नंबर- 7311165809,अवर अभियन्ता जल, मोबाइल नंबर- 6386204048, वेद प्रकाश सिंह, सुपरवाइजर पाइप लाइन व टैंकर, मोबाइल नंबर- 7311165815 , कमलेश कुमार, मोबाइल नंबर - 7275876305, कृष्ण कुमार सोनी, मोबाइल नंबर- 8419044496 है । इसकी जानकारी महाप्रबंधक जल नगर निगम अयोध्या ने दी है।
Sep 15 2023, 16:08