दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश कई इलाकों में भरा पानी,लगी जाम ,ऑफिस और स्कूल जाने वाले रहे परेशान
नई दिल्ली:- दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में अचानक बदले मौसम के लिए सुबह अलर्ट भी जारी किया और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की थी।
स्कूल और ऑफिस जाने वाले रहे परेशान
राजधानी में शुक्रवार की सुबह हुई तेज बारिश से स्कूल जाने वाले बच्चों और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, दो पहिया वाहनों से दफ्तर जाने वाले लोग भी रेन कोट पहनकर दफ्तर जाते हुए दिखाई दिए।
हालांकि, तेज वर्षा के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। वर्षा के कारण पुरानी दिल्ली और सदर बाजार के साथ ही करोल बाग, पटेल नगर, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा जैसे इलाकों में कीचड़ से बुरा हाल हो गया है। दैनिक कार्यों के लिए लोग जैसे-तैसे सड़कों से निकलने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।
राउज एवेन्यू कोर्ट के पास गिरा पेड़
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट के पास आज सुबह तेज हवा और बारिश के कारण एक पेड़ गिरने से यातायात की आवाजाही बाधित हो रही है तो बारिश से कई इलाकों सड़कों और अंडरपास में पानी भर गया है। जिससे लोगों को यात्रा के दौरान खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हल्की वर्षा और संकरी गलियों में पड़े कूड़े से पुरानी दिल्ली में गंदगी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, वर्षा के कारण प्रगति मैदान टनल समेत दूसरे मार्गों पर यातायात धीमा हो गया।
IMD ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश के लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह लगभग 09:30 बजे तक उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से आने वाले बादलों के कारण 50-70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा के साथ कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाके हुए जलमग्न
दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में भी तेज हवा के साथ बारिश से कई रास्ते जलमग्न हो गए हैं, जिसकी वजह से सुबह-सुबह ऑफिस और काम पर जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रांस हिंडन में तेज वर्षा के कारण बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया गया था। बिजली काटने की वजह से सुबह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से जलापूर्ति नहीं की गई है। इससे लोगों को समस्या हो रही है। वर्षा की वजह से बच्चों को स्कूल और लोगों को अपने कार्य स्थल में जाने में दिक्कत हो रही है।
Sep 15 2023, 15:56