राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी, 79 नये मरीजों के साथ मरीजों की संख्या हुई 500 के पार
डेस्क : पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को डेंगू के 79 मरीज मिले। यह इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। अब पटना में डेंगू पीड़ितों की संख्या 510 हो गई है। यही नहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पटना के चार बड़े अस्पतालों में 48 डेंगू मरीज भर्ती हैं। पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार 70 से ज्यादा संक्रमित एक दिन में मिले हैं। इससे पहले शनिवार व मंगलवार को भी 70-70 डेंगू पीड़ित एक दिन में मिल चुके हैं।
उधर जिला मलेरिया पदाधिकारी ने 42 डेंगू संक्रमितों की सूची जारी की है। इनमें निजी अस्पतालों से आई रिपोर्ट शामिल नहीं है। सबसे अधिक एनसीसी से 18, कंकड़बाग और बांकीपुर में 6, दानापुर में एक, अजीमाबाद, पाटलिपुत्रा व फुलवारीशरीफ से एक-एक संक्रमित मिले।
प्रत्येक 100 बुखार पीड़ितों में से लगभग एक तिहाई में डेंगू मिलने लगा है। कंकड़बाग स्थित एक बड़े लैब के संचालक ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक 100 जांच में 10 से 12 डेंगू पीड़ित मिल रहे थे। अब औसत 30 से 32 लोग डेंगू से संक्रमित मिल रहे हैं। अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताया कि पिछले वर्ष सितंबर के अंतिम दो सप्ताह में प्रतयेक 100 में 40 से 50 लोग डेंगू से पीड़ित मिलने लगे थे।
Sep 15 2023, 11:45