*ऐतिहासिकता को संरक्षित करते हुए होगा चौक के प्रवेश द्वारों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण*
अयोध्या। अवध के नवाब शुजाउद्दौला के काल में निर्मित चौक के द्वार का सौर्न्दयीकरण का कार्य जल्द प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग से यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. को स्वीकृत किया जा चुका है ।
चारों ऐतिहासिक प्रवेश द्वारों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु शासन द्वारा रू0 1518.30 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में रू0 300 लाख की धनराशि नियमानुसार अवमुक्त करने की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है
। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि यह हैरिटेज गेट है और इसे उसी स्वरूप में बनाया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इसे उस काल में जैसे चूना, मिट्टी, सुर्खी का प्रयोग किया जाता थी। उसी का प्रयोग किया जाएगा इसे संरक्षित किया जाएगा। जिससे इसकी ऐतिहासिकता संरक्षित रहे।
Sep 15 2023, 10:19