*यूओ कांवेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई*
मीरजापुर। उपरौध क्षेत्र लालगंज के कोटा घाट स्थित यू ओ कांवेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई। वक्ताओं हिंदी मधुर और वैश्विक भाषा का स्वरूप धारण कर चुकी है क्योंकि हिंदी के गीत संगीत बोलचाल दुनिया के सभी देशों में व्यावहारिक रूप में किया जा रहा है।
समाजसेवी वक्ता राजेश कुमार ने कहा कि समाज को विकसित होने के लिए अपनी भाषा और आत्मसम्मान होना चाहिए जो हिंदी में कूट-कूट कर भरा हुआ है।
भाषा से के विशेषज्ञ शिक्षक सेवानिवृत शिक्षक पंडित विद्यासागर मिश्र ने कहा कि समाज की चुनौतियों को सरलता से हल करने और भविष्य की चुनौतियों को सुलझाने की क्षमता हिंदी भाषा के व्याकरण और संगीत सिनेमा के साथ प्रयोजनमूलक हिंदी में है। संस्कृत के शिक्षक राम आसरे मिश्र ने कहा कि संस्कृति देव भाषा के अंतर्गत ऊर्जा की अपार स्रोत छिपा हुआ है ।जिसका सरलतम स्वरूप हिंदी में तुलसीदास ने उल्लेखित करके समाज को आईना दिखाने का काम किया है।
सेवानिवृत शिक्षक हीरामणि उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण भाषा हिंदी न होकर इलेक्ट्रॉनिक और वैश्विक शब्दावली की वैज्ञानिक शोध का विषय बनकर नेतृत्व कर रही है। समाजसेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत के विकास में और विश्व में अलग पहचान देने का काम हिंदी ने किया है। कार्यक्रम का संचालन ओंकार नाथ पांडे अध्यक्षता सियाराम पांडे ने किया।
इस अवसर पर लक्ष्मी शंकर दुबे, कोमलचंद तिवारी, राकेश तिवारी,हरिभूषण शुक्ला आदि के साथ बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Sep 14 2023, 19:23