*गोड़वा गांव में केन हेड हरदयाल सिंह ने लिया जायजा*
सोहावल अयोध्या।
ग्राम गोड़वा में
हरदयाल सिंह ( केन हेड सर ) द्वारा
रेड रॉट ( लाल सड़न ) रोग से प्रभावित प्लाटों का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर रेड रॉट से प्रभावित पौधे को निकलवा कर के समक्ष जलाया गया और द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का बुर्काव एवं हेकजास्टाप का स्प्रे कराने का आदेश दिया गया ।
इस अवसर पर प्रजाति Co - 0238 की बुआई कदापि न करने के लिए एवं प्रजाति Co 0238 के खड़ी फसल का निरन्तर देख रेख करने के लिए बताया गया । जिसमें उपस्थित मिल कर्मचारी गण वरिष्ठ गन्ना विकास अधिकारी बृजेन्द्र कान्त सिंह, ( विनय सिंह ) व सूरज मिश्रा मिल CFA ओम प्रकाश प्रजापती व गंगा धर दूबे समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
Sep 14 2023, 18:35