संध्या महाविद्यालय में आयोजित हुए हिंदी दिवस पर कार्यक्रम

हर दौर में हुई हैं मजलूम पर जफाएं

किस दौर में मिलेंगी जालिम को भी सजाएं

---पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम

आज हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय संध्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा हिंदी में मिट्टी की सुगंध है उन्होंने कहा कि आप बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।

 आपके ही कंधों पर भारत का भविष्य है और हिंदी में वह खुशबू है जो ताजा रखती है और ऊर्जा प्रदान करती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोरदार शेर और शायरी से उन्होंने अपने छात्र जीवन के संघर्ष को भी प्रस्तुत किया ।

उन्होंने कहा की अर्थाभाव के बीच संघर्ष करते हुए हम लोगों को सफलता की मुकाम प्राप्त करनी है। उन्होंने अपने कविता के माध्यम से शहर और अपने पदस्थापन की भी बड़ी खूबसूरत चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी बुद्धिजीवियों से अपील है कि वह पुलिस की सहायता करें साथ ही छात्र-छात्राओं को कर्तव्य निष्ठ अनुशासित और ईमानदार बनने की बात कही।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कानून से संबंधित विस्तार से जानकारी दी उन्होंने पोक्सो एक्ट, बाल विवाह बाल अधिकार की विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान के लिए आप जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं।। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे ऐसी पहली प्राथमिकता के साथ हम लोग कार्यरत हैं।

इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों और कवियों का अंग वस्त्र देकर महाविद्यालय परिवार ने सम्मान किया।

 कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी , बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी, प्राचार्य शंभू नाथ पाठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अरविंद गोयल, ज्योति कुमारी, हरेंद्र लाल, मुकेश पासवान, प्राणनाथ तिवारी कवि के रूप में विजय कुमार सुबोध झा सहित दर्जनों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे मंच का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया।

संध्या महाविद्यालय में आयोजित हुए हिंदी दिवस पर कार्यक्रम
SP के जनता दरबार में फरियादियों की पहुंची भीड़ जागी न्याय की आस
साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्टी।

पुलिस लाइन स्थित सीसीटीएनएस सभागार में मंगलवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने की। एसपी ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए अपराध नियंत्रण सम्बंधी टिप्स दिए। कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने की ज़रूरत है। किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि जेल से छूट कर आए अपराधियों व उसके गैंग की हरकतों पर नजर रखें। सभी अपने-अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें। खुफिया जानकारी देने वालों को एक्टिव करें। थाना क्षेत्र में ऐसा तंत्र स्थापित करें कि किसी भी हरकत की खबर आपको हो और अपराध से पूर्व उसे रोकना संभव हो सके। एसपी ने मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने का विशेष निर्देश दिया। कहा कि रात्रि गश्ती पर विशेष फ़ोकस करें। गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करें। चौक, चैराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ करें। हर गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग करें। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकल कसने का निर्देश दिया। एसपी में जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाने, थानों में उनकी समस्या सुनने, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने, ज़मीनी विवाद पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके में सदर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, नगर प्रभाग इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार, जिरवाबारी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप सहित जिले के अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे। वहीं एसपी ने ज़िले की जनता को संदेश देते हुए कहा कि किसी समस्या के समाधान के लिए पहले अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी से मिलें। वहां सुनवाई ना हो तो उनके पास पहुंचें। लोगों की फरियाद सुनने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।