dhanbad

Sep 14 2023, 15:02

धनबाद के विश्वकर्मा प्रजेक्ट में लोडिंग के दौरान पेलोडर के चपेट में आने से चालक की हुई मौत

धनबाद,(डेस्क) में लोडिंग के दौरान पेलोडर के चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गई है. आक्रोशित लोगों ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के लोडिंग और ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया है.

मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे हैं.

मौके पर सीआईएसएफ और पुलिस बल तैनात है. धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का मामला है. मृतक का नाम धर्मेंद्र यादव है, भागा दो नंबर का निवासी है.

dhanbad

Sep 14 2023, 14:55

धनबाद के तोपचांची अंचल कर्मचारी 3000 रुपये घुस लेते पकड़े गए,एसीबी कर रही कार्रवाई

धनबाद: तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से अंचल कर्मचारी को एसीबी ने तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। आरोपी को एसीबी उसके आवास ले जाकर छानबीन कर रही है।

dhanbad

Sep 12 2023, 11:46

धनबाद: कोयला चुनने गए ग्रामीणों के साथ सीआईएसएफ की हुई मारपीट, एक जवान घायल

धनबाद : गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के गोन्दुडीह कोलियरी की सीएचपी मे कोयला चुनने आए स्थानीय ग्रामीण युवक तथा सीआईएसएफ जवान से मारपीट हो गई ।

बताया जाता है कि एक 20 वर्षीय युवक रामाशंकर पासवान को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है.. वही सीआईएसएफ का एक जवान गुंजन कुमार तिवारी का सिर पर चोट लगने से घायल हो गए है

घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। 

घटना की सुचना मिलने के बाद केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में गोन्दुडीह समेत आसपास के पुलिस बल व भारी संख्या में सीआईएसएफ जवान कैंप कर रहें है।

चाकू से घायल स्थानीय युवक को एसएनएमएमसीएच से दुर्गापुर स्थित अस्पताल मे रेफर किया है। पुलिस मौके पर मुस्तैदी से नियंत्रण बनाए हुए है..

इस संबंध मे सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध मे अभी लिखित शिकायत नहीं मिली हैं।मामले की जांच की जा रही है। लिखित शिकायत के आधार पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

dhanbad

Sep 12 2023, 11:17

विधायक ढुलू महतो की माता का निधन,शोक की लहर,12 बजे होगी अंतिम यात्रा की शुरुआत


धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो की माता रुकवा महताईन का मंगलवार की सुबह असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया. 

दिवंगत के निधन से पूरे कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है. निधन के खबर सुनकर काफी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गये है. महिला धर्म परायण थी.वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है.

अंतिम यात्रा होगी 12 बजे

उनके निधन के बाद उनके शव को. पैतृक गांव चिटाही लाया गया। माता जी की निधन का खबर सुनकर बाघमारा सहित जिला भर से इष्ट, मित्र परिजन पहुंचे।

 सभी ने शोक व्यक्त किया। विधायक दुलू महतो ने बताया कि दामोदर नदी (तेलमोच्चो) श्मशान घाट के लिए अंतिम यात्रा के लिए करीब 12 बजे दोपहर में निकलेगा। फिलवक्त धनबाद विधायक राज सिन्हा, पत्रकार उमेश श्रीवास्तव सहित हजारो लोग विद्यायक दुलू महतो की माता को श्राद्धांजलि दिये.

dhanbad

Sep 12 2023, 11:09

विधायक ढुलू महतो की माता रुकवा देवी का निधन, अंतिम यात्रा होगी 12 बजे

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जी की माता रुकवा महताईन का आज अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद में निधन हो गया. जिन्हें पैतृक गांव चिटाही लाया गया। माता जी की निधन का खबर सुनकर बाघमारा सहित जिला भर से इष्ट, मित्र परिजन पहुंचे।

 सभी ने शोक व्यक्त किया। विधायक दुलू महतो ने बताया कि दामोदर नदी (तेलमोच्चो) श्मशान घाट के लिए अंतिम यात्रा के लिए करीब 12 बजे दोपहर में निकलेगा। फिलवक्त धनबाद विधायक राज सिन्हा, पत्रकार उमेश श्रीवास्तव सहित हजारो लोग विद्यायक दुलू महतो की माता को श्राद्धांजलि दिये.

dhanbad

Sep 11 2023, 12:02

धनबाद के गोविन्दपुर स्थित न्यू खालसा होटल में बमबारी, दलबल के साथ पहुंचे डीएसपी, कर रहें हैं मामले की अनुसंधान

धनबाद : धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल आज सुबह 8:30 बजे सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराध कर्मियों ने होटल के मुख्य गेट पर दो बम का विस्फोट कर चलते बने.इस घटना के बाद यहां दहशत का माहौल है।

इस बमकांड के पीछे संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा होटल मालिक को भयभीत करने एवं रंगदारी मांगने के उद्देश्य से बम का विस्फोट किया है है.हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नही हुई है लेकिन मामले की पुलिस जांच कर रही है।

इस घटना की सूचना पाकर तत्काल डीएसपी अमर कुमार पांडे एवं पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया एवं घटना की जानकारी ली.पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की तहकीकात कर रही है।

dhanbad

Sep 11 2023, 11:59

आज धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया महामिलन समारोह का आयोजन

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से सोमवार को यहां महामिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि न्यू टाउन हॉल में महामिलन समारोह आयोजित होगा. 

इसमें धनबाद प्रखंड से जिला परिषद की सदस्य कुमारी रूपा, धनबाद के पूर्व प्रखंड भानु प्रताप सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर होंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक एवं धनबाद जिला के प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला होंगे.

dhanbad

Sep 10 2023, 11:12

जमुई कीभाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा-बिहार में फिर लौट आया जंगल राज

 बालू माफियाओं का आतंक, हत्याओं का चल रहा है दौर, सरकार नाम की नही रह गयी कोई चीज 

बोकारो : बिहार में सबकुछ अच्छा नहीं कह सकते है. दोबारा जंगल राज लौट गया है. हत्याओं का सिलसिला चल रहा है. कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. आवाज उठानेवालों की आवाज दबा दी जा रही है. हत्या आम बात है. बालू माफियाओं का आतंक बदस्तूर जारी है. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. यह बातें सेक्टर चार सिटी सेंटर में बिहार के जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कही.

रजरप्पा के मां छिन्न मस्तिका की पूजा कर लौट रही थी

श्रेयसी सिंह शनिवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्न मस्तिका की पूजा अर्चना कर बोकारो से जमुई (बिहार) लौट रही थी. कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार केवल नाम के मुख्यमंत्री है. 

जब भाजपा के साथ थे. खुलकर कार्य कर रहे थे. अब काम नहीं कर रहे हैं. जनता को केवल भ्रमित कर रहे है. वर्तमान सरकार में बंधन महसूस कर रहे है. बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आतंक की स्थिति बनी हुई है. जनता परेशान है. फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. सिटी सेंटर में विधायक का स्वागत बोकारो प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार प्रभात रंजन ने किया.

dhanbad

Sep 10 2023, 11:10

धनबाद: साइबर अपराधियों ने झांसा देकर महिला के खाते से उड़ा लिए 38 हजार रुपए

*धनबाद :(डेस्क )साइबर अपराधियों ने झांसा देकर महिला के खाते से 38 हजार रुपए उड़ा लिए। निरसा की रहने वाली प्रेमिला देवी के साइबर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है।

 पुलिस को बताया कि उनके पति बाहर में रह कर काम करते हैं।

घर खर्च के लिए प्रत्येक माह उनके खाते में वह पैसे भेजते हैं। इस बार उन्होंने पैसे भेजे तो तकनीकी कारणों के कारण बैंक खाते में पैसा नहीं आए। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट से फोन नंबर निकाल कर बैंक में फोन किया। फोन करने पर सामने वाले ने बैंक डिटेल मांगा। वह उसके झांसे में आ गई। 

थोड़ी देर के बाद एक ओटीपी उनके मोबाइल पर आया। साइबर अपराधी ने ओटीपी मांगा। जैसे ही प्रमिला ने ओटीपी बताया उसके खाते से 38 हजार रुपए की निकासी हो गई। दोबारा जब उस नंबर पर फोन किया तो रिसीव नहीं किया।

dhanbad

Sep 09 2023, 20:17

धनबाद: कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का आज से शुरू हुआ ठहराव

धनबाद. यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेल मंडल के कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नौ सितंबर से शुरू हो जायेगा. यहां 13403/04 वनांचल एक्सप्रेस, 18619/20 रांची-गोंडा-रांची एक्सप्रेस, 18621/22 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस व 19607/08 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जायेगा.

 नौ सितंबर से 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस सुबह 10.38 बजे, 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस सुबह 4.47 बजे, 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस रात 12.58 बजे, 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रात 12.18 बजे, 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस रात 12.40 बजे, 18622 हटिया-पटना रात 2.10 बजे, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे, 13 सितंबर से 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे, 14 सितंबर से 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे व 15 सितंबर से 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. 

वहीं खलारी स्टेशन व गढ़वा स्टेशन पर भी कई ट्रेन का 12 सितंबर से ठहराव दिया गया है.