बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा, 32 स्कूली बच्चों से भरी एक नाव बागमती नदी में समा गई, कई बच्चे लापता

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। गायघाट थाना इलाके के बेनीबाद ओपी में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव बागमती नदी में समा गई। यह हादसा मधुरपट्टी घाट के पास गुरुवार को हुआ। 

बताया जा रहा है कि पास के गांव के करीब 32 बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में सवार हुए थे। नाव के नदी में समाने के बाद सभी पानी में डूबने लगे। नाविक और स्थानीय लोगों ने 18 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है। करीब एक दर्जन बच्चे अभी लापता हैं। स्थानीय गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं।

नदी के तट स्थित मधुरपट्टी घाट के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गायब बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मधुरपट्टी घाट पर कई बच्चों की मां बेहोश हो चुकी हैं। 

बताया जा रहा है कि बच्चे हर दिन नाव से बागमती नदी को पार कर स्कूल जाते हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। 

गायघाट और बेनीबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है। 

स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। इस कारण नदी के बीच में पहुंचने पर वो डगमगाने लगी। फिर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाविक और उसके सहयोगी ने पहले कुछ बच्चों को बचा लिया। इसके बाद स्थानीय लोग भी नदी में कूदे किसी तरह कुछ बच्चों को बाहर निकाला गया। बाकी बच्चों की तलाश जारी है।

*13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस का मार्ग का हुआ विस्तार, अब धनबाद से सासाराम तक चलेगी यह ट्रेन

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद और सासाराम के मध्य परिचालित की जा रही 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार सासाराम तक करने का निर्णय लिया गया है। यह परिचालन विस्तार दिनांक 15.09.2023 से प्रभावी होगा। 

दिनांक 15.09.2023 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-सासाराम एक्सप्रेस धनबाद से 05.30 बजे खुलकर 11.32 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी तथा यहां से यह 11.34 बजे खुलकर 11.48/11.50 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 12.45 बजे सासाराम पहुंचेगी। 

वापसी में, दिनांक 15.09.2023 से गाड़ी सं. 13306 सासाराम-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस सासाराम से 15.25 बजे खुलकर 15.34/15.36 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 15.48 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और वहां से 15.50 बजे खुलकर 22.20 बजे धनबाद पहुंचेगी। 

धनबाद और डेहरी ऑन सोन के बीच गाड़ी सं. 13305/13306 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

पुलिस विभाग में भारी फेर-बदल : 2 महिला आईपीएस समेत 66 एसडीपीओ-डीएसपी का हुआ स्थानांतरण

डेस्क : बीते बुधवार को राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेर-बदल किया। सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा की दो महिला अधिकारियों समेत 66 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (एसडीपीओ)- पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का तबादला कर दिया। बुधवार को गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने इस संबंध में अलग-अलग अधिसूचना जारी की।

2019 बैच की आईपीएस काम्या मिश्रा को पटना सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद से स्थानांतरित कर अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, 2020 बैच की आईपीएस स्वीटी सहरावत को औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पद से स्थानांतरित कर पटना सदर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। 

गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा बिहार पुलिस सेवा के 33 स्थानांतरित किए गए एसडीपीओ-डीएसपी की पहली सूची में सतीश कुमार को गया के वजीरगंज, कृष्ण मुरारी प्रसाद को डीएसपी, विधि-व्यवस्था, पटना, प्रकाश कुमार को नीमचक बथानी (गया), सौरभ जायसवाल को बोधगया (अतिरिक्त प्रभार-मंदिर परिसर सुरक्षा) का एसडीपीओ- डीएसपी बनाया गया है।

वहीं, दूसरी सूची में 31 एसडीपीओ-डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है। इनमें शिबली नोमानी को डीएसपी, विशेष शाखा,पटना, संतोष कुमार राय को डीएसपी, ईआरएसएस, पटना, सोनू कुमार राय को डीएसपी, यातायात, पटना, कुमार इंद्र प्रकाश को डीएसपी, आर्थिक अपराध इकाई, पटना, दिनेश कुमार पांडेय को डीएसपी, एसटीएफ, पटना, कुमार वीर धीरेंद्र को डीएसपी, आर्थिक अपराध इकाई, पटना, हरीश शर्मा को डीएसपी, बी-सैप-10, पटना,नीशु मल्लिक को डीएसपी, यातायात, गया, दिलीप कुमार को डीएसपी, आतंकवाद निरोधक दस्ता,पटना के पद पर तैनात किया गया है।

जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी ने किया गिरफ्तार, आज ईडी की विशेष अदालत किया जा सकता है पेश

डेस्क : जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को बीते बुधवार की शाम ईडी की विशेष टीम ने आरा से गिरफ्तार किया है। वहीं एमएलसी को आज गुरुवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

दरअसल बीते बुधवार को सुबह से शाम तक आरा में राधाचरण के 4 और पटना में 2 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अनाइठ स्थित आवास में एमएलसी से लंबी पूछताछ भी की गई। ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जब्त संवेदनशील दस्तावेजों और इनमें दर्ज जानकारी को लेकर उनसे सवाल-जवाब किये गये। सूत्रों ने बताया कि सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं देने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार राजस्व चोरी, आपराधिक गतिविधि और बालू के अवैध कारोबार से धन उगाही के आरोप में इनकी गिरफ्तारी हुई है। राधाचरण को आरा के अनाइठ में बिहारी मिल के पास उनके फॉर्म हाउसनुमा आवास से ईडी ने गिरफ्त में लिया। इसके बाद उन्हें पटना स्थित ईडी कार्यालय में रात करीब 9 बजे लाया गया। एमएलसी को गुरुवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान उनके आरा और पटना स्थित ठिकानों से कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं। इसमें निवेश और अवैध लेनदेने से जुड़े कागजातों की संख्या अधिक है। सूत्रों के मुताबिक, उनसे अवैध लेनदेन के अलावा इससे जुड़े अन्य कई पहलुओं पर पूछताछ की गई। हालांकि, कागजात के अलावा किसी ठिकाने से किसी तरह की चल संपत्ति की बरामदगी की आधिकारिक सूचना नहीं है। 

आरा में एमएलसी के दो आवासीय परिसर, एक रिसॉर्ट और एक होटल हैं। वहीं, पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित आवास में बेटा कन्हैया कुमार रहता है। यहां ईडी की टीम ने घंटों छानबीन की। ईडी सूत्रों के अनुसार फिलहाल छापे में जब्त कागजातों की सघन जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ अहम खुलासा संभव है।

बिहार का बढ़ा मान : प्रदेश के चार किसान और दो किसान समूह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाथों हुए सम्मानित

डेस्क : बिहार के चार किसान और दो किसान समूह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है। अलग-अलग फसलों के पौधों की किस्में संरक्षित करने के लिए उन्हें पुरस्कार मिला है। राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में चल रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में मंगलवार को उन्हें पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले किसानों में रोहतास के दो, जमुई और मुंगेर के एक-एक किसान शामिल हैं।

किसान समूह में लीची कृषक उत्पादक समूह और भागलपुर कतरनी चावल उत्पादक समूह हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से जमुई के अर्जुन मंडल को औषधीय पौधों की खेती का संरक्षण करने के लिए, मुंगेर के सत्यदेव सिंह को चना और तीसी के प्रभेद संरक्षित करने के लिए, रोहतास के किसान दिलीप कुमार सिंह को बैगन, टमाटर, करेला एवं धनिया के सफेद प्रभेद को संरक्षित करने के लिए और रोहतास के ही अर्जुन सिंह को चावल, हल्दी एवं लौकी को संरक्षित करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। 

पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षक प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में किसान समूह को पुरस्कार स्वरूप दस-दस लाख रुपये और व्यक्तिगत किसान को एक-एक लाख रुपये मिले हैं। 

कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सम्मानित होने वाले किसानों को बधाई दी है।

*शिक्षक बहाली के इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी : अक्टूबर माह में बीपीएससी निकालेगा 1 लाख बहाली का विज्ञापन, नवंबर में होगी परीक्षा

डेस्क : शिक्षक बनने की इच्छा रखने वालें अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अगले माह अक्टूबर में बीपीएससी तकरीबन 1 लाख नियुक्ती का विज्ञापन निकालने जा रहा है। वहीं इसकी परीक्षा नवंबर माह में होगी। 

दरअसल मंगलवार को आयोग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की हुई बैठक में नई शिक्षक नियुक्ति और वर्तमान में चल रही बहाली प्रक्रिया को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार कक्षा छह से आठ के शिक्षकों के 52 हजार पदों पर बहाली का विज्ञापन निकलेगा। वहीं, कक्षा नौ-दस और 11-12 के शिक्षकों के पद का आकलन वर्तमान नियुक्ति पूरी होने के बाद किया जाएगा। विभाग के पदाधिकारी अनुमान लगाते हैं कि नौ से 12 तक में 50 हजार पद हो सकते हैं। इस तरह करीब एक लाख नये पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकलेगा। 

आयोग ने विभाग से कहा है कि कक्षा छह से आठ तक का सिलेबस उपलब्ध करा दें, ताकि उसके अनुरूप प्रश्नपत्र तैयार करने की दिशा में काम किया जा सके। मालूम हो कि वर्तमान में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में कक्षा छह से आठ के शिक्षक के पदों को शामिल नहीं किया गया है। 

बैठक में बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार, आयोग के सचिव रविभूषण मौजूद थे।

पटना में लगातार बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप, नये 70 संक्रमितों के साथ संख्या पहुंची 370 के पार

डेस्क : पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पटना में दूसरी बार 70 डेंगू संक्रमित मिले। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब इतने मरीज मिले हैं। इससे पहले शनिवार नौ सितंबर को भी 70 संक्रमित मिले थे। जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 370 हो गई है।

मंगलवार को सर्वाधिक पाटलिपुत्रा अंचल में 34, एनसीसी अंचल में 15, बांकीपुर में आठ, अजीमाबाद और फुलवारीशरीफ में तीन-तीन, पटना सिटी अंचल में दो, दानापुर, कंकड़बाग और संपतचक में एक-एक संक्रमित मिले। 

जिला संक्रामक रोग पदधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना में अब डेंगू पीड़ित लगातार बढ़ने लगे हैं। मौसम में नमी और बारिश होने पर आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने लोगों से आसपास पानी जमा नहीं होने देओ और जमा पानी में किरासन तेल अथवा चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की अपील की।

सात मरीज भर्ती हुए पटना में मंगलवार को सात मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। इनमें पीएमसीएच में तीन, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में दो-दो संक्रमित शामिल हैं।

इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की आज होनेवाली बैठक में शामिल होंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी और जल संसाधन मंत्री संजय झा

डेस्क : आज बुधवार को इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होनी है। इस बैठक में बिहार से राजद कोटे से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व जदयू से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शामिल होंगे।

हालांकि समन्वय समिति के सदस्य के बतौर जदयू से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हैं। लेकिन तेज बुखार के कारण व बैठक में शामिल होने की स्थिति में नहीं है। चर्चा है कि वह डेंगू से पीड़ित हैं। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक अणे मार्ग में जदयू की बैठक में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह के बीमार होने तथा इस बैठक में शामिल होने के लिए संजय झा को अधिकृत करने की घोषणा की। 

कमेटी गठन के बाद समन्वय समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा जल संसाधन मंत्री संजय झा मंगलवार को ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रखंड अध्यक्षों संग की चार घंटे मैराथन बैठक, कहा- आप पार्टी की रीढ़ आपकी भूमिका अहम

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपने सरकारी आवास, एक अणे मार्ग में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार और देश के हित में 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी है। देश को सुरक्षित और इतिहास को संरक्षित रखने के लिए भी यह आवश्यक है। भाजपा को गद्दी से हटाने के मकसद से ‘इंडिया’ गठबंधन बना है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बिहार के विकास के लिए केंद्र से कई बार मदद का अनुरोध किया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। राज्य सरकार अपने बलबूते बिहार का विकास कर रही है। इन बातों को जनता तक पहुंचाएं और सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि यदि बिहार को केंद्र का सहयोग मिलता तो यहां विकास अधिक तेजी से होता। इसलिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी है। बैठक में पार्टी के 580 सदस्य शामिल हुए।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चार घंटे चली इस मैराथन बैठक में नीतीश कुमार ने जदयू के प्रखंड अध्यक्षों को समाज के हर तबके के बीच जाने तथा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की नसीहत दी। 

मुख्यमंत्री ने प्रखंड अध्यक्षों को संदेश दिया कि आपकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। आप जो कहेंगे, पार्टी मानेगी। उनका इशारा चुनाव के दौरान टिकट वितरण की ओर था। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि मौजूदा सरकार समाज के हर तबके के लिए काम कर रही है। इसलिए लोगों के पास जाने से हिचकिचाएं नहीं। मुख्यमंत्री ने आम लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देकर पार्टी से जोड़ने के अभियान में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में चुनाव के लिए सभी तैयारी शुरू कर दें। मुख्यमंत्री के पूछने पर सभी ने एक स्वर से कहा कि वे लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने प्रखंड अध्यक्षों के कार्यकलापों की तारीफ की। 

सीएम ने कहा कि सरकार काम कर रही है। कोई भी शिकायत हो तो खुलकर बताइए। अगर सरकार से जुड़ा मामला होगा तो सरकार के स्तर पर और अगर पार्टी से जुड़ा मसला होगा तो संगठन के स्तर पर उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की रीढ़ हैं। पार्टी के साथ ही सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों पर नजर आपकी रहती है। आप सरकार और संगठन के बीच सेतु का काम करते हैं। इसलिए आपकी अहम भूमिका है।

बिहार में भयावह रुप ले रहा डेंगू, मरीजों की संख्या पहुंचा 900 के पार

डेस्क : बिहार में डेंगू भयावह रुप लेता जा रहा है। प्रदेश में मरीजों की संख्या नौ सौ पार कर गई है। इस साल सोमवार तक राज्य के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में इलाजरत डेंगू मरीजों की संख्या 917 हो गई। 

केवल सितम्बर में डेंगू मरीजों की संख्या 642 तक पहुंच गयी है। इनमें सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या 476 हो गई है, जबकि निजी अस्पतालों में 166 मरीज उपचार करा रहे हैं। 10 सितम्बर को राज्य में 71 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 115 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रहे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 213 पहुंच गई है। वहीं भागलपुर में अब तक 168 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। अन्य जिलों में मुंगेर में नौ, नालंदा में 10, नवादा में 10, वैशाली में 40, जहानाबाद में तीन, गया में 47, पूर्वी चम्पारण में 18, मुजफ्फरपुर में 24, गोपालगंज में एक और सीवान में पांच मरीज हो गए हैं। 

इस महीने एक सितम्बर को 25, दो को 29, तीन को 16, चार को 29, पांच को 47, छह को 101, सात को 45, आठ को 131, नौ को 148 और 10 सितम्बर को 71 मरीज मिले। इस महीने पटना में अब तक 196 मरीज मिले हैं। जबकि भागलपुर में 67, जमुई में 41, सारण में 33, वैशाली में 30, गया में 41, बेगूसराय में 18 मरीज मिले हैं।