*जनपद में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ*


मुजफ्फरनगर । जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया ।

जनपद में इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय सभागार में किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा कहा गया कि आज से आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया गया है यह सरकार द्वारा चलाया गया अत्यंत महत्वाकांक्षी अभियान हैं।

अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, एवं अंगदान शपथ महत्वपूर्ण घटक है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज अंगदान की शपथ ली गई है उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अंगदान करने का संकल्प लें।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत सभी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त हो सके यह उद्देश्य रखा गया है उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं तथा अभियान के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य मनाया जाएगा ,आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 ,आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरीय वार्ड पांच प्रमुख घटक रखे गए हैं,जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा निक्षय मित्रों को भी सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल ,नीरज केडिया, होती लाल शर्मा, परम कीर्ति शरण एवं अन्य संस्थाओं की प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा शर्मा, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, डॉ राजीव निगम, डॉक्टर शैलेश जैन, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ दिव्या वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, डीपीएम विपिन कुमार, प्रदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, डॉ आकाश त्यागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा के द्वारा किया गया।

*एसएसपी से लगाई प्रेमी युगल ने सुरक्षा की गुहार*

मुजफ्फरनगर। राधा कृष्ण के प्रेम की पूजा करने वाला समाज आज खुद ही प्रेम का दुश्मन बन बैठा है खतौली थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी शरद पुत्र रविंद्र ने शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव जाट लंगड़ा निवासी सपना पुत्री हर शरण के साथ मंदिर में सात फेरे लेकर अपना जीवनसाथी कबूल किया तो परिवार वाले ही दुश्मन बन बैठे वे लोग अपना दांपत्य जीवन अच्छे से जीना चाहते हैं परंतु पिता हर्षण माता सरल तू का लड़का अक्षय यह उन्हें इस जीवन को बिताने में मुश्किलें खड़े कर रहे हैं यहां तक की जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं मजबूर होकर शरद और सपना को एसपी ऑफिस आना पड़ा और एसएसपी से अपने जीवन की गुहार लगानी पड़ी है।