*राजगढ़ अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार अधेड़ किसान की मौत*
राजगढ़/ मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे अज्ञात वाहन से कुचल कर बाइक सवार अधेड़ किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।किसान की मौत से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी किसान जगदीश 52 वर्ष पुत्र चंद्रधर शुक्रवार की शाम मिर्चा लेकर बचने के लिए सोनभद्र जनपद के कर्मा बाजार गए हुए थे।
जहां मंडी में मिर्चा बेचने के बाद पैसा लेकर बाइक से अपने घर बिशनपुरा वापस जा रहे थे। जैसे ही गांव के पास पहुचे कि मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार किसान वाहन के आगे कुछ दूर गिर गया और अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गयी।जिससे किसान जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। रात का समय होने के कारण काफी देर तक शव सड़क पर पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को राजगढ़ थाने ले गई।
जहां पंचनामा कर शनिवार की सुबह शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।मृतक किसान को दो पुत्र तथा एक पुत्री है।पुत्री की शादी हो गयी।जबकि पुत्र अभी अविवाहित है।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से मौके पर ही एक किसान की मौत हो गई है। शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
Sep 13 2023, 13:09