*कन्नौज में नाले में मिले मॉ़-बेटी के शव को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई, ससुरालीजनों पर केस दर्ज*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में सोमवार को एक नाले में मॉ़-बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। जिसके बाद पूरे मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान जो तथ्य पुलिस के सामने आये वो चौंका देने वाले थे। पुलिस ने मृतक महिला के मायके पक्ष की तहरीर पर मृतका के पति सहित उनके माता-पिता सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बताते चले कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित इंडियन बैंक के पास नाले में प्रांजुल गौतम की पत्नी सुरभि और उसके बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला था। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को नाले से बाहर निकलवा कर परिजनों को जानकारी देकर मौके पर बुलवाया।

मौके पर पहुंचे मृतका के पति प्रांजुल गौतम ने बताया था कि मृतका सुरभि अपने बच्चे के साथ घर से बच्चे की नैपकिन खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी, इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। हम लोगों ने काफी खोजबीन भी की लेकिन कहीं पता नहीं लगा, जब सूचना मिली तो म्रत अवस्था में दोनों को पाया।

मृतका की मौत की सूचना उसके मायके हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के परचौली गांव निवासी उसके पिता विद्यासागर को दी गयी। मौत की सूचना पर पहुंचे विद्यासागर ने पुलिस से दहेज प्रताड़ना करते हुए हत्या किए जाने की शिकायत की है। इसके बाद लिखित पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग भी की। 

हत्या के मामले की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

मृतका सुरभि के पिता विद्यासागर ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 5 साल पहले प्रांजुल के साथ की थीङ्क शादी के बाद मेरी बेटी का पति और उसके परिवार के लोग दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे ओर उनकी मांग पूरी न हुई तो उनकी बेटी की हत्या कर शव फेंक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति प्रांजुल गौतम, ससुर श्रीकृष्ण, सास रामबेटी, जेठ मनोज, जेठानी संध्या, देवरानी पूनम, देवर कुलदीप व ननद रोली सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*कन्नौज में मकान गिरने से दबकर हुई दो भाइयों की मौत पर पहुंचे सांसद व विधायक‚ 4–4 लाख की परिजनों को दी आर्थिक मदद*

कन्नौज। जिले में बारिश के दौरान कच्चा मकान गिर जाने से दो सगे भाइयों की हुई मौत से गुस्साएं परिजनों ने तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी सांसद व विधायक को हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद सांसद और विधायक ने घर पर पहुंचकर मृतक दोनों बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 4–4 लाख रूपये की चेक प्रदान की। इसके साथ ही परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया गया।

आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललकियापुर में रविवार देर शाम रामसनेही का कच्चा गिरने से उनके दो पुत्र अवनीश राजपूत व आलोक राजपूत की मौत हो गई थी। इस हादसे से आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने मुआबजे के साथ आवास योजना के तहत आवास दिये जाने की भी मांग की। मृतक के पिता रामसनेही ने बताया कि उनका आवास की सर्वे लिस्ट में नाम भी आया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनका लिस्ट से नाम कटवाकर उनको आवास नहीं दिया गया। आज अगर उनको आवास मिल गया होता तो शायद उनके पुत्रों की जान बच जाती।

परिजनों को विधायक ने दिया आवास का आश्वासन

ग्रामीणों के साथ जाम लगाए परिजनों को कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समझाने पर परिजन नहीं माने। इसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत ने पहुंचकर परिजनों को समझाते हुए यह भरोसा दिलाया कि आप लोगों को आवास के साथ आर्थिक मदद की जायेगी। तब जाकर परिजनों ने जाम खोला और शांत हुए।

विधायक और सांसद ने दिये 8 लाख के चेक

मामला शांत होने के बाद मृतक के घर पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत व सांसद सुब्रत पाठक ने दोनों मृतक भाइयों के पिता रामसनेही राजपूत को 4–4 लाख यानी कुल 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के रूप में चेक प्रदान की। इसके साथ ही विधायक कैलाश राजपूत ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह जल्द मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिलाकर जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे।

*एसडीएम का आदेश निरस्त, जनखत के 283 पट्टे बहाल, पंचायत अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले की गई कार्रवाई*


कन्नौज- उपजिलाधिकारी की ओर से पिछले साल रद्द किए गए भू आवंटन को मंडलायुक्त कानपुर मंडल की अदालत ने बहाल कर दिया है। इस निर्णय से जनखत ग्रामसभा के 283 लोगों को लाभ मिलेगा। प्रत्येक आवंटी को चार से पांच बीघा भूमि मिलेगी। सरकारी अभिलेखों में नाम दर्ज होने के बाद इन सभी 343 व्यक्तियों को ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा मिलेगा।

मालूम हो कि चार दिसंबर 2020 को जनखत ग्रामसभा की भूमि प्रबंध समिति ने 343 लोगों के लिए कृषि भूमि आवंटन प्रस्ताव पारित किया था। जिसकी जांच करने के बाद 383 को पात्र माना। किंतु इसी ग्रामसभा के जगजीत सिंह की आपत्ति पर तत्कालीन एसडीएम राकेश कुमार त्यागी ने 8 अप्रैल 2022 को उक्त भू आवंटन पत्रावली ये कहते हुए निरस्त कर दी। कि पत्रावली में ज्यादातर अपात्र लोग शामिल किए गए। ये कार्रवाई पंचायत अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले की गई।

ग्रामसभा के सात सदस्यो ने भी बिना डीएम की अनुमति के अपने नाम आवंटन का प्रस्ताव पास कर लिया। अपतिकर्ता जगजीत सिंह ने जो तथ्य दिए थे उसके मुताबिक पत्रावली में सिर्फ 14 लोग पात्र पाए गए। एसडीएम ने उक्त पत्रावली निरस्त कर दी। इसके बाद आवंटियों ने कानपुर मंडल के मंडलायुक्त की अदालत में बाद दायर किया। जिसकी सुनवाई अपर आयुक्त प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने की। उन्होंने एक अप्रैल 2023 को दिए गए फैसले में कहा कि एसडीएम तिर्वा ने जल्दबाजी में निर्णय लिया है। और आवंटियों के हितों का ख्याल नही रखा। जिस कारण उनके 8.4.2022 के आदेश को निरस्त किया जाता है।

*कोटेदारों को नहीं मिल रहा है पूरा राशन, रोष व्याप्त*


जयपाल सिंह सेंगर

कन्नौज। तिर्वा तहसील के अन्तर्गत जब से विपड़न केन्द्र से राशन उठना बंद हुआ है । तब से कोटेदारों से ठेकेदार द्वारा 2 व 3पैकेट राशन कम दिया जा रहा है। जिससे कोटेदारों में रोष व्याप्त है। कुछ कोटेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि हर महीने एक से डेढ़ कुंतल तक की कटौती हो रही है। अधिकारी भी मौन बने हुए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कोटेदार राशनकार्ड धारकों को एक किलो कम मिल रहा है। जिसकी शिकायत सुनने को कोई अधिकारी तैयार नहीं है। जिससे कार्डधारकों को घट तौली का शिकार होना पड़ता है, देखते हैं, खबर पर क्या जांच होती है। ऐसे में इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भी उठानी पड़ रही है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।