सरायकेला :स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने जन समस्याओं को लेकर की सुनवाई, पब्लिक के बजाय बड़ी संख्या में कांग्रेसी रहे मौजूद
सरायकेला: झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य मंत्री सह सरायकेला जिले के प्रभारी बन्ना गुप्ता ने सोमवार को सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना के निरीक्षक भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई में शामिल हुए लोगों के समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सड़क ,बिजली, पानी, स्वास्थ्य योजनाओं के लंबित होने संबंधित मामले सामने आए ,जहां फरियादियों द्वारा लिखित रूप से मंत्री के समक्ष जन समस्याओं के निदान को लेकर गुहार लगाया गया, जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री बना गुप्ता ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कॉल के माध्यम से ही निर्देशित कर सभी समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया, हालांकि इस जनसुनवाई में आम जन फरियादियों की अपेक्षा सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता ही अधिक संख्या में उपस्थित रहे, जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फोन पर ही कई अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए।
लगातार फैल रहे डेंगू रोकथाम को लेकर सरकार की हैं पूरी तैयारी
कोल्हान के सरायकेला आदित्यपुर ,चांडिल अनुमंडल क्षेत्र समेत जमशेदपुर में महामारी के तौर पर फैल रहे डेंगू, टाइफाइड समेत मौसमी बीमारी के प्रकोप को कम करने को लेकर तैयारी के संबंध में मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सभी नगर निकाय और नगर निगम को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है कि एंटी लारवा छिड़काव, और साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए. मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर रांची में कल समीक्षा तक बैठक होगी, जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा, जनसुनवाई कार्यक्रम में सरायकेला कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, मंत्री के आप्त सचिव प्रभात ठाकुर, कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sep 11 2023, 15:56