dhanbad

Sep 11 2023, 11:59

आज धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया महामिलन समारोह का आयोजन

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से सोमवार को यहां महामिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि न्यू टाउन हॉल में महामिलन समारोह आयोजित होगा. 

इसमें धनबाद प्रखंड से जिला परिषद की सदस्य कुमारी रूपा, धनबाद के पूर्व प्रखंड भानु प्रताप सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर होंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक एवं धनबाद जिला के प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला होंगे.

dhanbad

Sep 10 2023, 11:12

जमुई कीभाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा-बिहार में फिर लौट आया जंगल राज

 बालू माफियाओं का आतंक, हत्याओं का चल रहा है दौर, सरकार नाम की नही रह गयी कोई चीज 

बोकारो : बिहार में सबकुछ अच्छा नहीं कह सकते है. दोबारा जंगल राज लौट गया है. हत्याओं का सिलसिला चल रहा है. कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. आवाज उठानेवालों की आवाज दबा दी जा रही है. हत्या आम बात है. बालू माफियाओं का आतंक बदस्तूर जारी है. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. यह बातें सेक्टर चार सिटी सेंटर में बिहार के जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कही.

रजरप्पा के मां छिन्न मस्तिका की पूजा कर लौट रही थी

श्रेयसी सिंह शनिवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्न मस्तिका की पूजा अर्चना कर बोकारो से जमुई (बिहार) लौट रही थी. कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार केवल नाम के मुख्यमंत्री है. 

जब भाजपा के साथ थे. खुलकर कार्य कर रहे थे. अब काम नहीं कर रहे हैं. जनता को केवल भ्रमित कर रहे है. वर्तमान सरकार में बंधन महसूस कर रहे है. बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आतंक की स्थिति बनी हुई है. जनता परेशान है. फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. सिटी सेंटर में विधायक का स्वागत बोकारो प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार प्रभात रंजन ने किया.

dhanbad

Sep 10 2023, 11:10

धनबाद: साइबर अपराधियों ने झांसा देकर महिला के खाते से उड़ा लिए 38 हजार रुपए

*धनबाद :(डेस्क )साइबर अपराधियों ने झांसा देकर महिला के खाते से 38 हजार रुपए उड़ा लिए। निरसा की रहने वाली प्रेमिला देवी के साइबर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है।

 पुलिस को बताया कि उनके पति बाहर में रह कर काम करते हैं।

घर खर्च के लिए प्रत्येक माह उनके खाते में वह पैसे भेजते हैं। इस बार उन्होंने पैसे भेजे तो तकनीकी कारणों के कारण बैंक खाते में पैसा नहीं आए। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट से फोन नंबर निकाल कर बैंक में फोन किया। फोन करने पर सामने वाले ने बैंक डिटेल मांगा। वह उसके झांसे में आ गई। 

थोड़ी देर के बाद एक ओटीपी उनके मोबाइल पर आया। साइबर अपराधी ने ओटीपी मांगा। जैसे ही प्रमिला ने ओटीपी बताया उसके खाते से 38 हजार रुपए की निकासी हो गई। दोबारा जब उस नंबर पर फोन किया तो रिसीव नहीं किया।

dhanbad

Sep 09 2023, 20:17

धनबाद: कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का आज से शुरू हुआ ठहराव

धनबाद. यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेल मंडल के कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नौ सितंबर से शुरू हो जायेगा. यहां 13403/04 वनांचल एक्सप्रेस, 18619/20 रांची-गोंडा-रांची एक्सप्रेस, 18621/22 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस व 19607/08 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जायेगा.

 नौ सितंबर से 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस सुबह 10.38 बजे, 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस सुबह 4.47 बजे, 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस रात 12.58 बजे, 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रात 12.18 बजे, 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस रात 12.40 बजे, 18622 हटिया-पटना रात 2.10 बजे, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे, 13 सितंबर से 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे, 14 सितंबर से 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे व 15 सितंबर से 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. 

वहीं खलारी स्टेशन व गढ़वा स्टेशन पर भी कई ट्रेन का 12 सितंबर से ठहराव दिया गया है.

dhanbad

Sep 08 2023, 15:51

धनबाद ब्रेकिंग्:जहरीली गैस का रिसाव, तीन बच्चे सहित जानवर बेहोश


कतरास (धनबाद) : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के लकडका दो नंबर बस्ती के समीप संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग परियोजना में आग लग गयी. आग गुरुवार की रात लगी है. आग से बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया. शुक्रवार की सुबह से ही जहरीली गैस निकल रही है. 

गैस की दुर्गंध से तीन बच्चे सहित जानवर बेहोश हो गये. लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी है. इस घटना से बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

dhanbad

Sep 07 2023, 13:05

धनबाद: इस्कॉन सेंटर धैया की ओर से आज न्यू टाउन हॉल में जन्माष्टमी महोत्सव का किया गया आयोजन

(झारखंड डेस्क)

धनबाद. सात सितंबर को इस्कॉन सेंटर धैया की ओर से न्यू टाउन हॉल में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.

उक्त जानकारी इस्कॉन धैया केंद्र के अध्यक्ष नामप्रेम प्रभु और उपाध्यक्ष दामोदर गोविंद प्रभु ने दी. बताया पांच बजे मधुर हरि कीर्तन से उत्सव का आरंभ होगा. साढ़े पांच बजे कथा, 6:30 बजे आइएसएम के भक्तों की मंगलाचरण प्रार्थनाएं, 6:40 बजे महोत्सव का उद्घाटन, 6:50 बजे कलाकारों का नृत्य, गान व नाटक होगा. 9:30 बजे कूर्म अवतार प्रभुजी की कथा, 10:30 बजे भगवान श्रीश्री राधाकृष्ण की युगल प्रतिमा का भव्य महाअभिषेक होगा.

श्रद्धालुओं के लिए संध्या 7:00 बजे से पंडाल में महाप्रसाद का वितरण आरंभ हो जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी मुरली कृष्णा मौजूद थे.

dhanbad

Sep 06 2023, 14:35

धनबाद : साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद,धनबाद डीसी के फ़ोटो लगाकर बनाया फेक आईडी ,सूचना मिलते हीं साइबर पुलिस कर रही है छानबीन

धनबाद(डेस्क):- धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन के नाम व तस्वीर वाली फेक व्हाट्सऐप आईडी बनाने की शिकायत साइबर थाना में की गयी है. इसमें फेक आइडी वाला व्हाट्सऐप नंबर का पता लगाने को कहा गया है. 

पुलिस नंबर की जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि मोबाइल नंबर-8057590935 पर डीसी का फोटो लगाकर फेक व्हाट्सऐप आईडी बनायी गयी और कुछ लोगों को कई तरह के कारण बता कर राशि की मांग की गयी, लेकिन इस बीच किसी व्यक्ति द्वारा डीसी को इसकी जानकारी दे दी गयी।

साइबर थाना में मामले की शिकायत की गयी है. डीसी ने सभी से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सऐप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आयें और किसी भी प्रकार का कोई भी वार्तालाप न करें. इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।

dhanbad

Sep 04 2023, 21:14

धनबाद: कैलाश खेर और कुमार विश्वास के गीतों से झूमेगा धनबाद

धनबाद : हिंदी साहित्य विकास परिषद द्वारा अपने 44 वें स्थापना दिवस सह हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 23 सितंबर एवं 24 सितंबर को भव्य रूप से साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।संस्था के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि कोयलांचल की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम का प्रवेश पत्र दिनांक 5 सितंबर 2023 से 11 सितंबर 2023 संध्या 7:00 बजे तक क्रमशः ₹1000 एवं ₹500 की सहयोग राशि के साथ निर्गत किया जाएगा।

प्रवेश पत्र मधुलिका ग्रुप के सभी आउटलेट क्रमशः हीरापुर,बैंक मोड़ , स्टील गेट,मेमको मोड़ पर उपलब्ध होगा।इसके साथ ही राजकमल टेक्सटाइल पुराना बाजार,चेतन आर्नामेंट्स बैंक मोड़, नारायणी सिक्योरिटी धनसर, भवानिया एसोसिएट कोर्ट कैंपस कोर्ट मोड, लुबी सर्कुलर रोड धनबाद में उपलब्ध होगा।यह आयोजन शहर के गोल्फ ग्राउंड में मनाया जाएगा।

हिंदी साहित्य विकास परिषद द्वारा एक बहु लाभकारी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें किसी भी व्यक्ति को कोई चिकित्सकीय परामर्श नहीं दिया जाएगा।बल्कि उनका बौद्धिक एवं मानसिक मनोरंजन होगा।कुमार विश्वास के प्रेम गीत एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं से भरी हास्य रचनाएं हम लोगों को गुदगुदा एंगी और हसाएंगे।

कुमार विश्वास का कार्यक्रम दिनांक 23 सितंबर 2030 शनिवार को होगा।

पहली बार म्यूजिक के साथ कवि सम्मेलन होगा।कुमार विश्वास के साथ 26 लोगों की टीम रहेगी।यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से शुरू होगा और लगभग 3 घंटे का होगा।संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार को देश के सुप्रसिद्ध लोकगीतकार पद्मश्री कैलाश खेर के बंद कैलाश के द्वारा एक भव्य प्रस्तुति होगी

 कैलाश का कार्यक्रम में कैलाश खैर के साथ 20 लोगों की टीम रहेगी।और लगभग 2 घंटे का कार्यक्रम होगा।

साथ ही साथ झारखंड के प्रतिनिधि कवियों का काव्य ग्रंथ एवं साहित्य ग्रंथ का लोकार्पण क्रमशः पहले दिन डॉक्टर कुमार विश्वास के हाथों दूसरे दिन पद्मश्री कैलाश खेर के हाथों संपन्न होगा।

समिति के नीलेश अग्रवाल ने कहा साहित्य ग्रंथ नवोदित रचनाकारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया साथ ही साथ नवोदित रचनाकारों से अपील की जाती है।इसी तरह अपनी रचनाएं परिषद तक पहुंचाते रहे परिषद उन्हें सम्मानजनक उचित स्थान देगी।

 विकास भुवानिया ने कहा की कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से कार्यक्रम में प्रवेश कर सकेंगे। 

प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद , सचिव राकेश शर्मा, समिति के सीताराम सिंह, वीरेंद्र भगत, विकास भुवानिया, प्रदीप अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल , नीलेश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे

dhanbad

Sep 04 2023, 21:12

भाजपा ने की चार जिलों के कार्यकर्ता के साथ बैठक,संकल्प यात्रा को लेकर हुई चर्चा

 धनबाद : भारतीय जनता पार्टी धनबाद के द्वारा संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर चार जिलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ कि संयुक्त बैठक।

 यह कोयला भवन स्थित कम्यूनिटी सेंटर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह सम्मिलित हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह, सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान रंजन सिन्हा, कार्यक्रम के संयोजक श्री गणेश मिश्रा ,धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा ,बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो ,बोकारो विधायक श्री बिरंची नारायण ,सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी, पूर्व सांसद श्री रवीन्द्र पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

dhanbad

Sep 01 2023, 20:43

आंगनबाड़ी एवं स्कूल के शौचालय तक पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाये : बीडीओ

सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एई, जेई, प्रखण्ड समन्वयक 15वीं वित्त आयोग आवास के साथ चल रही योजनाओ की समीक्षा की। साथ ही सभी आंगनबाड़ी एवं स्कूल के शौचालय तक पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा योजना वार्षिक कार्यकारिणी पंजी में दर्ज नहीं है तो सप्लीमेंट्री योजना पंजी में दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। 

साथ ही 15 वित्त आयोग के जेई का मानदेय भुगतान एवं पेंशनधारी लाभुको का सत्यापन तथा मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

बाबा साहब अंबेडकर आवास एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना तथा प्रधानमंत्री आवास का पूर्ण डिमांड देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अमृत वाटिका का कार्य जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिए ।