नवपदस्थापित रामगढ़ उपयुक्त से मिलें सांसद जयंत सिन्हा,विकास कार्यों को गति देने पर हुई चर्चा।
रामगढ़:-दिल्ली दौरे से अपने लोकसभा क्षेत्र लौटे सांसद जयंत सिन्हा ने रांची से हजारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अगुआई में शामिल सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्र,नारायण चंद्र भौमिक,रंजीत पांडे,रविंद्र शर्मा,सुमन सिंह, योगेश दांगी एवं जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी पदाधिकारियों के साथ नवपदस्थापित उपयुक्त से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी साथ हीं रामगढ़ जिले में सांसद फंड एवं डीएमएफटी फंड से करवाए जा रहे विकास कार्यों में देरी पर चिंता जाहिर किया।
सांसद मद में भेजे गए राशि का जल्द हो उपयोग।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया की उपायुक्त से मिलकर सांसद ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा की रामगढ़ जिले में सीधे जनता से जुड़े छोटे छोटे विकास कार्यों हेतु सांसद मद से करीब ढाई करोड़ रुपए जारी किए जाने के बाद भी अनुसंशित मद में न पहुंचना चिंता का विषय है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
गोला डीवीसी चौक पर डीएमएफटी फंड से लगे मास्ट लाइट,हो गोलंबर का निर्माण।
सांसद ने गोला डीवीसी चौक पर बराबर जाम की समस्या के निराकरण का सुझाव देते हुए कहा की वहां गोलंबर बनाकर सड़कों का चौड़ीकरण करते हुए मास्ट लाइट लगाए जाने की जरूरत है जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोज होने वाली जाम से निजात मिले।
डीएमएफटी फंड से जल्द हो सामुदायिक भवन का निर्माण।
जिले भर में आमजनों के सामाजिक कार्यों एवं शादी विवाह की जरूरतों को पूरा करने वाले सामुदायिक भवनों के निर्माण और इसके लिए जमीन अधिग्रहण पर तेजी लाने साथ हीं सामुदायिक भवनों पर झारखंड की स्थानीय कलाओं को उकेर कर उसे झारखंडी पहचान देने को प्राथमिकता में रखने पर जोर देते हुए सांसद ने कहा की जब हमारे पर डीएमएफटी फंड में सरप्लस राशि उपलब्ध है तो विकास कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए।
ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य सामुदायिक केंद्रों में मेडिकल स्टाफ भर्ती।
जयंत सिन्हा ने कहा की आए दिन घाटी में हो रही दुर्घटना में त्वरित इलाज न मिलने की वजह से होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाने के लिए हमने पटेल चौक पर डीएमएफटी फंड से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करवाया। साथ हीं स्थानीय जनता की जरूरतों का ख्याल रखते हुए मैने सीटी स्कैन सहित अन्य आधुनिक उपकरणों से सुज्जाजित सदर अस्पताल का निर्माण करवाया था। पर आज ये भी मेडिकल स्टाफ की भर्ती में सरकार की उदासीन प्रक्रिया का भेट चढ़ चुकी है जो दुखद है। यहां के स्टाफ न्युक्ति में आने वाली अड़चनों को भी समाप्त करने में स्वस्थ मंत्रालय का सारा सहयोग मिल रहा है तो अब इसकी न्युक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है जिससे आम जनों के पैसे का उन्हे समय पर उचित लाभ मिल सके।
बड़काचुम्बा में मशीन चोरी और प्रशासनिक लापरवाही से बढ़ी पानी की समस्या।
केंद्र सरकार की मूलभूत सुविधाओं से जुडी योजना हर घर नल हर घर जल की धीमी रफ्तार पर असंतोष व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा की बड़कचुंबा जैसे क्षेत्रों से पानी की समस्याओं की बार बार शिकायत मिल रही है,साथ हीं सुनने में आया है की वहां असामाजिक तत्वों द्वारा पानी सप्लाई हेतु बोरिंग में लगी मशीन चुरा ली जाती है जो चिंता का विषय है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
पर्यटन की दृष्टि से हो पटेल चौक पर तारा मंडल,ईको पार्क का निर्माण।
रघुवर सरकार के कार्यकाल में पर्यटन को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार की नीति को अपनाते हुए पतरातु वैली में हुए आकर्षक निर्माण का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा की आज वहां जी20 जैसे बड़े समिट और फिल्मों का निर्माण हो रहा है जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है ।
तो क्यों न इसी तर्ज पर पटेल चौक के आस पास सरकारी जमीन को अधिग्रहित कर वहां तारा मंडल अथवा इक्को पार्क की तर्ज पर एक पार्क का निर्माण हो ? जिससे वहां भी पतरातु वैली पर्यटन का केंद्र स्थापित हो सके ।
सेवटा रेलवे क्रासिंग जारी रखने सहित टोकी सूद में स्टेशन निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण पर जोर।
जिले में आम लोगों के आने जाने की समस्या को देखते हुए
प्रतिनिधि मंडल में शामिल सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने सांसद की उपस्थित में सेवटा रेलवे क्रासिंग और रामगढ़ में जमीनों की रजिस्ट्री बंद होने सहित आमजनों के द्वारा खरीदे गए बॉन्ड की समय सीमा समाप्त होने पर पैसे डूबने जैसे अहम मुद्दों से उपायुक्त को अवगत करवाया।
क्या कहा उपायुक्त ने।
सांसद सहित प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद अपना सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उपायुक्त चंदन कुमार ने क्रमबद्ध रूप से बताया की सांसद से मेरी वार्ता के बाद मैने डीआरएम से बात किया और स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा की जबतक वहां के पच्चीस पंचायतों के निवासियों हेतु रास्ते का कोई दूसरा विकल्प नहीं मिलता तब तक उस क्रासिंग को बंद नही किया जाएगा । साथ हीं उन्होंने बताया की जिस जमीन पर भवन बना है उसकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और जिस जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण नही है उसके रजिस्ट्री हेतु उचित मापदंडों के निर्धारण हेतु राज्य सरकार का निर्देश इंतजार किया जा रहा है और बॉन्ड पेपर का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की इसको वापस करने की प्रक्रिया को अपनाते हुए सभी लोग अपना रिफंड प्राप्त कर सकते है इसमें कोई समस्या नही है।
बाकी के सभी मांगों पर उपयुक्त ने सहमति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया कहा की डीवीसी चौक पर जल्द ही गोलंबर का निर्माण होगा साथ हीं सामुदायिक भवनों की उपयोगिता के हिसाब से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और इसपर मेरी भी सहमति है की स्थानीय कला एवं आकृतियां उस भवन पर अंकित रहे। बल्कि उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडलों को रजरप्पा मंदिर,महामाया टुंगरी, टोटी झरना जैसे धार्मिक स्थलों को भी पर्यटन स्थल में बदलने हेतु उनका पंजीयन करवाने का सुझाव दिया जिसके बाद राज्य सरकार के अनुदान से वहां भवन निर्माण करवाकर मंदिर कमिटी को सौंपा जा सके जिसपर सभी प्रतिनिधि मंडलो के सदस्यों ने सहमति जताई।
अंत में उपायुक्त को उनके उज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने कहा की PVUNL में उपजी समस्या और स्थानीय विस्थपीतों की समस्याओं के निराकरण हेतु हमारी केंद्र सरकार और मैं अति संवेदनशील हूं अतः इसको प्राथमिकता देते हुए अगले महीने के प्रथम सप्ताह में हीं अधिकारियों के साथ वार्ता कर निदान निकालने पर जोर देते हुए कहा की जरूरत पड़ी तो मुझे भी बुलाइए मैं भी उपलब्ध रहूंगा।
Sep 09 2023, 19:05