सरायकेला : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सरायकेला और अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, चांडिल में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

सरायकेला : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज दिनांक 09.09.2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर, सरायकेला और अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, चांडिल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

 इस आयोजन में काफी बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। सरायकेला में कुल गठित पाँच पीठ में तथा चांडिल में गठित दो पीठ मे न्यायालय में लंबित लगभग पांच सौ सत्तर (571) मामलों का निष्पादन किया गया तथा प्री लिटिगेशन के करीब चार हज़ार (4000) कुल चार हज़ार पाँच सौ इकहत्तर ;(4571) मामले निष्पादित किए गए। करीब डेढ़ करोड़ सरकारी राजस्व की भी प्राप्ति हुई। 

निष्पादन होने योग्य मामलों में बैंक के मामले, एक्साइज एक्ट के मामले, बिजली विभाग के मामले तथा अपराधिक सुलहनीय तथा अन्य प्रकृति के मामले का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ज़िले के एक लाख उनतीस हज़ार से अधिक लाभुकों विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 54 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

 कार्यक्रम की विधिवत शुभारम्भ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला जज प्रथम, जिला जज द्वितीय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, चांडिल न्यायालय के जिला न्यायाधीश प्रथम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, तथा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सचिव ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। 

इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ व्यवहार न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार ने इस अवसर पर सभी विभागों का आभार व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में लोगों से सम्मिलित होने की बात कही तथा लोक अदालत का लाभ उठाने की बात कही। उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डाला। वही पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने सभी विभागों से आपसी तालमेल स्थापित कर जनहित में कार्यक्रम करने तथा सुयोग्य लाभुकों को योजनाओं के लाभ प्रदान करने की बात कही। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री कुमार क्रांति प्रसाद ने लोक अदालत की उपयोगिता के बारे में बताते हुए मामले को त्वरित निष्पादन होने की बात कही।

सरायकेला :डैम का जलस्तर घट कर 181.75 मीटर हुआ, दो गेट किया गया बंद।

सरायकेला :- कोल्हान के।सबसे बड़ा चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डैम का जलस्तर कम होने के बाद शुक्रवार की रात दो रेडियल गेट को बंद कर दिया गया।

शनिवार की सुबह आठ बजे डैम का जलस्तर 181.75 मीटर दर्ज किया गया है । वहीं वर्तमान में चांडिल डैम का 10 रेडियल गेट एक-एक मीटर तक खुला है । डैम का जलस्तर 181.90 मीटर तक पहुंचने के बाद डैम के 13 में से 12 रेडियल गेटों को खोल दिया गया था । 

इनमें सात गेट एक-एक मीटर तक और पांच गेट आधा-आधा मीटर तक खोला गया था. अब डैम के 10 रेडियल गेट एक-एक मीटर तक खुला है । इसके साथ ही चांडिल डैम के डूब क्षेत्र में स्थित गांवों में घुसा पानी भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

ईचागढ़ के विधान सभा के विस्थापितों ने ली राहत की सांस बारिश कम होने और डैम का गेट खोले जाने के कारण डैम का जलस्तर कम होता जा रहा है। जलस्तर घटने के साथ ही विस्थापितों ने राहत की सांस ली है बारिश के बाद डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डूब क्षेत्र के कई विस्थापित गांवों में डैम का पानी घुस गया था। इससे विस्थापितों की परेशानी बढ़ गई थी । अब पानी के घटते ही विस्थापितों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई नहीं दे रही हैं।

वहीं विस्थापितों का कहना है कि हर साल इस प्रकार की परेशानी विस्थापितों को झेलनी पड़ रही है । परियोजना प्रशासन ऐसे गांवों में शिविर लगाकर विस्थापितों की समस्याओं का समाधान कर डैम में जल भंडारण क्यों नहीं कर रही है।

होती रहेगी बारिश

वहीं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह धूप-छांव के बीच बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान धूप भी निकल सकती है. 

वहीं बारिश भी हो सकती है। 12 सितंबर को घने बादल छाए रहने के साथ बारिश होगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 सितंबर को भी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। कुल मिलाकर 14 सितंबर तक रोज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में विस्थापितों को एकबार फिर परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

सरायकेला: श्री शनि देव भक्त मंडली ने डेंगू मरीजो के लिए 50 यूनिट रक्तदान डोनेशन की

सरायकेला :- आदित्यपुर हो या जमशेदपुर डेंगू का कर हर जगह दिखाई दे रहा है डेंगू जिस कदर फैल रही है. यहां चिंता का विषय है.इसको लेकर सामाजिक संस्था श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट ने रक्त की कमी को दूर करते हुए 50 यूनिट सिंगल डोनर प्लेटलेट एसडीपी का डोनेशन कर अब तक का 150 वा एसडीपी डोनेशन पूर्ण की जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जी एम श्री संजय चौधरी की अहम भूमिका रही।

50 डोनेशन में योगदान रहा. मंडली संरक्षक मंटू सिंह मोदक, विश्वजीत, परमनिक,जयदेव बनर्जी ,दिवाकर सोना,संदीप तिवारी,विराट कुमार,विशाल कुमार,सुशील कुमार महतो,अरविंद बारीक, पार्थो घोष,अभिजीत सिंह मोदक,बिकाश बनर्जी,आशीष शर्मा,जसपाल सिंह,अभिषेक दे,रवि सिंह,शेखर शर्मा,मिलन संतरा,अमित कुमार,बिट्टू नायक, बिनॉय चन्द्र दास,आशीष बनर्जी, बिस्वजीत सरकार,मंजीत सिंह , किष्ण गोराई,प्रकाश कुमार महतो,गौतम महतो,अरविंद गुप्ता,रोहित कुंडू,शुभम यादव,अरुण कुमार सिंह,राकेश विभूति,गोबिंदा कुमार,सुधीर कुमार नायक,चंदन कुमार पाण्डेय,सूरज गोप,दुष्यंत कुमार प्रधान आदि।

यह सिलसिला आगे भी इसी जोश के साथ जारी रहेगी जब तक इस डेंगू के साथ लड़ाई में हमारा जिला जीत हासिल ना कर ले।

सरायकेला :गुरुवा मुंडा पर जानलेवा हमला के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरायकेला:- आरआईटी थाना क्षेत्र मे 7 सितंबर को मिरूडीह में गुरुवा मुंडा पर हुए जानलेवा हमला के आरोपी अभियुक्त प्रभु सहाय हंस को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।

बता दे इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त मूल रूप से कुचाई थाना क्षेत्र के हलुमंदडिहा का रहने वाला है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि गुरुवा मुंडा का उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध था। 

घटना के दिन उसने दोनों को संदिग्ध अवस्था में पाया था, जिसके बाद गुरुवा मुंडा के साथ गाली-गलौज होने लगा और गुरुवा उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान गुस्से में आकर गुरुवा मुंडा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. गुरुवा का इलाज फिलहाल रांची रिम्स में चल रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

सरायकेला :डुमरी उपचुनाव की जीत मे झामुमो पार्टी गाजा बाजा के साथ रैली निकाली एवं मिठाई बाटी

सरायकेला : डुमरी उपचुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिला वही आदित्यपुर स्थित इमली चौक से झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में रैली निकाली गई। साथ गाजा बजा की धुन पर हजारों कार्यकर्ता शामिल हुई, और जय झारखंड के नारे लगने लगे एवं लोगों में मिठाई भी बांटी गई।  

वही रंजीत प्रधान ने बताया कि जनता की जीत है , INDIA जीत का खाता खुला 2024 लोक सभा चुनाव भी जीतेंगे लोगों ने बता दिया कि भाजपा सरकार महंगाई का सरकार है। वही दीपक मंडल ने कहा कि डुमरिया के लोगों ने स्व. जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस जीत के हकदार जानता है, जिसके लिए स्व० जगन्नाथ महतो के पत्नी हमेशा आभारी रहेगी। इस खुशी की रैली में रंजीत प्रधान, गोरा भारद्वाज, दीपक मंडल , संजय दास, परमेश्वर प्रधान, विनोद प्रधान, राजेंद्र गोप, गणेशाय मंडल,मोहर्रम अली, डपो, राजेश लाहा साथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता मौजूद थे।

सरायकेला: जल्द विकास योजनाओं को करें पूर्ण : बीडीओ


सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार कि अध्यक्षता में एक बैठक किया गया जिसमें प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं का समीक्षा की गई। 

जिसमें पशु शेड, आम बागवानी, अमृत वाटिका जल्द पूर्ण करनें हेतु निर्देश दिए।15वी वित्त आयोग योजना से आवंटन के अनुरुप योजना स्वीकृत करें एवं प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास पूर्ण करनें हेतु कहा गया। पेंशनधारी लाभुको का सत्यापन तथा मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एई, जेई एवं प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता रथ को उपायुक्त नें किया रवाना,

सरायकेला : पोषण माह (1 सितम्बर -31 सितम्बर 2023) अभियान के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय परिसर से पोषण माह जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौक़े पर उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य सामद ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला क़ृषि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मियों को सही पोषण, देश रोशन को लेकर शपथ ग्रहण करा अभियान में अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने तथा लोगो को कुपोषण के विरुद्ध जागरूक करने का संदेश दिया। इसके अतरिक्त उपायुक्त नें पोषण माह हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया,अभियान में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य सामद , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला क़ृषि पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडो के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रतिनिधियों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

 कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा पोषण माह 1-30 सितम्बर 2023 के सफल संचालन तथा लोगो को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से दो पोषण जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है, यह वाहन अलग-अलग अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा तथा पोषण युक्त आहार, समय-समय पर आवश्यक टीकाकरण इत्यादि के प्रति लोगो को जागरूक करेगी। आगे उपायुक्त नें कहा कि वैसे तो सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो तथा VHSND के माध्यम से पोषण आहार के सेवन, टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जाँच नियमित रूप से किया जा रहा है, परन्तु इस विशेष माह में जागरूकता वाहन एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर कुपोषण के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा। 

उपायुक्त नें कहा कि समाजिक प्रयास एवं जनसहभागिता से कुपोषण को समाप्त किया जायेगा।

सरायकेला: उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचे फरियादी,उपायुक्त हुए ने दिए त्वरित निष्पादन का आदेश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में प्राप्त आवेदन में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, जाहेर स्थान घेराबंदी, सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य सहिया चयन, मध्य विद्यालय रंगोगोड़ा खरसावां के छात्र गुरदीप महतो का आँख का इलाज समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान उपायुक्त नें जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।

 वही अन्य समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेण्टर, में शनिवार, 9 सितम्बर को होगा रोजगार मेला का आयोजन

18 से 45 वर्ष के नए एवं अनुभवी अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन, सम्मानजनक वेतन, के साथ मुफ्त बस सेवा सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं

सरायकेला : 9 सितम्बर 2023 को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त रोजगार मेला में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, रूंगटा माइंस लिमिटेड, रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेडसहित जिले के अन्य प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ताओं द्वारा कुल 408 विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां जिले में नियुक्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों द्वारा 10 हज़ार रुपये से 80 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें कैंटीन, बस सर्विस सहित पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। 

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु नए एवं अनुभवी अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। 8 वीं, 10 वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक विज्ञानं / वाणिज्य, स्नातकोत्तर विज्ञानं, बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं। 

उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। 

अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मॉडल कैरियर सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

चांडिल डैम का बढ़ता जलस्तर के कारण कई गांव जलमग्न,लोगों के बीच दहशत

सरायकेला : राज्य में लगातार हो रही बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जलस्तर बढ़ने के बाद चांडिल डैम के डूब क्षेत्र के दर्जनों विस्थापित गांव जलमग्न हो गए हैं।  

डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद विस्थापितों की परेशानी बढ़ गई है. लोग अपने घरों में दहशत के साथ रह रहे हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद 12 रेडियल गेट खोल दिये गये हैं. इनमें सात रेडियल गेट को एक-एक मीटर और पांच रेडियल गेट को आधा-आधा मीटर खोला गया है।

शुक्रवार की सुबह डैम का जलस्तर 181.90 मीटर दर्ज किया गया है. गुरुवार की रात डैम का जलस्तर 181.80 मीटर दर्ज किया गया था. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पांच रेडियल गेटों को एक साथ खोल दिया गया। 

जलमग्न हुए डूब क्षेत्र के गांव

चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के साथ डैम के किनारे डूब क्षेत्र में स्थित दर्जनों विस्थापित गांवों में पानी घुस गया है. डैम के पानी से जलमग्न विस्थापित गांवों में रहने वाले विस्थापित परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  

सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है। ईचागढ़ गांव के विद्यार्थियों को नाव का सहारा लेकर घर से गांव के बाहर तक निकलना पड़ रहा है।  

वहीं रोजमर्रा के काम से गांव से बाहर जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे बारिश होते ही विस्थापितों की दिल की धड़कन बढ़ जाती है. तेज बारिश होने पर डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ता है। जिसके कारण डैम के किनारे बसे डूब क्षेत्र के गांवों में डैम का पानी घुस जाता है।डूब क्षेत्र के गांवों में रहने वाले विस्थापितों ने कहा कि बगैर संपूर्ण मुआवजा और पुनर्वास सुविधा दिए विस्थापित परिवारों को डुबाना असंवैधानिक है. परियोजना प्रशासन पहले विस्थापित परिवारों को संपूर्ण मुआवजा का भुगतान करे और सभी को संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा दे.

 उसके बाद डैम में जल भंडारण करे. प्रतिवर्ष डूब क्षेत्र के गांव जलमग्न होते हैं, जिससे विस्थापित परिवारों की परेशानी बढ़ जाती है. बताया जाता है कि विस्थापित होने के बाद परियोजना प्रशासन की ओर से संपूर्ण मुआवजा और पुनर्वास की सुविधा नहीं मिलने के कारण सैकड़ों की संख्या में विस्थापित परिवार अब भी अपने पुराने गांव में ही रहते हैं।