सरायकेला :डैम का जलस्तर घट कर 181.75 मीटर हुआ, दो गेट किया गया बंद।
सरायकेला :- कोल्हान के।सबसे बड़ा चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डैम का जलस्तर कम होने के बाद शुक्रवार की रात दो रेडियल गेट को बंद कर दिया गया।
शनिवार की सुबह आठ बजे डैम का जलस्तर 181.75 मीटर दर्ज किया गया है । वहीं वर्तमान में चांडिल डैम का 10 रेडियल गेट एक-एक मीटर तक खुला है । डैम का जलस्तर 181.90 मीटर तक पहुंचने के बाद डैम के 13 में से 12 रेडियल गेटों को खोल दिया गया था ।
इनमें सात गेट एक-एक मीटर तक और पांच गेट आधा-आधा मीटर तक खोला गया था. अब डैम के 10 रेडियल गेट एक-एक मीटर तक खुला है । इसके साथ ही चांडिल डैम के डूब क्षेत्र में स्थित गांवों में घुसा पानी भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।
ईचागढ़ के विधान सभा के विस्थापितों ने ली राहत की सांस बारिश कम होने और डैम का गेट खोले जाने के कारण डैम का जलस्तर कम होता जा रहा है। जलस्तर घटने के साथ ही विस्थापितों ने राहत की सांस ली है बारिश के बाद डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डूब क्षेत्र के कई विस्थापित गांवों में डैम का पानी घुस गया था। इससे विस्थापितों की परेशानी बढ़ गई थी । अब पानी के घटते ही विस्थापितों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई नहीं दे रही हैं।
वहीं विस्थापितों का कहना है कि हर साल इस प्रकार की परेशानी विस्थापितों को झेलनी पड़ रही है । परियोजना प्रशासन ऐसे गांवों में शिविर लगाकर विस्थापितों की समस्याओं का समाधान कर डैम में जल भंडारण क्यों नहीं कर रही है।
होती रहेगी बारिश
वहीं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह धूप-छांव के बीच बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान धूप भी निकल सकती है.
वहीं बारिश भी हो सकती है। 12 सितंबर को घने बादल छाए रहने के साथ बारिश होगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 सितंबर को भी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। कुल मिलाकर 14 सितंबर तक रोज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में विस्थापितों को एकबार फिर परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Sep 09 2023, 18:49