*तेज आवाज में डीजे बजाने से व्यक्ति की मौत,परिजनों ने लगाया आरोप*

सिकरीगंज/गोरखपुर।

थाना क्षेत्र के कुंवरपार गांव में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रात में तेज आवाज में डीजे बज रहा था।

जिससे पड़ोस में रहने वाले एक लगभग 57 वर्षीय युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आवाज कम करने की गुजारिश की किंतु आयोजकों ने उनकी बात को नजरंदाज कर दिया।

जिससे बहुत अधिक तबियत बिगड़ने से युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने तेज आवाज में डीजे बजाने से मौत होने का आरोप लगाया है।

सिकरीगंज थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में परिजनों का आरोप है कि कुंवरपार गांव के निवासी राजेंदर पुत्र विंध्याचल (मृतक) 57 वर्ष हार्ट और टी बी के मरीज थे।

पड़ोस में जन्माष्टमी मनाई जा रही थी जहाँ तेज आवाज में डीजे बज रहा था जिससे राजेंदर की तबियत बिगड़ने लगी परिजनों ने पंडाल में जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा किंतु लोग नहीं माने हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहाँ से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

परिजन मेडिकल कॉलेज न ले जाकर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले गये जहाँ कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी। परिजन मृतक को घर लाए और पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी प्रभारी दुघरा अजित यादव ने बताया की मृतक हार्ट और टी बी का मरीज था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए ब्लॉक में संचालन समिति की बैठक*

गोरखपुर। खजनी ब्लॉक मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत संचालन समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में की गई।

जिसमें मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरकेश राम त्रिपाठी जगदीश चौरसिया खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी खजनी रमेश कुमार शुक्ला के द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांव से नियत कार्यक्रम के अनुसार कलश में मिट्टी एकत्रित करने और ब्लॉक

से उसे जिले पर भेजने की योजना पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों और खंड विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में बृजेंद्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी,आदर्श राम त्रिपाठी,संजय सिंह,दीपक त्रिपाठी, अनूप भट्ट लालदेव यादव शक्ति सिंह पप्पू सिंह ओम प्रकाश यादव व्यास यादव पंच बहादुर सिंह दीपचंद यादव सहित सभी ग्राम प्रधान साथी और ब्लॉक के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना समाधान दिवस में पहुंचे 8 फरियादी 2 मामलों का समाधान

खजनी/ गोरखपुर।

थाने में सितंबर माह के पहले थाना समाधान दिवस में अपनी समस्याएं लेकर कुल 8 फरियादी पेश हुए।

अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी और दिवस प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने सभी की समस्याओं को गौर से सुना 2 मसलों का समाधान मौके पर करा दिया गया जबकि शेष अन्य बचे सभी मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बना कर मौके पर पहुंच कर जांच करने और समाधान कराने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान पिपरां बनवारी,लमतीं, रूद्रपुर,खुटभार आदि गांवों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

*सीआरसी गोरखपुर में मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस*

गोरखपुर । आज सीआरसी गोरखपुर में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे। नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के भौतिक पुनर्वास में फिजियोथैरेपी का बहुत महत्व है।

आज का यह दिन शारीरिक रूप से दिव्यांग दिव्यांग जनों के लिए भौतिक चिकित्सा के महत्व को दिखाने के लिए मनाया जा रहा है। व्यावसायिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता श्री अमित कुमार कच्छप ने कहा कि फिजियोथैरेपी में आज अनेक प्रकार की नवीन तकनीकी आ गई है जिसकी सहायता से शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों का बहुत हद तक पुनर्वास किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार पांडे ने किया। रॉबिन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक मंजेश कुमार सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोआॅर्डिनेटर नीरज मधुकर ने फिजियोथैरेपी दिवस के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

*नवागत जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने कार्यभार किया ग्रहण*

गोरखपुर। जीडीए के नए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन आज शुक्रवार को शाम कार्यभार ग्रहण किए। बुधवार को शासन की ओर से उनकी तैनाती की गई है।वर्ष 2017 के आईएएस अधिकारी आनंद वर्द्धन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के अधिशासी निदेशक (एसीईओ) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके पूर्व वह बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी में तैनात रह चुके हैं। उसके बाद उन्होंने लगभग दो साल तक मुरादाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया। वहां से उनका स्थानांतरण ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर हुआ था। जीडीए वीसी का पदभार ग्रहण करने के बाद जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि जीडीए अथॉरिटी के लंबित परियोजनाओं को प्रमुखता से स्थान देकर पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा।

जिससे जनपद का विकास हो सके हमारी पहली प्राथमिकता होगी जीडीए उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर बैठक करते हुए निर्देशित किया कि संबंधित पटल के अधिकारीगण अपने-अपने दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने-अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निस्तारित करने का कार्य करेंगे जिससे अथॉरिटी में आने वाले हर आगंतुकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके आने वाले किसी भी आगंतुक को बेवजह परेशान करने का कार्य ना किया जाए उनकी समस्याओं का समाधान न्याय संगत निस्तारित किया जाए। आनंद वर्धन बिहार के छोटे से गांव के रहने वाले आनंद वर्धन यूपीएससी का सफर हर कैंडिडेट के लिए अलग अनुभव वाला होता है कोई यहां पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर लेता है, तो किसी को अपना सपना पूरा करने के लिए कई सालों तक संघर्ष करना पड़ता हैे।

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2016 में आॅल इंडिया रैंक 7 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाले आनंद वर्धन बिहार के एक गांव से निकलकर यूपीएससी में सफलता हासिल की उन्हें यह सफलता अपने चौथे प्रयास में मिली आनंद वर्धन मूल रूप से बिहार के रहने वाले है वे पढ़ाई में हमेशा से होशियार थे और उनकी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई अपने शहर में हुई इसके बाद आनंद ने इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने का मन बनाया।इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें नौकरी मिल गई अब तक उनके मन में यूपीएससी का कोई ख्याल नहीं था. लेकिन कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने आईएएस बनने की ठानी।

आनंद ने नौकरी के साथ ही यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया. उन्होंने वीकेंड्स पर अपनी पढ़ाई के लिए ज्यादा समय दिया, तो हर दिन आॅफिस के बाद कुछ घंटे पढ़ाई के लिए निकाले

हालांकि शुरूआती 3 प्रयासों में वे प्री-परीक्षा में पास नहीं हो पाए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे. आखिरकार चौथे प्रयास में उनकी किस्मत अच्छी रही।

आनंद का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए कोचिंग ज्वाइन करना या न करना आपके ऊपर निर्भर करता हैे। अगर आपके पास सही गाइडेंस है तो आप बिना कोचिंग के लिए इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. वे कहते हैं कि अच्छी रणनीति बनाकर अगर आप लगातार सही दिशा में प्रयास करेंगे, तो एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।

*घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पर जिलाध्यक्ष ने दी बधाई*

गोरखपुर। घोसी विधानसभा उपचुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर विजयी हुए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं उप चुनाव घोसी में इंडिया की जीत के साथ संविधान व समाजवाद के विचारों की जीत के लिए घोसी की सम्मानित जनता के साथ साथ सुधाकर सिंह जी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।

अपने जनपद गोरखपुर के सभी सम्मानित वरिष्ठ नेताओं कार्यकतार्ओं को धन्यवाद आभार कि आप सभी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पार्टी को बुलंदी पर ले जाने के लिए पूरी निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों को निभाया !अपने दलित समाज के लोगों का सोच समझ कर अच्छा निर्णय लेने के लिए हृदय से धन्यवाद मुझे आप लोगों पर गर्व है कि आप लोगों ने विना किसी दबाव में आए निडर होकर चुनाव चिन्ह साइकिल पर बटन दबाकर सुधाकर सिंह को भारी मतो से ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवम् श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाई।

*देश को महाशक्ति के रूप में देखना हर भारतीय की भावना : सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव महोत्सव मना रहा होगा तब हर राष्ट्रभक्त भारतीय के मन में भारत को समर्थ, सशक्त और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देखने की भावना और इच्छा होगी। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अपनी माटी को नमन और वीरों का वंदन करने की है।

सीएम योगी ने ये बातें शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मेरी माटी मेरा देश कार्य्रकम के दौरान कहीं। उन्होंने मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भाजपा महानगर इकाई के अध्यक्ष राजेश गुप्ता को गोरखनाथ मंदिर परिसर की पवित्र मिट्टी अमृत कलश में भरकर सौंपी। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत ने अपनी आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया। यह हम सबका सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है। पीएम मोदी ने नए भारत की 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष की एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का एक अवसर दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि सशक्त, समर्थ और शक्तिशाली भारत के लिए जो कार्यक्रम दिए गए हैं, उसी की श्रृंखला में जब को नमन वीरों को वंदन' कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम का शुभारंभ आज गोरखपुर में महानगर इकाई की तरफ से किया जा रहा है। इसमें गोरखपुर की माटी को अमृत कलश के साथ जोड़ने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के हर नगर निकाय व हर विकासखंड से अमृतकलश एकत्र होकर लखनऊ और फिर दिल्ली के लिए जाएंगे। लखनऊ में जहां आजादी के अमृत कलश की स्थापना हुई है, उसी पवित्र स्थल पर एक अमृत कलश वाटिका स्थापित हो रही है जहां प्रदेश भर से संग्रहित कलश रखे जाएंगे। अमृत कलश वाटिका में 825 विकास खंडों समेत करीब 1500 स्थलों से एकत्रित मिट्टी भरे कलश रखे जाएंगे।

इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा महानगर महामंत्री इंद्रमणि उपाध्याय, ओमप्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, दयानंद शर्मा, देवेंद्र नाथ पांडेय,मंत्री अजय श्रीवास्तव, अवधेश अग्रहरि, पार्षद पवन त्रिपाठी, रणंजय सिंह जुगनू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना, सत सुकृत, सचिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

*सरकारी तंत्र में उपलब्ध हैं डेंगू जांच और इलाज की सभी सुविधाएं*

गोरखपुर। सरकारी तंत्र में सरकारी प्रावधानों के तहत डेंगू की जांच और इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं ।

इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि समय से जांच करवा कर इलाज कराने की जरूरत है । इसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर भी संभव है। डेंगू के अति गंभीर मरीजों के लिए जिला अस्पताल में भी सुविधाएं मौजूद हैं । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी ।

उन्होंने बताया कि समय से पहचान हो जाने पर डेंगू मरीज को भर्ती करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है और वह घर पर रह कर इलाज करवाते हुए ठीक हो जाता है । अगर तेज सिरदर्द के साथ बुखार हो, आंखों के पीछे तेज दर्द हो, मांसपेशियों और जोड़ो में दर्द हो, जी मिचलाए व उल्टी आए, नाक, मुंह या मसूड़ों से खून आए और त्वचा पर चकत्ते दिखें तो यह डेंगू के लक्षण हैं ।

एनएस वन रैपिड किट के जांच की सुविधा सभी सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध है । डेंगू के कारण शुरूआती पांच दिन में होने वाले बुखार की स्थिति में रैपिड किट से जांच से बीमारी का पता आसानी से चल जाता है । डेंगू के प्रत्येक

मरीज के लिए अलाइजा जांच भी अनिवार्य है, जिसकी सुविधा जिला अस्पताल और रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) गोरखपुर में उपलब्ध है । छठवें दिन से 10वें दिन के बुखार की स्थिति में अलाइजा जांच से डेंगू की पुष्टि हो

जाती है ।

डॉ दूबे ने बताया कि डेंगू के प्रारंभिक लक्षण दिखते ही निकटम स्वास्थ्य केंद्र से जांच करवा कर इलाज करवाने व बेड रेस्ट करने से यह आसानी से ठीक हो जाता है। जांच न होने की स्थिति में जब बुखार छठवें से आठवें दिन में पहुंचता है तो खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन ऐसे मरीज भी समय से अस्पताल आएं तो भर्ती कर ठीक हो जाते हैं । शरीर में चकत्ते आना

या नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना डेंगू के खतरनाक लक्षण हैं और ऐसी स्थिति में मरीज को भर्ती करना अनिवार्य है ।

इस

बीमारी के प्रत्येक मरीज को प्लेटलेट चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती है । जिन मरीजों में प्लेटलेट का स्तर 25000 से नीचे

जाने लगता है, उन्हें ही इसकी आवश्यकता है । जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेटर यूनिट है और प्लेटलेट की सुविधा भी

उपलब्ध है।

उपलब्ध हैं सुविधाएं

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में बीस बेड का डेंगू वार्ड बना है। सीएचसी व पीएचसी पर 104 बेड की सुविधा वाले ईटीसी व मिनी पीकू भी उपलब्ध हैं जहां हाई ग्रेड फीवर के रोगियों का इलाज होता है। इन

स्थानों पर भी डेंगू मरीजों को भर्ती कर सकते हैं। जिला स्तर पर 17 बेड का पिकू भी है । इन सुविधाओं की आवश्यकता अति गंभीर मरीजों के लिए ही है। ज्यादातर मरीज घर से ही ठीक हो जाते हैं ।

ऐसे होगा डेंगू से बचाव

 सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें

 दिन में भी पूरे बांह के कपड़े पहने

 घर में कही भी साफ पानी जमा न होने दें

 पुराने टायर, डिस्पोजल कप, कबाड़ में पानी जमा न होने दें

 पानी के बर्तन व टंकी को ढक कर रखें

 कूलर, फूलदान व पशु पक्षियों के पानी पीने के बर्तन को नियमित साफ करें

*उर्स-ए-आला हज़रत पर होगा जलसा, पोस्टर जारी, बांटा जाएगा लंगर*

गोरखपुर। मुजद्दिदे आज़म आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां का 105वां उर्स-ए-पाक शहर की मस्जिदों, मदरसों व दरगाहों में 11 से 15 सितंबर तक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।

11 सितंबर को दोपहर दो बजे से मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में बच्चों के बीच किरात, नात, मनकबत व तकरीरी मुकाबला होगा।

इमामबाड़ा मियां बाजार पूरब फाटक पर 12 सितंबर को रात नौ बजे से जलसा होगा। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में शाम 5:30 बजे उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जाएगा।

वहीं नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के पास 12 व 15 सितंबर को आला हज़रत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमां का 105वां उर्स-ए-पाक मनाया जाएगा। उर्स-ए-पाक का पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी जलसा संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निज़ामी ने दी है।

उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन ख़्वानी होगी। दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में अदा की जाएगी। इसके बाद अकीदतमंदों में लंगर बांटा जाएगा।

15 सितंबर को रात 8:30 बजे से जलसा होगा। जिसके मुख्य अतिथि पीरे तरीक़त अल्लामा मो. हबीबुर्रहमान रज़वी व बिहार के मुफ्ती शहरयार रज़ा होंगे। अध्यक्षता मौलाना मकबूल अहमद खां व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। नात व मनकबत कोलकाता के शादाब व पैकर पेश करेंगे। जलसे में शहर की तमाम मस्जिदों के इमाम भी शिरकत करेंगे।

*राजकीय रेलवे पुलिस लाइन में बड़े ही धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव*

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर/बलिया के पर्यवेक्षण में राजकीय रेलवे पुलिस लाइन गोरखपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।पुलिस लाइन में मंदिर से लेकर चारों तरफ दुल्हन की तरह सजाई गई थी।

ऐसी सजावट की गई जिसे देखकर मौजूद लोग भक्ति के सैलाब में डूब गये।रात 10 बजे से शुरू होकर कार्यक्रम रात्रि एक बजे तक संपन्न हुआ।भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में भजन संध्या के कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉक्टर अवधेश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राजकीय रेलवे गोरखपुर के प्रतिसार निरीक्षक, प्रतिशत निरीक्षक जीआरपी थाना गोरखपुर एवं समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण सभी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मौजूद रहे।