*इग्नू द्वारा भारतीय वायुसेना में कार्यरत अग्निवीरों के लिए कौशल आधारित स्नातक पाठ्यक्रम शुरू*
फरूर्खाबाद । इंदिरा गान्धी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के डी०एन० कॉलेज, फतेहगढ़ अध्ययन केन्द्र पर "परम्परागत शैक्षणिक पद्धति के विद्यार्थियों की कौशल अभिवृद्धि एवं ज्ञान संवर्धन हेतु इग्नू द्वारा संचालित कार्यक्रम" विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी। डा० अनिल मिश्र, निर्देशक ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ ने पिछले लगभग 36 वर्षों में अभूत पूर्व प्रगति की है।
मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम द्वारा 300 से अधिक पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। इनमें परास्नातक डिग्री, परास्नातक डिप्लोमा, स्नातक, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स सम्मिलित हैं। इग्नू अध्ययन केन्द्र (2729) डी.एन. कालेज, फतेहगढ़, फरुर्खाबाद पर हिन्दी, अंग्रेजी, लोकप्रशासन, ग्रामीण विकास, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र में एम०ए० एम०काम०, एम०एस० डब्ल्यू0, बी०ए०, बी०काम०, बी०एस० डब्ल्यू०. ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबन्धन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, भोजन एवं पोषण प्रमाणपत्र तथा प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण मे प्रमाणपत्र कार्यक्रम उपलब्ध हैं।
इग्नू की प्रवेश नीति "जब चाहो तब प्रवेश पाओ" के अन्तर्गत दो प्रवेश सत्रों - जनवरी एवं जुलाई सत्र के अन्तर्गत छात्र वर्ष में कभी भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं ह्ण सामान्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार की न्यनूतम अंक सीमा, अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
इग्नू की विशेषताओं को बताते हुए अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि छात्र अपनी सुविधा, समय एवं स्थान के अनुसार अध्ययन कर सकता है तथा परीक्षा किसी भी जिले जहाँ इग्नू द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया हो, वहाँ से दी जा सकती है। इस समय इग्नू के सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर शेष कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2023 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2023 है। अगली कक्षा में प्रवेश (रि-रजिस्ट्रेशन) की अन्तिम तिथि भी 10 सितम्बर, 2023 है। उन्होंने बताया कि इग्नू का प्रयास है कि हर गाँव से कम से कम पांच पुरूष अथवा महिलाएं उच्चतर शिक्षा से जुड़े इस कार्य 'में इग्नू की शिक्षण पद्धति में अन्तर्निहित लचीलापन अत्यन्त सहायक सिद्ध होगी। जुलाई, 2023 में इग्नू के बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एस०सी० कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश फॉर्म आॅनलाइन माध्यम से भरना है।
इग्नू में बी. ए. बी. काम, बी.एस.सी., एम.काम में प्रवेश विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम पर किया जा रहा है। इग्नू में योग, जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, फारसी भाषा, जापानी भाषा, जर्मन भाषा, स्पेनिश भाषा एवं संस्कृति, कोरियाई भाषा एवं संस्कृति, फैशन डिजाइन, आदि वासी अध्ययन. पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, डॉ. बी. आर. अम्बडेकर के जीवन एवं विचार में प्रमाण पत्र एवं वस्तु एवं सेवाकर (ॠरळ) में जागरूकता कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं।नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत अब विद्यार्थी दो डिग्री कोर्स एक साथ कर सकते हैं इनमें एक फेस टु फेस मोड में तथा दूसरा इग्नू की दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अथवा दोनो को 'इग्नू के माध्यम से हो सकते हैं। इस प्रकार पूर्ण किये गये दोनों कोर्स वैध हैं। इग्नू ने भारतीय वायुसेना में कार्यरत अग्निवीरों के लिए कौशल आधारित पाठ्यक्रम शुरू किये हैं।
डॉ0 विनोद कुमार तिवारी, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र (2729) डी. एन. कालेज, फतेहगढ़ ने इग्नू की परीक्षा, प्रवेश, काउन्सिलिंग पद्धति तथा अध्ययन केन्द्र पर उपलब्ध कार्यक्रमों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया । इग्नू की दिसम्बर 2023 सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म आनलाईन भरे जा रहे हैं। लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केन्द्र, बनाये गये हैं। डॉ. मनोज गर्ग, प्राचार्य डी. एन. कालेज, फतेहगढ़ ने महाविद्यालय में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र को किसी भी कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए हर प्रकार की सुविधा देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रममें डा० विनीता वर्मा, डा० हरिशिवनाथ गुप्ता, डा०, विनय बाथम, डा० सतेन्द्र कुमार, पंचम कुमार, राम नरेश यादव, डा० अजहर जुनैद आलम, प्रियान्शु सिन्हा, रणबीर सिंह, श्री दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।
Sep 08 2023, 19:15