*पूराबाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह के द्वारा क्षेत्र में काफी सराहनीय किए जा रहे है कार्य*

अयोध्या ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने विकासखंड पूरा बाजार के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया तोहफा।प्रतिनिधि श्री सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आधुनिकता से जोड़ने तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वितरित किया स्मार्टफोन।

एक कार्यक्रम के दौरान करीब दर्जन भर से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वितरित किया गया स्मार्टफोन।कार्यक्रम के बाद प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि किसी भी देश के विकास की सबसे छोटी इकाई होती है ग्राम सभा और किसी भी ग्राम सभा के विकास से शुरू होता है देश के विकास का कार्य।ऐसे में क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को आधुनिकता से लैस किया जाना होता है सबसे प्राथमिक कार्य।ग्रामीण अंचलों के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए नित नए-नए प्रयासों के लिए चर्चित हैं प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ।

ब्लॉक प्रमुख पद का दायित्व संभालने के बाद ग्राम सभाओं को स्मार्ट ग्राम बनाने, ग्रामीण अंचलों के अंतिम कोने को रोशनी से सराबोर करने, ग्रामीण अंचलों को संचार व्यवस्था से लैस करने के लिए वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण अंचल को अपराध मुक्त बनाने के मकसद से ग्राम सभा के हर कोने को तीसरी आंख की गिरफ्त में रखने से जुड़े कार्यों के लिए लगातार चर्चा में है प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह।

*वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर बहादुर सिंह के आवास स्थित मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन*

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के बरसेंडी गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ठाकुर कुंवर बहादुर सिंह के आवास स्थित ठाङ्म श्री राम जानकी मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई ।

इस अवसर पर भारी संख्या में लोगो ने जाकर सामूहिक पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर युवा समाजसेवी ठाकुर शिवम सिंह ने मौजूद सभी भक्तो को प्रसाद ग्रहण करवाया ।

*अयोध्या में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने लिया विकास कार्यों का जायजा*

अयोध्या । उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सरयू अतिथि गृह में अयोध्या में चल रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा की, जिसमें मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जो भी विभागीय कर चल रहे हैं उसको गुणवत्ता के साथ दीपोत्सव के पूर्व पूरा करें। मंदिर उद्घाटन का कार्यक्रम जनवरी 2024 में प्रस्तावित है अयोध्या को भव्य व अलौकिक बनाना है और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है।

इस दौरान मंडलआयुक्त गौरव दयाल ने कहा कि जटायु क्रूज जो चल रहा है इससे बड़ा क्रूज लाया जाएगा यह 75 सीटर का है इसके जो 45 मिनट की दूरी में पहुंचेगी उसमें अयोध्या से संबंधित रामायण कालीन पिक्चर्स दिखाया जाएगा तथा इससे आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राम की नगरी में जो क्रूज चल रहा है और विस्तार होगा और यह बड़े सौभाग्य की बात है। इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि अयोध्या पावन धरती पर जटायु क्रूज हो रहा है इससे बड़ा क्रूज लाया जाएगा यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होगा। अयोध्या सांसद का मैं स्वागत करता हूं अधिकारियों ने भी अच्छा काम किया है इसका मैं स्वागत करता हूं ।

इस अवसर पर बैठक में सांसद लल्लू सिंह, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, उपनिदेशक पर्यटन, उपनिदेशक सूचना डॉक्टर मुरलीधर सिंह, सीओ सिटी, एडीएम सिटी, क्षेत्राधिकारी तथा अन्य विभागीय अभियंतागण तथा लखनऊ से आए हुए प्रतिनिधि गण, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

अगले चरण में मंत्री द्वारा नया घाट पर अयोध्या जटायु क्रूज का लोकार्पण किया गया। यह क्रूज नया घाट से लेकर गुप्तार घाट तक चलेगा तथा लगभग 9 किलोमीटर की दूरी 45 मिनट में पूरा करेगा। लोगों को अयोध्या को देखने का मौका मिलेगा तथा जल परिवहन का आनंद भी उठाएंगे। इससे आप लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी एवं इससे सड़कों पर लोड कम होगा। हमारी सरकार द्वारा सभी नदियों में ऐसी परिवहन व्यवस्था करने की योजना है।

*दो किशोरों की बिजली की चपेट में आने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

अयोध्या। जिले में इनायत नगर थाने के सिद्धनाथन मंदिर के समीप बाइक से घर लौट रहे दो किशोरों की बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची इनायतनगर पुलिस ने दोनों किशोरों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित हिसामुद्दीनपुर पूरे कोदई निवासी कुश कुमार यादव का बेटा मुकेश यादव (18) अपने बुआ के बेटे आदित्य कुमार यादव पुत्र राम कलप निवासी सिड़हिर थाना पूरा कलंदर के साथ बाइक से कहीं गया था। दोनों किशोर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अपने घर वापस लौट रहे थे और वह सिद्धनाथन मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी अचानक बारिश पड़ने लगी। दोनों किशोर बाइक खड़ी करके सड़क के किनारे ही स्थित पेड़ों के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों किशोर मौके पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने जब गुहार लगाई तो मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया तथा घटना की जानकारी इनायत नगर पुलिस को दी। सीएचसी मिल्कीपुर के डॉक्टरों ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया। इनायत नगर थाने के उप निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि दोनों किशोर के शवों को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने काफी संख्या में लोगो को समाजवादी पार्टी में कराया शामिल*

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने मोनू मल्लाह समेत दो दर्जन समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्य दिलाई है । इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न पिछड़े और दलित का हो रहा है ।

श्री पांडे ने कहा कि जिस निषाद समाज के लोगों ने प्रभु श्री रामचंद्र जी की नैय्या को पर लगाई थी ।आज वही निषाद समाज अपने मकान और दुकान से बेदखल किया जा रहा है ।

 श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा विकास के पक्षधर रही है । लेकिन किसी की दुकान और मकान लेने से पहले उनकी समुचित व्यवस्था की जाए ताकि उसकी रोजी-रोटी और रहने पर संकट ना आवे ।

पांडे ने सभी का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि हम सब आपके मान सम्मान का हमेशा ख्याल रखूंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने मोनू मल्लाह के समर्थकों के साथ शामिल होने पर उनका माला पहनकर स्वागत किया और कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव आपके साथ है । 

कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सोहेल ने किया । सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि मुन्ना माल्लाह के नेतृत्व में दो दर्जन की संख्या में महिला पुरुषों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर मुख्य रूप से मिर्जा सनी अहमद बेग अंसार अहमद बबन मोहम्मद सोहेल दान बहादुर सिंह चौधरी बलराम यादव राशिद सलीम शेखू खान इमरान खान मकसूद खान नागेश्वर नाथ कोरी आवेश खान राजेश यादव सादिक अली कपिल गुप्ता सूर्यभान यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

पार्टी में सदस्यता लेने वाले मुख्य रूप से मोनू माल्लाह विमल कुमार आशीष कुमार गुड्डू यादव मोहन कुमार कल्लू निषाद गंगू निषाद संजय निषाद कन्हैया कुमार पिंटू निषाद नीलम निषाद प्रतिभा निषाद सीमा निषाद जानू निषाद मुन्नेलाल निषाद दीपक निषाद बेबी ममता निषाद सोनू निषाद मेनाब खान आदि लोगों ने सदस्यता ली ।

पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि आज लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में मनाई गई । 

पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने स्वर्गीय बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके संघर्षों के बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताए की उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चल के ही पार्टी और समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव दान बहादुर सिंह मोहम्मद सोहेल चौधरी बलराम यादव अंसार अहमद बब्बन सहित पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।

*अनूप सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने किया सपा लोहियावाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का ऐतिहासिक स्वागत*

अयोध्या।सपा लोहियावाहिनी की देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा अयोध्या पहुंची, लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव साइकिल यात्रा लेकर अयोध्या पहुंचे है ।अभिषेक यादव ने रूदौली से अयोध्या के लिए निकली साइकिल यात्रा में सैकड़ो जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम द्वारा भव्य स्वागत करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार से आप सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का कार्य करें । 

उन्होंने कहा कि सरकार देश का नाम बदलने का सोच रही है, सरकार देश के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करने की सोच रही है,सपा देश के नाम के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी, देश का नाम बचाने के लिए सपा के लोग जान की बाजी लगाएंगे । उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ती जा रही है, रोजमर्रा के समान महंगे हो गए हैं, जवान डिग्रियां लेकर सड़कों पर मारा मारा फिर रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, सरकार पद समाप्त कर रही है, लोगों को जबरन रिटायर कर रही है, सरकार के जन विरोधी नीतियों के कारण युवा सड़कों पर मारा मारा फिर रहा है । 

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से प्रयागराज से शुरू हुई देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा आज पहुंची है अयोध्या। लोहियापुल पर भारी संख्या में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी पूर्व सयूस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने अभिषेक यादव का भव्य स्वागत किया । इस दौरान बसहा चौराहा पर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया । यह सिलसिला लोहियापुल से लेकर अयोध्या तक देखने को मिला ।

*अयोध्या पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने की भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना*

अयोध्या । अयोध्या पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद रावण ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना किया है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में ही रोकेंगे भाजपा का विजय रथ । उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी निकल रही है देश बचाओ संविधान बचाओ यात्रा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को लेकर जनता को जागरूक करेंगे । 

 चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वे जनता को टिप्स देंगे और आने वाले चुनाव में अपने वोट का करें सही प्रयोग । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा की होगी शुरुआत, केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है, यहां पर भाजपा ज्यादा सीटों पर विजई है, बीजेपी का विजय रथ उत्तर प्रदेश में ही रोकेंगे, इसकी तैयारी हम लोगों ने कर ली है, धर्म पर हो रहे टिप्पणी को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि धर्म आदमी का व्यक्तिगत मसला है।

किसी को भी किसी धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं लेकिन राजनीति में जब भी धर्म जुड़ जाएगा तो वास्तविक मुद्दे दूर हो जाएंगे, देश में महंगाई है बेरोजगारी है नौजवान परेशान है पेपर लीक हो रहे हैं किसान परेशान है, सभी के प्रति सरकार की जिम्मेदारी है,सरकार अपनी जिम्मेदारियो से भाग रही है, धर्म को वही बीच में लेकर आता है जो मुद्दों से भागना चाहता है, हम सरकार को मुद्दों से भागने नहीं देंगे ।सिद्धार्थनगर जाते समय अयोध्या हाईवे पर पंचशील होटल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की चंद्रशेखर आजाद रावण ने।

*अयोध्या में राम पथ निर्माण कार्य में आई तेजी,सोहावल तहसील छेत्र के कोला गांव स्थित समदा झील के सामने बनेंगे इको रिजार्ट्स*

अयोध्या।अयोध्या में जैसे जैसे राम मंदिर का लोकार्पण जनवरी 2024 मे होने का समय करीब आ रहा है । वैसे वैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में काफी तेजी आ गई है । यही हाल राम पथ निर्माण समेत अयोध्या के चहुओर के वे प्रवेश द्वार के मार्ग जिनसे अयोध्या प्रवेश होना रहेगा उनके भी निर्माण कार्य में काफी तेजी आई है ।

अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य के बाद जनवरी 2024 में राम मंदिर लोकार्पण कार्य के होने वाले आयोजन की भी प्रशासनिक तैयारी अभी से ही अयोध्या जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सभी पदाधिकारियों द्वारा अभी से काफी तेजी दिखाते हुए शुरू कर दी गई है ।

 अयोध्या में इस समय जगह जगह सड़क निर्माण कार्य में भी काफी तेजी आई है नतीजा यह है कि देर रात तक निर्माण कार्य बखूबी किया जा रहा है । इस समय पूरी अयोध्या में सड़क निर्माण कार्य पाइप आदि लगवाने , नाला आदि बनवाने के कार्य में काफी तेजी आई है ।

इ‌सके कारण राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन जनवरी 2024 में राम मंदिर निर्माण होने पर लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और राममंदिर लोकार्पण समारोह को बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए अयोध्या जिला प्रशासन और राम मंदिर निर्माण में लगे सभी अधिकारियो और कर्मचारियों तथा राम मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के द्वारा पूरी ताकत के साथ अभी से ही सभी तैयारी करनी तेज हो गई है । 

इसी कड़ी में अयोध्या जनपद की सोहावल तहसील छेत्र के कोला गांव स्थित समदा झील में जल्द ही रामनगरी में आने वाले श्रद्धालु झील के सामने इको रिजॉर्ट्स में रहने खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। जिला मुख्यालय से लगभग बीस किलोमीटर दूर सोहावल तहसील के 67 हेक्टेयर में फैले समदा झील के सामने एक बड़ी बाग में यह रिजॉर्ट्स विकसित किया जाएगा।अयोध्या विकास प्राधिकरण इस इको रिजॉर्ट्स को विकसित करेगी।

प्रयागराज की एक कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण ने इसका वर्क आर्डरकंपनी को दे दिया है। 45 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रहे इस रिजॉर्ट में 100 कॉटेज बनाए जाएंगे। इस रिर्जाट में खाने पीने रहने के साथ ही सेहत के लिए प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र भी विकसित करने की योजना है।

 इस रिजॉर्ट की सबसे खास बात ये है कि इसमें सबकुछ इको फ्रेंडली होगा। पुराने समय के गांव की तरह मिट्टी, फूस, व फसलों के अपशिष्ठ के साथ इसे बनाया जाएगा। मूल ढांचा लकड़ियों से बनाया जाएगा। आम पर्यटकों को ग्रामीण इलाकों के बाग में बनाए जाने वाला माहौल देने की तैयारी है। ए

डीए के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि केवल रेस्टोरेंट की रसोई में ही कुछ स्थान पर कंक्रीट या अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। काटेज के सामने बने ऊंचे ऊंचे वाच टावर पर पर्यटक बड़ी दूरबीनों के सहारे समदा झील में आने वाले विदेशी पंक्षियों का नजारा भी ले सकेंगे।

 बताया जाता है कि विशेष मौसम में तो यहां कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी नजर आते हैं। इस समूचे इलाके में पक्षियों के रिहायश में कोई दिक्कत न हो इसके लिए काटेज के आसपास बेहद कम रौशनी रखने का भी इंतजाम किया गया है।

एडीए उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि समदा पक्षी विहार के सामने बाग में इसे विकसित किया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी कि इसमें प्रकृति से कोई छेड़छाड़ न हो। इको फ्रेंडली सामग्री से ही इसका निर्माण होगा। ताकि प्रवासी पक्षियों के आगमन में कोई व्यवधान न हो और टूरिस्ट उन दुर्लभ प्रजाति के मेहमानों को निहार सकें।

*पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की पुण्य तिथि पर हजारों लोगों ने नम आंखों से किया उन्हे नमन*

अवकाश प्राप्त डीआईजी अरविंद सेन यादव और पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने किया अपने पिता को सादर नमन

मिल्कीपुर/ अयोध्या।पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की पुण्य तिथि पर हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हे नमन किया । इस अवसर पर पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की आठवीं पुण्यतिथि किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि अयोध्या जनपद ही नहीं पूर्वांचल की राजनीति में कद्दावर नेता के रूप में पूर्व सांसद मित्रसेन यादव को जाना जाता है । उन्होंने हमेशा पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों और शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ी है । पूर्व मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी तीन बार सांसद और सात बार विधायक रहकर जो जनता की सेवा की है जनता आज भी उनको याद कर रही है ।

पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव ने कहा कि बाबूजी हमेशा पूर्वांचल में दलित पिछड़ों गरीबों को सर उठा के जीने कि सामंती विचारधारा के लोगों का विरोध करने की अपनों के सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा देते रहे हैं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा बाबूजी की कमी ना पूरी हुई है ना पूरी होगी ।पूर्वांचल के लोग हमेशा बाबूजी को याद करते रहेंगे ।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी अपने जीवन में हमेशा संघर्षों के लिए जाने जाते रहे हैं । उनका संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक चलता रहा है । जिला पंचायत सदस्य इंदुसेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी पहले सेना में नौकरी करते थे और गांव वापस आने पर देखा कि सामंतवादियों के द्वारा महिलाओं पिछड़ा और दलितो पर जुल्म जातती की जा रही थी । तथा इन सामंतियों के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत कोई नहीं करता था ।

इस पीड़ा को देखकर स्वर्गीय बाबूजी सेना की नौकरी छोड़ समाज की सेवा में लग गए । इस अवसर पर पीतांबर सेन संतोष यादव ने कहा कि बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे । 

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बाबूजी की आठवीं पुण्यतिथि पर आज किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में समाधि स्थल पर हवन पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई व गोष्टी का भी आयोजन किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण करके सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख राम अचल यादव अनिल यादव बबलू चौधरी बलराम यादव लड्डू लाल यादव रुखसार अहमद जगन्नाथ यादव रामकुमार अवस्थी चौधरी सिंह जेपी यादव समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

*पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने रूदौली विधान सभा में किया समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत*

अयोध्या। देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा आज दूसरे दिन मिल्कीपुर विधानसभा होते हुए रुदौली विधानसभा पहुंची । जहां पर जगह-जगह सैकड़ो समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।

साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजवादी लोहिया वहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने इस दौरान कहां की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जो उत्साह देखने को मिल रहा है इससे लग रहा है की 2024 की लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी । सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी की सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचा जा रहा है ।

आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार में अहम भूमिका निभायेगी । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा है की साइकिल यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार में हो रहे जन विरोधी नीतियों से आम जनता त्रस्त है । महंगाई भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है । जनता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आशा भरी निगाहों से देख रही है ।

लोकसभा चुनाव में जनता ने मन बनाया है परिवर्तन लाने का पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में आम जनता ने मन बनाया है कि इस बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव जीता कर लोकसभा पहुंचना है । सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के साथ अयोध्या जनपद के विधायक पूर्व विधायक नेता कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ साइकिल यात्रा में शामिल हो रहे हैं ।

इसमें आम जनता का भी पूरा सहयोग मिल रहा है श्री यादव के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव जिला महासचिव बख्तियार खान विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल वेद प्रकाश यादव माखनलाल यादव अमित प्रसाद जिला अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव रघुनाथ यादव रमाकांत यादव विशाल यादव राकेश चौरसिया शिवकुमार यादव फौजी तमाम साथियों के साथ मिल्कीपुर के कुमारगंज से लेकर विधानसभा रुदौली के बॉर्डर पर रैली को स्वागत किया ।

साथ में राघवेंद्र यादव, जय सिंह यादव , प्रिंस सिंह बागी, आशुतोष तिवारी, पंकज कुशवाहा, दीपेश कुशवाहा, दिनेश लोहिया, छोटेलाल यादव, आभास यादव कान्हा,रोहित यादव भल्लू जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, आदर्श कपिल आदि समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे ।