dhanbad

Sep 06 2023, 14:35

धनबाद : साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद,धनबाद डीसी के फ़ोटो लगाकर बनाया फेक आईडी ,सूचना मिलते हीं साइबर पुलिस कर रही है छानबीन

धनबाद(डेस्क):- धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन के नाम व तस्वीर वाली फेक व्हाट्सऐप आईडी बनाने की शिकायत साइबर थाना में की गयी है. इसमें फेक आइडी वाला व्हाट्सऐप नंबर का पता लगाने को कहा गया है. 

पुलिस नंबर की जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि मोबाइल नंबर-8057590935 पर डीसी का फोटो लगाकर फेक व्हाट्सऐप आईडी बनायी गयी और कुछ लोगों को कई तरह के कारण बता कर राशि की मांग की गयी, लेकिन इस बीच किसी व्यक्ति द्वारा डीसी को इसकी जानकारी दे दी गयी।

साइबर थाना में मामले की शिकायत की गयी है. डीसी ने सभी से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सऐप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आयें और किसी भी प्रकार का कोई भी वार्तालाप न करें. इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।

dhanbad

Sep 04 2023, 21:14

धनबाद: कैलाश खेर और कुमार विश्वास के गीतों से झूमेगा धनबाद

धनबाद : हिंदी साहित्य विकास परिषद द्वारा अपने 44 वें स्थापना दिवस सह हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 23 सितंबर एवं 24 सितंबर को भव्य रूप से साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।संस्था के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि कोयलांचल की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम का प्रवेश पत्र दिनांक 5 सितंबर 2023 से 11 सितंबर 2023 संध्या 7:00 बजे तक क्रमशः ₹1000 एवं ₹500 की सहयोग राशि के साथ निर्गत किया जाएगा।

प्रवेश पत्र मधुलिका ग्रुप के सभी आउटलेट क्रमशः हीरापुर,बैंक मोड़ , स्टील गेट,मेमको मोड़ पर उपलब्ध होगा।इसके साथ ही राजकमल टेक्सटाइल पुराना बाजार,चेतन आर्नामेंट्स बैंक मोड़, नारायणी सिक्योरिटी धनसर, भवानिया एसोसिएट कोर्ट कैंपस कोर्ट मोड, लुबी सर्कुलर रोड धनबाद में उपलब्ध होगा।यह आयोजन शहर के गोल्फ ग्राउंड में मनाया जाएगा।

हिंदी साहित्य विकास परिषद द्वारा एक बहु लाभकारी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें किसी भी व्यक्ति को कोई चिकित्सकीय परामर्श नहीं दिया जाएगा।बल्कि उनका बौद्धिक एवं मानसिक मनोरंजन होगा।कुमार विश्वास के प्रेम गीत एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं से भरी हास्य रचनाएं हम लोगों को गुदगुदा एंगी और हसाएंगे।

कुमार विश्वास का कार्यक्रम दिनांक 23 सितंबर 2030 शनिवार को होगा।

पहली बार म्यूजिक के साथ कवि सम्मेलन होगा।कुमार विश्वास के साथ 26 लोगों की टीम रहेगी।यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से शुरू होगा और लगभग 3 घंटे का होगा।संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार को देश के सुप्रसिद्ध लोकगीतकार पद्मश्री कैलाश खेर के बंद कैलाश के द्वारा एक भव्य प्रस्तुति होगी

 कैलाश का कार्यक्रम में कैलाश खैर के साथ 20 लोगों की टीम रहेगी।और लगभग 2 घंटे का कार्यक्रम होगा।

साथ ही साथ झारखंड के प्रतिनिधि कवियों का काव्य ग्रंथ एवं साहित्य ग्रंथ का लोकार्पण क्रमशः पहले दिन डॉक्टर कुमार विश्वास के हाथों दूसरे दिन पद्मश्री कैलाश खेर के हाथों संपन्न होगा।

समिति के नीलेश अग्रवाल ने कहा साहित्य ग्रंथ नवोदित रचनाकारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया साथ ही साथ नवोदित रचनाकारों से अपील की जाती है।इसी तरह अपनी रचनाएं परिषद तक पहुंचाते रहे परिषद उन्हें सम्मानजनक उचित स्थान देगी।

 विकास भुवानिया ने कहा की कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से कार्यक्रम में प्रवेश कर सकेंगे। 

प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद , सचिव राकेश शर्मा, समिति के सीताराम सिंह, वीरेंद्र भगत, विकास भुवानिया, प्रदीप अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल , नीलेश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे

dhanbad

Sep 04 2023, 21:12

भाजपा ने की चार जिलों के कार्यकर्ता के साथ बैठक,संकल्प यात्रा को लेकर हुई चर्चा

 धनबाद : भारतीय जनता पार्टी धनबाद के द्वारा संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर चार जिलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ कि संयुक्त बैठक।

 यह कोयला भवन स्थित कम्यूनिटी सेंटर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह सम्मिलित हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह, सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान रंजन सिन्हा, कार्यक्रम के संयोजक श्री गणेश मिश्रा ,धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा ,बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो ,बोकारो विधायक श्री बिरंची नारायण ,सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी, पूर्व सांसद श्री रवीन्द्र पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

dhanbad

Sep 01 2023, 20:43

आंगनबाड़ी एवं स्कूल के शौचालय तक पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाये : बीडीओ

सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एई, जेई, प्रखण्ड समन्वयक 15वीं वित्त आयोग आवास के साथ चल रही योजनाओ की समीक्षा की। साथ ही सभी आंगनबाड़ी एवं स्कूल के शौचालय तक पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा योजना वार्षिक कार्यकारिणी पंजी में दर्ज नहीं है तो सप्लीमेंट्री योजना पंजी में दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। 

साथ ही 15 वित्त आयोग के जेई का मानदेय भुगतान एवं पेंशनधारी लाभुको का सत्यापन तथा मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

बाबा साहब अंबेडकर आवास एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना तथा प्रधानमंत्री आवास का पूर्ण डिमांड देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अमृत वाटिका का कार्य जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिए ।

dhanbad

Sep 01 2023, 20:22

नेहरू स्टेडियम में आधुनिक ड्रेसिंग रूम बनवाना पहली प्राथमिकता : पूर्णिमा सिंह

डीसीए का 15 दिनों का प्रशिक्षण शिविर शुरू

धनबाद : जियलगोड़ा स्टेडियम का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जित ड्रेसिंग रूम का निर्माण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उक्त बातें विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने डीसीए कैंप 2023 के उद्घाटन समारोह में कहा । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य के प्रति साफ दृष्टिकोण और लगन होनी चाहिए। 

साथ यह भी कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता ही नहीं अपनाना चाहिए।मेहनत और ईमानदारी हो तो आप लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड का नाम विश्व मानचित्र में अंकित किया है इस तरह आप भी अपने राज्य व देश का नाम रोशन करें। कैंप के आयोजन के लिए उन्होंने धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।

उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि खिलाड़ी इस शिविर का फायदा उठाएंगे औरजो तकनीकी त्रुटियां हैं उसे अपने कोच के माध्यम से दूर करेंगे।मुझे आशा है कि आने वाले समय में यहाँ के खिलाड़ी भी धनबाद का नाम खेल के माध्यम से रोशन करेंगे।डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि संघ खिलाड़ियों के लिए हर समय हर तरह तैयार है।उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह का कैंप का आयोजन किया जाएगा ताकि खिलाड़ी अपनी तकनीकी खामियां दूर कर सकें।

 इससे पहले डीसीए के पूर्व महासचिव और जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य विनय सिंह ने कैंप के महत्व पर प्रकाश डाला 0Qऔर अतिथियों के स्वागत किया। कैंप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने आए पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी संजय रंजन सिंहा ने भी खिलाड़ियों से कहा कि वह इस कैंप का फायदा उठाएं और जिन्हें भी कोई कठिनाई और परेशानी हो वह खुद उनसे मिले और अपने परेशानी बताएं। सत्य प्रकाश कृष्ण ने भी संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीसीए के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने इस तरह का कैंप लगाया है। जिओ सिनेमा में भोजपुरी कमेंट्री कर रहे हैं सत्य प्रकाश ने भोजपुरी भाषा में भाषण देकर लोगों का मन मोह लिया। 

इसके बाद संघ के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि पूर्णिमा नीरज सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, जबकि विभिन्न सदस्यों ने कैंप में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों का सम्मान किया। इस कैंप में अंडर 14 अंदर 16 अंडर 19 और सीनियर टीम के खिलाड़ियों के अलावा महिला खिलाड़ी भी भाग ले रही है जिन्हें 15 दोनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास संयुक्त सचिव बीएच खान,देवन तिवारी,ललित जगनानी,सुनील कुमार, रत्नेश सिंह, अरविंद महथा,असित सहाय,रितम डे,किशानु चक्रवर्ती, ठाकुर आनीतेश सिंह,महफूज आलम,उमेश श्रीवास्तव,मनोज कुमार सिंह ,महेश गोराई सहित कई लोग मौजूद थे।

dhanbad

Sep 01 2023, 18:14

एआईआरएफ और ईसीआरकेयू के केंद्रीय पदाधिकारी हुए सेवानिवृत,यूनियन एवं सहकर्मी की ओर से दी गयी विदाई


धनबाद : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा 31 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। वे बरकाकाना में वरीय पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

 ईसीआरकेयू के शाखा स्तर पर वर्ष 1996 में जुड़े और विभिन्न पदों पर अपनी कुशलता साबित किया। वर्ष 2008 में वे शाखा सचिव चुने गए। इस पद पर कार्य करते हुए उन्होंने धनबाद मंडल के सी आई सी‌ संभाग के रेलकर्मियों की कई समस्याओं का निराकरण कराया।  

वर्ष 2008 में कोल कमर्शियल क्लर्क को छठे वेतनमान की अनुसंशा के आधार पर उनका उचित ग्रेड पे मंडल प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने पर उन्होंने धीरज के साथ विभिन्न प्रशासनिक स्तर पर अपनी तर्कसंगत प्रतिनिधित्व किया। अंततः वर्ष 2018 में कोल कमर्शियल क्लर्क को उच्चतर ग्रेड पे  की स्वीकृति  दिलाने में सफल हुए। 

विभिन्न अवसरों पर रेलकर्मियों की जटिल समस्याओं का समाधान कराने के लिए उन्होंने आगे बढ़ कर बात रखी। प्रशासन के साथ नियमित बैठकों में वे तर्कसंगत रूप से अपनी बात रखते रहे हैं जिससे प्रशासन को उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक समाधान करना पड़ा है। 

अपनी सक्रियता और समर्पण के कारण वे 2017 में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री पर निर्वाचित हुए तथा उसी वर्ष एआईआरएफ के गोरखपुर अधिवेशन में जोनल सेक्रेटरी भी चुने गए। 2020 में वे ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गए । इस पद पर कार्य करते हुए उन्होंने यूनियन की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ किया और लेखा जोखा को पारदर्शी रूप दिया। 

अपनी कार्यशैली से उन्होंने संगठन के विभिन्न स्तरों पर युवा एवं महिला रेलकर्मियों को यूनियन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे ईसीआरकेयू ने वर्ष 2007 तथा 2013 के मान्यता प्राप्त करने के लिए हुए चुनावों में पूरे पूर्व मध्य रेलवे में एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में लगातार विजय प्राप्त किया। रेलकर्मियों के अस्वस्थता की खबर मिलते ही वे उसकी मदद के लिए उपस्थित हो जाते हैं। अपने अथक कार्यशैली और मृदु स्वभाव से वे मंडल ही नहीं पूरे जोन के रेलकर्मियों के बीच अत्यंत ही लोकप्रिय हैं। 

उनकी सेवानिवृत्ति पर पूरे धनबाद मंडल के रेलकर्मियों और ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के 14 शाखा के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं, जिसमें प्रमुख एन के खवास,बीके दुबे,सोमेन दत्ता,परमेश्वर कुमार,नेताजी सुभाष,इंद्र मोहन सिंह,बीके साव,बीबी सिंह,बीके झा, रूपेश कुमार,चंदन कुमार शुक्ला,सुनील कुमार सिंह,एमपी महतो,आरएन चौधरी,अजीत मंडल, बीकेडी द्विवेदी और सी पी पांडेय प्रमुख शामिल है, इस अवसर पर अपने विचार रखने के अनुरोध पर उन्होंने सदा की तरह मुस्कुरा कर कहा कि मैं 

रिटायर्ड हुआ हूँ, टायर्ड नहीं ।

dhanbad

Sep 01 2023, 13:50

धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची पुलिस,घर के आस पास पुलिस बल तैनात

धनबाद: वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची पुलिस चुकी है. इस वजह से बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. घर के आस-पास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

 ज्ञात हो कि गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार व्यवसायियों, चिकित्सकों से रंगदारी की मांग कर रहा था. वहीं उसके गुर्गे भी लगातार फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल प्रिंस खान पिछले दो वर्ष से फरार चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि उसने फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत छोड़ दिया है और यूएई में छिपकर रह रहा है.

dhanbad

Aug 31 2023, 15:09

राखी बंधवाने के लिए भाई के न पहुंचने से नाराज बहन ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धनबाद : रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के लिए भाई के न पहुंचने से नाराज होकर एक महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

घटना धनबाद जिले के टुंडी की है। यहां विवाहिता महिला ने धनबाद में रहने वाले अपने भाई राकेश महतो को रक्षा बंधन के मौके पर आने को कहा था। राकेश महतो ने अपनी जरूरी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जतायी। यह बात बहन को नागवार गुजरी और उसने घर में रखा कीटनाशक खा लिया।

घर के लोगों ने उसे धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया है।

चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति में सुधार है।

इधर महिला के भाई राकेश महतो ने कहा कि उसे पता नहीं था कि बहन इस तरह का अप्रत्याशित कदम उठा लेगी। वह आगे से किसी भी हाल में रक्षाबंधन पर बहन के पास पहुंचेगा।

dhanbad

Aug 31 2023, 10:30

धनबाद : NH के किनारे आने वाले कई स्कूल भवनों पर आफत, खाली करने का दिया गया नोटिस

धनबाद : जिले के कई सरकारी स्कूल भवनों पर आफत है। एनएच टू चौड़ीकरण की जद में धनबाद के कई सरकारी स्कूलों के भवन पहले से हैं। कई स्कूल का भवन टूट चुका है, तो कई भवनों को जल्द तोड़ा जाएगा।

वहीं रेलवे ने अब निरसा के शिवलीबाड़ी में मध्य विद्यालय को खाली करने का नोटिस दिया। आसनसोल रेल मंडल ने नोटिस जारी कर खाली करने को कहा।

 स्कूल में 90 छात्र-छात्राएं नामांकित व चार शिक्षक कार्यरत हैं। बीईईओ निरसा 3 ने डीएसई को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी।

1967 में बना था शिवलीबाड़ी स्कूल: जानकारों का कहना है कि 22 अगस्त को जारी नोटिस में 15 सितंबर तक शिवलीबाड़ी स्कूल परिसर को खाली करने को कहा गया। एक वर्ष पूर्व भी डीआरएम की ओर से स्कूल भवन को चिह्नित कर पत्र भेजा गया था। बताया गया कि उक्त जमीन का उपयोग रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के लिए हो सकता है। स्कूल भवन का निर्माण 1967 में कुमारधुबी फायरलेक्स एंड सिलेका (केएफएस) ने कराया था। 

वहीं मध्य विद्यालय शिवलीबाड़ी की जमीन अधिग्रहण करने की स्थिति में स्कूल का समायोजन मध्य विद्यालय बांग्ला पोटरी निरसा 3 में किया जा सकता है।

केसी बालिका की छात्राओं की पढ़ाई झरिया एकेडमी में: केसी बालिका उच्च विद्यालय का भवन जर्जर है। बीईईओ झरिया की जांच रिपोर्ट पर केसी बालिका उवि झरिया के नए भवन का निर्माण होने तक नौवीं व दसवीं का अध्यापन झरिया एकेडमी झरिया में किया जाएगा। इस बाबत डीईओ भूतनाथ रजवार ने आदेश जारी कर दिया है। केसी बालिका उवि झरिया के सभी शिक्षकों व कर्मियों को झरिया एकेडमी झरिया में अध्यापन कार्य करने को कहा गया।

11 स्कूल भवनों के लिए 1.74 करोड़ मुआवजा : 

एनएच चौड़ीकरण व धनबाद-बोकारो सड़क के फोरलेन की जद में 11 स्कूल भवन आ गए हैं। स्कूलों का भवन तोड़ने व अधिग्रहण के लिए 1.74 करोड़ का मुआवजा दिया गया है। इन स्कूलों में मवि कोटालअड्डा, उर्दू प्रावि बेलाटांड़, उदू मवि लेदाटांड़, बोकाथान, मवि दयाबांसपहाड़, उउवि कांडेयडीह, प्रावि तिलाटांड़, मवि कांड्रा, प्रावि भुरूंगिया, उमवि सिनीडीह शामिल हैं।

डीएसई ने किया हेडमास्टर को शोकॉज : मवि 

शिवलीबाड़ी को हटाने के संबंध में बीईईओ की रिपोर्ट के बाद डीईओ ने स्कूल हेडमास्टर को शोकॉज किया। आसनसोल रेल मंडल ने नौ जुलाई-2022 को स्कूल को रेलवे ने नोटिस भेजा था। इसकी जानकारी हेडमास्टर की ओर विभाग को नहीं दी गई। यह लापरवाही है। इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हैं। डीईओ कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगा। समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

dhanbad

Aug 27 2023, 17:58

धनबाद से चलने वाली इन ट्रेनों के टाइम में किया जाएगा बदलाव, रूट पर 2 वंदे भारत शुरू करने की योजना

धनबाद : इस साल एक अक्तूबर से शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत धनबाद की कई ट्रेनों का टाइम टेबल बदला जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल नए टाइम टेबल में धनबाद होकर चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस को भी जगह दी जाएगी।

इसमें हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा वाराणसी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को शामिल किया जा सकता है।

दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी। सितंबर मध्य तक ट्रेनों की नई समय-सारिणी को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए मंडल, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर काम चल रहा है। पहले एक जुलाई से भारतीय रेलवे में नया टाइम टेबल जारी होता था। पिछले कुछ वर्षों से एक अक्तूबर से ट्रेनों का समय बदला जा रहा है।

रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा से पूर्व हावड़ा और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की कवायद चल रही है। रेलवे हावड़ा-वाराणसी के बीच धनबाद होकर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने पर भी माथापच्ची में जुटा है।

लोकसभा चुनाव-2024 से पूर्व इस ट्रेन की भी घोषणा संभव है। लिहाजा रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ वाराणसी-हावड़ा वंदे भारत का रूट और समय का निर्धारण नए टाइम टेबल में हो सकता है। इसके अलावा अन्य आधा दर्जन ट्रेनों के समय में पांच से 10 मिनट का फेरबदल किया जाएगा।

10 महीने से लेट चल रही है शक्तिपुंज एक्सप्रेस

नए टाइम टेबल में जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय बदलने की प्रबल संभावना है। पश्चिम मध्य रेलवे ने पिछले साल ही जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में व्यापक परिवर्तन किया था। पहले यह ट्रेन जबलपुर से रात 11.40 बजे खुलकर अगले दिन रात साढ़े 10 बजे धनबाद और सुबह चार बजे हावड़ा पहुंचती थी। शक्तिपुंज का जबलपुर से रवानगी का समय बदल कर रात 10.20 बजे कर दिया गया। जबकि धनबाद में समय शाम 5.50 बजे और हावड़ा पहुंचने का समय रात 10.40 बजे तय हुआ। शक्तिपुंज का समय बदले 10 महीने हो चुके हैं लेकिन एक दिन भी ट्रेन समय से धनबाद नहीं आ पाई।

आरा तक चलेगी हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्स

धनबाद होकर चलने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस का विस्तार बहुत जल्द आरा स्टेशन तक किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यालय ने दानापुर रेल मंडल से पाटलिपुत्रा सहित चार ट्रेनों के आरा तक विस्तार के संबंध में फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी और तत्काल इस पर जवाब मांगा। आरा में नई वाशिंग पिट बनी है। माना जा रहा है कि अगले चरण में गंगा दामोदर का विस्तार आरा तक किया जाएगा।

ईसीआर के सीपीटीएम ने शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम को पत्र जारी कर तत्काल फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में पाटलिपुत्रा के अलावा दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के ही नाम शामिल हैं। दरअसल सीपीटीएम से रेलवे बोर्ड ने इन्हीं चार ट्रेनों के आरा तक विस्तार से संबंधित जानकारी मांगी है।