*राजगढ़ संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग शिक्षा मित्र की मौत*
राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के तेलियापुर गांव निवासी दिव्यांग युवक की रविवार को इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
मृतक शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत था। शिक्षामित्र की मौत से स्वजनो में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के तेलियापुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह 35 वर्ष प्राथमिक विद्यालय पिपरवार चौखड़ा में कार्यरत था।
मृतक प्रमोद के भाई राकेश ने बताया कि शनिवार को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी।आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया था।
परंतु परिजन उसे जिला अस्पताल सोनभद्र ले जाकर भर्ती कराये। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक प्रमोद तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा दिव्यांग था। मृतक को एक चार वर्षीय पुत्र है। मृतक के घर पर कोई नहीं है सभी लोग सोनभद्र जिला अस्पताल में है।
मृतक की पत्नी व अन्य परिजन रोते-रोते बेसुध हो जा रहे है। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने अभिज्ञता जताया है।
Sep 05 2023, 14:46