वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज हो सकता है ऐलान, कुछ खिलाड़ियों को मिल सकता है सरप्राइज
#india_squad_for_icc_odi_world_cup_2023_announced_today
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान होगा।दोपहर 1:30 बजे टीम का एलान हो सकता है। बीसीसीआई के पदाधिकारी टीम का एलान करेंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस दौरान नजर आ सकते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक हुई थी। इसी बैठक में टीम तय हो गई थी। अब टीम में चुने गए खिलाड़ियों के नाम का आधिकारिक एलान होगा।
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उसी रोज इस बात को क्लियर कर दिया था कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का ऐलान 5 सितंबर को करेंगे। उन्होंने 21 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम चुनने के बाद किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान और 4 सितंबर को नेपाल से खेलने के बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा करेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी, जिसकी कमान निश्चित तौर पर रोहित शर्मा के हाथ होगी। उन 15 खिलाड़ियों में कप्तान के अलावा बाकी 14 खिलाड़ी कौन-कौन होंगे, उसकी भी तस्वीर लगभग साफ है। यानी, वर्ल्ड चैंपियन बनाने की मुहिम में उतरने वाले वो स्पेशल 15 कौन होंगे, इस पर से तो पर्दा आज पूरी तरह से उठ ही जाएगा।
एशिया कप टीम के ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले केएल राहुल का विश्व कप के लिए चुना जाना तय है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। एशिया कप के लिए चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को निराशा हाथ लग सकती है। तीनों को विश्व कप टीम में नहीं रखे जाने की संभावना है।
टीम चयन पर क्या बोले रोहित शर्मा?
एशिया कप में सोमवार रात नेपाल के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा से विश्व कप की टीम को लेकर सवाल पूछे गए। कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम को लेकर पूछा तो भारतीय कप्तान ने कहा, 'जब हम एशिया कप के लिए खेलने आए थे तब हमें पता था कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में कौन-कौन होगा। हमें यह पता था कि एशिया कप के दो मैचों से सब कुछ साफ नहीं हो जाएगा क्योंकि टीम चयन से पहले हमें दो मैच ही खेलने थे।
ऐसी होगी टीम
भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम 4 ऑलराउंडर, 3 तेज गेंदबाज, 1 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 2 विकेटकीपर बल्लेबाज और 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों से सजी हो सकती है। भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान होने के बाद इसमें 28 सितंबर तक सीधे बदलाव करने का मौका होगा, लेकिन इसके बाद टीम में किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की मंजूरी लेना जरूरी होगा।








Sep 05 2023, 13:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.6k