*वकील के हत्यारों गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ता धरने पर*
मड़िहान (मीरजापुर)। स्थानीय तहसील में अधिवक्ता संघ के द्वारा शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करते हुए हड़ताल किया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी को सौंपा गया ।
गाजियाबाद जनपद में अधिवक्ता मनोज चौधरी की हत्या और हापुड़ में अधिवक्ताओं की बर्बरता पूर्वक लाठी से पिटाई और अधिवक्ताओं के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध को लेकर अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
घटना में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को हटाते हुए पुलिस कर्मचारियों- अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाए ।
मृतक अधिवक्ता के परिवार को समुचित आर्थिक मदद दिया जाए तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाने संबंधित विभिन्न मांग को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पीएल सिंह ,अखिलेश दुबे संजय कुमार श्रवण कुमार सिंह , शैलेश कुमार मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद अजय कुमार भारती ,रमेश कुमार पाल, देवराज सोनकर ,दीनानाथ आदि उपस्थित रहे।
Sep 04 2023, 18:15